ट्रैक्टर और उसके टायर पार्ट्स, सिंचाई और खेती किसानी से जुड़े सामानों पर जीएसटी की दरों को 12 और 18 फीसदी के स्लैब से 5 प्रतिशत के स्लैब में ट्रांसफर कर दिया है. यानी ये सामान आने वाले दिनों में सस्ते मिल सकते हैं. दिवाली से पहले सरकार ने देशभर के करोड़ों किसानों को जीएसटी रिफॉर्म के जरिए बड़ी राहत दी है. क्योंकि, खेती और किसानी से जुड़े इन तमाम उपकरणों पर टैक्स की दर 5 फीसदी होने से किसानों को बड़ी राहत मिलेगी. देखें पूरा वीडियो.