पंजाब में आई बाढ़ के कारण लाखों किसान बेघर हो गए. हालात ऐसे हैं कि उनके पास रहने के लिए ना छत है और रोजगार के नाम पर जो खेत थे वो भी बाढ़ की भेंट चढ़ गए. ऐसे में पंजाब की भगवंत मान सरकार ने बेहाल किसानों के लिए एक योजना का ऐलान किया जिसका नाम है- जिसकी खेत उसकी रेत. लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये उठता है कि क्या ये योजना वाकई में किसानों के लिए फायदेमंद है या फिर किसानों को बेवकूफ बना रही है पंजाब सरकार. इस सवाल का जवाब देता है किसान नेता वीएम सिंह का ये वीडियो जिसमें वो पंजाब सरकार की योजना जिसका खेत उसकी रेत योजना की असलियत बता रहे हैं. देखें पूरा वीडियो.