Karnataka News: गन्ना मूल्य बढ़ोत्तरी की मांग को लेकर कर्नाटक के आक्रोशित किसानों ने बागलकोट जिले के चीनी कारखाने में गन्ने से लदी ट्रैक्टर ट्रॉलियों में आग लगा दी. चीनी कारखाने में सैकड़ों गन्ना से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉलियां खड़ी हैं. वीडियो और तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि कई ट्रैक्टर ट्रॉलियों में आग लगी है. सूचना पर पहुंचे पुलिस प्रशासन ने किसानों को समझाने की कोशिश की है. मौके पर भारी संख्या पुलिस बल तैनात किया गया है. बता दें कि बीते दिनों किसानों ने 9 दिनों तक आंदोलन किया था, जिसके बाद राज्य सरकार और चीनी मिलों ने गन्ना मूल्य में बढ़ोत्तरी की थी. तब किसानों ने आंदोलन समाप्त कर दिया था.
कर्नाटक के बागलकोट जिले में गन्ना मूल्य बढ़ोत्तरी की मांग को लेकर गुरुवार की शाम को किसान आक्रोशित हो गए. शुक्रवार की सुबह तक तनाव को देखते हुए भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है. रिपोर्ट के अनुसार चीनी पेराई कारखाने के अधिकारियों से बातचीत के दौरान निजी सुरक्षा कर्मियों से किसानों की हाथापाई हो गई. इसके बाद किसान एकजुट हो गए. देखते ही देखते किसानों का आक्रोश हिंसक हो गया. चीनी पेराई कारखाने में खड़ीं सैकड़ों ट्रैक्टर से लदी ट्रॉलियों में से कई ट्रॉलियों को आग के हवाले कर दिया गया है.
गन्ने के लिए उचित एवं लाभकारी मूल्य (एफआरपी) बढ़ाने की मांग को लेकर किसानों का विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ था जो हिंसक हो गया, जब किसानों ने कर्नाटक के बागलकोट जिले के मुधोल स्थित एक चीनी कारखाने के कैनयार्ड में खड़ी गन्ने से भरी ट्रॉलियों में कथित तौर पर आग लगा दी.
- पीएम फसल बीमा योजना में बड़ा घोटाला, जालसाजों ने 5 करोड़ रुपये हड़पे.. 26 पर एक्शन और एक सस्पेंड
- प्रदूषण से 2022 में 17 लाख भारतीयों की मौत, पराली बनी वजह या कोई और है कारण, यहां जानिए
- आठवें वेतन आयोग से कितनी बढ़ेगी सैलरी? वेतन दोगुना होगा या भत्ते बढ़ेंगे.. जानिए पूरा गणित
- 60 फीसदी छोटे किसानों तक नहीं पहुंच पा रही वित्तीय मदद, पैसा हासिल करना बन रहा चुनौती
इससे पहले बीते 8 नवंबर को 9 दिनों से चालू किसानों के आंदोलन को गन्रा मूल्य बढ़ोत्तरी पर सहमति होने के बाद खत्म किया गया था. तब सरकार और किसानों, चीनी मिलों के बीच हुई बातचीत में 3300 रुपये प्रति टन मूल्य भुगतान पर सहमति बनी थी. किसानों ने मूल्य बढ़ोत्तरी पर खुशी जताते हुए कहा था कि उनका आंदोलन सफल हुआ है. उस वक्त पर किसानों की जमकर आतिशबाजी की और डीजे की धुन पर डांस करते हुए वीडियो भी सामने आए थे.
बेलगावी में हुआ था पथराव
इससे एक सप्ताह पहले 3500 रुपये प्रति टन गन्ने की खरीद मूल्य की मांग को लेकर किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान बीते दिन शुक्रवार को बेलगावी जिले के एक हिस्से में उस वक्त तनाव फैल हो गया, जब कुछ उपद्रवियों ने कथित तौर पर पथराव शुरू कर दिया था. पथराव में कुछ पुलिस कर्मियों के घायल होने की बात कही गई. पुलिस के अनुसार हुक्केरी तालुक में हट्टर्गी टोल के पास हुई घटना में कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए और कुछ वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. पुलिस अनुसार पुणे-बेंगलुरु राजमार्ग को बंद करने की कोशिश कर रहे कुछ प्रदर्शनकारियों को पुलिस हटा रही थी, तभी कुछ उपद्रवियों ने कथित तौर पर पुलिसकर्मियों और वाहनों पर पथराव किया.
क्यों आंदोलित हुए थे किसान
किसान 8 दिनों से गन्ना मूल्य को बढ़ाकर 3500 रुपये टन करने की मांग कर रहे थे. चीनी मिलों ने 3200 रुपये प्रति टन देने की पेशकश की है, जिसे किसानों ने ठुकरा दिया था. किसानों ने आरोप लगाया था कि चीनी मिलों पर 2700 रुपये प्रति टन का भाव उन्हें दिया जा रहा है. जबकि, केंद्र की ओर से तय चीनी रिकवरी दर पर 3550 रुपये प्रति टन एफआरपी तय किया गया है.