एशिया के सबसे बड़े मछली बाजार में से एक पश्चिम बंगाल का Fish Market, जो बंगाल की शान है. यहां मिलती हैं हजारों तरह की मछलियां. जिनके नाम सुनकर आप सोच भी नहीं सकते कि इस तरह की भी मछलियां होती हैं. छोटी से लेकर बड़ी मछलियों के हजारों टन का कारोबार यहां रोज होता है. अगर आप भी मछली का कारोबार करना चाहते हैं तो किसान इंडिया की ये खास रिपोर्ट पर आधारित ये वीडियो जरूर देखें.