खाद छिड़काव के लिए बेस्ट है ये मशीनें.. बर्बादी कम होगी समय बचेगा, ऐसे करें इस्तेमाल

आधुनिक तकनीक से लैस मशीनें आने के बाद से खेती का काम काफी आसान हो गया है. फसल में खाद डालने की प्रक्रिया को तेज और कुशल बनाने के लिए भी मशीनें आ गई हैं, जिनसे न केवल समय की बचत होती है बल्कि खेत में खाद का वितरण भी एक समान तरीके से हो जाता है.

नोएडा | Updated On: 22 Aug, 2025 | 06:04 PM

खेती में खाद का उपयोग फसल की पैदावार और मिट्टी की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए बेहद जरूरी है. परंपरागत तरीकों से खाद खेत में डालना काफी मेहनत और समय लेने वाला काम होता था. लेकिन आधुनिक तकनीक के आने से अब यह काम मशीनों से आसान हो गया है. मैन्योर स्प्रेडर नाम की यह मशीन किसानों के लिए खाद डालने की प्रक्रिया को तेज और कुशल बना रही है. इससे न केवल समय की बचत होती है बल्कि खेत में खाद का वितरण भी एक समान तरीके से हो जाता है. ऐसे में जो भी किसान अभी तक इसका प्रयोग नहीं कर रहे हैं उनके लिए जरुरी है कि वे इस मशीन को जल्द से जल्द अपने इस्तेमाल में लाएं.

क्या होता है मैन्योर स्प्रेडर

मैन्योर स्प्रेडर एक कृषि मशीन है जिसका इस्तेमाल खेतों में खाद, गोबर या कम्पोस्ट को समान रूप से फैलाने के लिए किया जाता है. पहले यह काम किसान हाथ से करते थे, जिससे खेत में खाद बराबर नहीं फैल पाती थी और श्रम भी ज्यादा लगता था. लेकिन मैन्योर स्प्रेडर से यह प्रक्रिया सरल और व्यवस्थित हो जाती है. इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह खाद को बारीक टुकड़ों में फैलाता है और पूरी खेत की सतह पर बराबर तरीके से वितरित करता है. इससे मिट्टी की उर्वरता बनी रहती है और फसल को संतुलित पोषण मिलता है. यह मशीन खासकर उन किसानों के लिए उपयोगी है जो बड़े पैमाने पर खेती करते हैं और कम समय में अधिक क्षेत्र में खाद डालना चाहते हैं.

मैन्योर स्प्रेडर के प्रकार

भारत में मैन्योर स्प्रेडर के कई प्रकार उपलब्ध हैं. इनमें ट्रैक्टर-माउंटेड स्प्रेडर, सेल्फ-प्रोपेल्ड स्प्रेडर और मिनी स्प्रेडर शामिल हैं. ट्रैक्टर-माउंटेड स्प्रेडर सबसे ज्यादा प्रचलित है क्योंकि यह ट्रैक्टर से जुड़कर आसानी से काम करता है और मध्यम से बड़े किसानों के लिए उपयुक्त है. वहीं, सेल्फ-प्रोपेल्ड स्प्रेडर खुद ही खेत में चलता है और बड़े पैमाने की खेती करने वालों के लिए सबसे बेहतर विकल्प है. मिनी स्प्रेडर छोटे किसानों के लिए बनाया गया है जो सीमित क्षेत्र में कम लागत पर खाद डालना चाहते हैं.

मैन्योर स्प्रेडर की कीमत

कीमत की बात करें तो भारत में मैन्योर स्प्रेडर की कीमत इसके प्रकार और क्षमता के अनुसार अलग-अलग होती है. मिनी मैन्योर स्प्रेडर की कीमत लगभग 40 हजार रुपये से शुरू होकर 1 लाख रुपये तक जाती है. ट्रैक्टर-माउंटेड स्प्रेडर की कीमत 1.5 लाख रुपये से लेकर 4 लाख रुपये तक हो सकती है. वहीं, सेल्फ-प्रोपेल्ड मैन्योर स्प्रेडर की कीमत 8 लाख रुपये से लेकर 15 लाख रुपये तक पहुंच सकती है. किसान अपने जरुरत और ब्रांड के मुताबिक स्प्रेडर का चयन कर सकते हैं.

Published: 22 Aug, 2025 | 06:03 PM