Plane Crash: पूर्व सीएम विजय रूपाणी का निधन, अमित शाह ने कहा- DNA टेस्ट के बाद मृतक आंकड़ा जारी होगा

एयर इंडिया का B787 विमान VT-ANB, उड़ान संख्या AI-171 के लिए अहमदाबाद से उड़ान भरने के तुरंत बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दुर्घटना को लेकर पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू, गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने दुख जताया है और राहत बचाव कार्य के निर्देश दिए हैं.

नोएडा | Updated On: 12 Jun, 2025 | 11:04 PM

Air India plane crashes in Ahmedabad : नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) के हवाले से आई खबर के अनुसार एयर इंडिया का B787 विमान VT-ANB, उड़ान संख्या AI-171 के लिए अहमदाबाद से उड़ान भरने के तुरंत बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान में 242 लोग सवार थे, जिनमें 2 पायलट और 10 केबिन क्रू शामिल थे. विमान की कमान कैप्टन सुमीत सभरवाल के पास थी और उसके साथ फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर थे. दुर्घटना को लेकर पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू, गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने दुख जताया है और राहत बचाव कार्य के निर्देश दिए हैं.

Plane Crash Updates

बचे यात्री से मिले अमित शाह, कहा-  मृत्यु का आकड़ा DNA परीक्षण के बाद जारी होगा

अहमदाबाद विमान दुर्घटना पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “इस विमान में कुल मिलाकर देश और विदेश के 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर सवार थे. इसमें से 1 यात्री के बचने का अच्छा समाचार मिला है, मैं उनको मिलकर आया हूं. मृत्यु का आकड़ा DNA परीक्षण और यात्रियों की पहचान के बाद ही अधिकृत रूप से जारी होगा. घटना के तुरंत बार गुजरात सरकार ने आपदा प्रबंधन की सारी इकाइयों को अलर्ट करते हुए मिलकर राहत बचाव का कार्य चालू किया. विमान में सवा लाख लीटर ईंधन था, जिससे तापमान इतना ऊंचा हो गया कि किसी को बचाने का मौका ही नहीं मिला. सभी यात्रियों के शव को निकालने का काम लगभग पूरा हो चुका है. जितने यात्रियों के परिजन पहुंच गए हैं उनका DNA लेने का काम भी 2-3 घंटे में पूरा हो जाएगा. जिनके परिजन विदेश में हैं उनको सूचित कर दिया गया है.”

गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी की विमान हादसे में मौत हो गई है. वे पत्नी और बेटी से मिलने लंदन जा रहे थे.

विमान दुर्घटना में घायल हुए 25 लोगों की सूची जारी

अहमदाबाद पुलिस ने अहमदाबाद में विमान दुर्घटना में घायल हुए 25 लोगों की सूची जारी की है. गुजरात स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कहा कि अहमदाबाद सिविल अस्पताल के छात्र छात्रावास, स्टाफ क्वार्टर और अन्य आवासीय क्षेत्र उस क्षेत्र में स्थित हैं जहां विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ. घायलों में से लगभग 50 को अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में लाया गया है.

सहायता के लिए भारतीय सेना लगाई गई, सैन्य अस्पताल स्टैंडबाय पर

भारतीय सेना के हवाले से एएनआई ने कहा कि अहमदाबाद के पास एयर इंडिया के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद चल रहे मानवीय सहायता और आपदा राहत (HADR) प्रयासों में नागरिक प्रशासन की सहायता के लिए लगभग 130 कर्मियों वाली भारतीय सेना की टीमें तैनात की गई हैं. भारतीय सेना की प्रतिक्रिया में मलबा हटाने के लिए जेसीबी के साथ इंजीनियरिंग टीमें, डॉक्टरों और पैरामेडिक्स वाली मेडिकल टीमें, त्वरित कार्रवाई दल (QAT), अग्निशामक यंत्रों और पानी के बाउजर के साथ अग्निशमन संपत्तियां और साइट प्रबंधन के लिए प्रोवोस्ट स्टाफ शामिल हैं. सैन्य अस्पताल को भी स्टैंडबाय पर रखा गया है.

प्लेन क्रैश में हमने बहुत सारे लोगों को खो दिया है- विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता

एयर इंडिया विमान दुर्घटना पर ANI के प्रश्न का उत्तर देते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, “अहमदाबाद में जो हुआ है, वह बहुत दुखद दुर्घटना है. हमने बहुत से लोगों को खो दिया है. हम उन सभी लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. इसमें कई विदेशी भी शामिल हैं. आपको संबंधित विभागों से अपडेट प्राप्त होंगे- नागरिक उड्डयन मंत्रालय, एयर इंडिया और अन्य. यही नवीनतम जानकारी है जो मैं साझा कर सकता हूं. यह एक बदलती स्थिति है. बचाव अभियान जारी है. सटीक विवरण सामने आने के लिए हमें थोड़ा और इंतजार करना होगा.”

अहमदाबाद एयरपोर्ट पर पहले भी हो चुका है विमान हादसा

लंदन जाने वाले एयर इंडिया के विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के बाद विमानन दुर्घटनाओं के साथ भारत के इतिहास पर फिर से चर्चा शुरू हो गई है. हवा में घातक टक्करों से लेकर खराब मौसम की वजह से होने वाली घातक दुर्घटनाओं से लेकर टेबलटॉप हवाई अड्डों पर रनवे ओवरशूट तक, देश ने पिछले दशकों में कई त्रासदियों को देखा है.

अहमदाबाद एयरपोर्ट पर 1988 में भी हुआ था भीषण हादसा, प्लेन में सवार 135 में से सिर्फ 2 की बची थी जान. 19 अक्टूबर 1988 को मुंबई से अहमदाबाद जाने वाले विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण 133 लोग मारे गए थे.

प्लेन बीजे मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों के क्वार्टर से टकराया

लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान उड़ान भरने के तुरंत बाद ही अपनी ऊंचाई खो बैठा और गुरुवार को अहमदाबाद के मेघानीनगर इलाके में स्थित बीजे मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों के आवासीय क्वार्टर से टकरा गया, जिससे परिसर में स्थित इमारतों को भारी नुकसान पहुंचा, पीटीआई ने कहा कि प्रत्यक्षदर्शियों ने यह जानकारी दी.  उन्होंने दावा किया कि अहमदाबाद हवाई अड्डे के पास स्थित आवासीय क्वार्टर में रहने वाले कई लोग दुर्घटना में घायल हो गए, हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. एक प्रत्यक्षदर्शी हरेश शाह ने पीटीआई-भाषा को बताया कि विमान बहुत नीचे उड़ रहा था और यह सरकारी कॉलेज के डॉक्टरों के आवासीय क्वार्टर से टकरा गया.

गुजरात के अहमदाबाद में हुई भीषण विमान दुर्घटना के समाचार से हृदय स्तब्ध है, मन दुःख से भरा है. दुःख की इस विकट घड़ी में संपूर्ण देश शोकाकुल परिजनों के साथ खड़ा है.

प्लेन क्रैश हादसे पर राहुल गांधी ने दुख जताया

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “अहमदाबाद एयर इंडिया दुर्घटना दिल दहला देने वाली है. यात्रियों और चालक दल के परिवारों को जो दर्द और चिंता हो रही होगी, वह अकल्पनीय है. इस अविश्वसनीय रूप से कठिन क्षण में मेरी संवेदनाएं उनमें से प्रत्येक के साथ हैं. प्रशासन द्वारा तत्काल बचाव और राहत प्रयास महत्वपूर्ण हैं – हर जीवन मायने रखता है, हर सेकंड मायने रखता है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जमीन पर मदद करने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए.”

पायलट ने दुर्घटना से पहले अहमदाबाद एटीसी को मेडे कॉल किया

Air India pilot Mayday call to Ahmedabad ATC before crash : विमानन नियामक डीजीसीए ने एक बयान में कहा कि उड़ान भरने के तुरंत बाद एयर इंडिया विमान के पायलट ने अहमदाबाद हवाई यातायात नियंत्रक को मेडे कॉल (विमान में इमर्जेंसी की सूचना देना) किया था. हालांकि, इसके बाद विमान ने एटीसी द्वारा किए गए कॉल का कोई जवाब नहीं दिया. दोपहर करीब 2 बजे 242 यात्रियों और चालक दल को लेकर लंदन जाने वाला एयर इंडिया का विमान अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया. कई लोगों के हताहत होने की आशंका है.

अहमदाबाद घटना ने हमें स्तब्ध और दुखी कर दिया- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, “अहमदाबाद में हुई त्रासदी ने हमें स्तब्ध और दुखी कर दिया है. यह शब्दों से परे हृदय विदारक है. इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं इससे प्रभावित सभी लोगों के साथ हैं. मैं मंत्रियों और अधिकारियों के संपर्क में हूं जो प्रभावित लोगों की सहायता के लिए काम कर रहे हैं.”

प्लेन में सवार थे 169 भारतीय और 61 विदेशी नागरिक

विमान में 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर्स सवार थे. कुल यात्रियों की संख्या 242 है. एयर इंडिया के बयान में कहा गया है कि विमान में 169 भारतीय नागरिक, 53 ब्रिटिश नागरिक, 1 कनाडाई नागरिक और 7 पुर्तगाली नागरिक सवार थे.

प्लेन क्रैश के पीड़ितों के परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

Ahmedabad Plane Crash Helpline Numbers: नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने AI171 दुर्घटना के मद्देनजर सभी विवरणों के समन्वय के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय में एक परिचालन नियंत्रण कक्ष सक्रिय कर दिया गया है. संपर्क नंबर 011-24610843 | 9650391859 जारी किए गए हैं. अहमदाबाद सिटी पुलिस ने पुलिस आपातकालीन सेवाओं और अहमदाबाद विमान दुर्घटना के संबंध में जानकारी के लिए आपातकालीन नंबर 07925620359 जारी किया है.

विमान में गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी भी थे सवार

क्रैश हुए विमान में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी सवार थे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार विमान हादसे के बाद इस फ्लाइट में सवार यात्रियों की लिस्ट भी सामने आ गई है. एअर इंडिया के क्रैश प्लेन (फ्लाइट संख्या एआई 171) में कुल मिलाकर 230 यात्री थे. इस फ्लाइट में सवार यात्रियों की सूची में गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी का भी नाम है.

Plane Crash: विमान हादसे पर गौतम अडानी ने दुख जताया

अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी ने ट्वीट किया, “हम एयर इंडिया फ़्लाइट 171 की त्रासदी से स्तब्ध और बहुत दुखी हैं. हमारी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्हें अकल्पनीय क्षति हुई है. हम सभी अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और ज़मीन पर मौजूद परिवारों को पूरा समर्थन दे रहे हैं.”

अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान सेवाएं निलंबित

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने एएनआई से कहा कि अहमदाबाद-लंदन गैटविक उड़ान भरने वाली फ्लाइट AI171 आज, 12 जून 2025 को दुर्घटनाग्रस्त हुई. SVPIA प्रवक्ता ने कहा कि इस समय हम विवरण का पता लगा रहे हैं और जल्द से जल्द आगे की जानकारी साझा करेंगे.  एयर इंडिया विमान दुर्घटना की घटना के परिणामस्वरूप, सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, अहमदाबाद फिलहाल चालू नहीं है. अगली सूचना तक सभी उड़ान संचालन अस्थायी रूप से निलंबित कर दिए गए हैं.

NDRF की 90 कर्मियों वाली 3 टीमें तत्काल मौके पर पहुंचीं

एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान दुर्घटना स्थल से घना धुआं निकल रहा है. राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की 90 कर्मियों वाली 3 टीमें गांधीनगर से विमान दुर्घटना स्थल पर भेजी गई हैं. वडोदरा से कुल 3 और टीमें भेजी जा रही हैं. इसके अलावा भारी संख्या में बीएसएफ के जवान, अग्निशमन दस्ता और इमरजेंसी सेवाओं को लागू किया गया है. हवाई सेवाएं अलर्ट मोड पर की गई हैं.

एयर इंडिया के अध्यक्ष ने घटना की पुष्टि करते हुए दुख जताया

एयर इंडिया के अध्यक्ष एन. चंद्रशेखरन ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि “बहुत दुख के साथ मैं पुष्टि करता हूं कि अहमदाबाद लंदन गैटविक उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट 171 आज दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हमारी संवेदनाएं इस विनाशकारी घटना से प्रभावित सभी लोगों के परिवारों और प्रियजनों के साथ हैं. इस समय, हमारा प्राथमिक ध्यान सभी प्रभावित लोगों और उनके परिवारों का साथ देने पर है. हम साइट पर आपातकालीन प्रतिक्रिया टीमों की सहायता करने और प्रभावित लोगों को सभी आवश्यक सहायता और देखभाल प्रदान करने के लिए शक्ति में सब कुछ कर रहे हैं. जैसे ही हमें और अधिक सत्यापित जानकारी प्राप्त होगी, आगे के अपडेट साझा किए जाएंगे. एक आपातकालीन केंद्र सक्रिय कर दिया गया है और जानकारी मांगने वाले परिवारों के लिए सहायता टीम स्थापित की गई है.

पीएम मोदी ने उड्डयन मंत्री से घटना की जानकारी ली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू से बात की और अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान दुर्घटना की घटना का जायजा लिया. मंत्री ने प्रधानमंत्री को बताया कि वे बचाव और राहत कार्यों की निगरानी के लिए अहमदाबाद जा रहे हैं. प्रधानमंत्री ने मंत्री को निर्देश दिया है कि वे सभी आवश्यक सहायता तत्काल उपलब्ध कराएं और स्थिति के बारे में नियमित रूप से अपडेट रहने को कहा है. सभी संबंधित एजेंसियां ​​हाई अलर्ट पर हैं और समन्वित प्रयास जारी हैं.

विमान के दुर्घटना से मुझे गहरा दुख हुआ है – सीएम भूपेंद्र पटेल

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विमान दुर्घटना के संबंध में गुजरात के मुख्यमंत्री, गृह मंत्री और पुलिस कमिश्नर से बात की. उन्होंने केंद्र सरकार की सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया है. गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने ट्वीट किया, “अहमदाबाद में एयर इंडिया के यात्री विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना से मुझे गहरा दुख हुआ है. मैंने अधिकारियों को तत्काल बचाव और राहत कार्य चलाने और घायल यात्रियों के तत्काल उपचार की व्यवस्था युद्ध स्तर पर करने के निर्देश दिए हैं. मैंने घायल यात्रियों को इलाज के लिए ले जाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर की व्यवस्था करने और अस्पताल में इलाज की सभी व्यवस्थाएं प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी मुझसे बात की है और पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है.”

Published: 12 Jun, 2025 | 03:08 PM