अक्सर हमारे गांव-देहात या जंगलों में दिखने वाले सांप छोटे, डरावने और जमीन पर फुफकारते हुए सरकते हैं. लेकिन दुनिया में ऐसे भी सांप हैं, जो इतने बड़े, भारी और ताकतवर होते हैं कि वो हिरन तक को निगल सकते हैं. ये सिर्फ लंबाई में ही नहीं, बल्कि वजन और ताकत में भी इतने विशाल हैं कि इंसान को चौंका देते हैं. दुनिया के अलग-अलग कोनों में पाए जाने वाले इन सांपों की खासियतें इतनी रोचक हैं कि डर के साथ-साथ हैरत भी होती है. आज वर्ल्ड स्नेक डे के मौके पर जानते हैं दुनिया के 10 सबसे बड़े सांप कौन हैं, कितने लंबे होते हैं, और कहां पाए जाते हैं.
1. ग्रीन एनाकोंडा
ग्रीन एनाकोंडा को दुनिया का सबसे भारी सांप माना जाता है. ये दक्षिण अमेरिका के अमेजन बेसिन की नदियों और दलदलों में पाया जाता है. इसकी लंबाई 30 से 33 फीट तक और वजन 200 किलो तक हो सकता है. ये पानी में ही ज्यादातर वक्त बिताता है और हिरन, जंगली सूअर जैसे बड़े शिकार को भी आसानी से जकड़कर निगल जाता है. अपनी ताकत और आकार की वजह से इसे सांपों का दानव कहा जाता है.
2. रेटिक्युलेटेड पाइथन
दक्षिण-पूर्व एशिया के जंगलों में पाया जाने वाला रेटिक्युलेटेड पाइथन दुनिया का सबसे लंबा सांप है. इसकी लंबाई 20 से 33 फीट तक हो सकती है. यह सांप जितना लंबा होता है, उतना ही सुंदर भी दिखता है. इसकी त्वचा पर बने जालीदार पैटर्न (रेटिकुलेटेड स्केल्स) इसे एक अलग ही पहचान देते हैं. विषहीन होने के बावजूद यह बेहद ताकतवर होता है और बड़े शिकार को अपने मजबूत शरीर से जकड़कर मार सकता है.
3. किंग कोबरा
किंग कोबरा दुनिया का सबसे लंबा जहरीला सांप है, जिसकी लंबाई 18 फीट तक पहुंच सकती है. यह भारत, चीन और दक्षिण-पूर्व एशिया के घने जंगलों में पाया जाता है. इसकी सबसे खास बात है इसकी चतुराई और आक्रामक अंदाज. जब यह गुस्से में फुफकारता है और गर्दन उठाता है, तो बड़े-बड़े जानवर भी पीछे हट जाते हैं. इसकी एक ही जहरीली काट से शिकार कुछ ही पलों में ढेर हो सकता है.
4. बर्मीज पाइथन
बर्मीज पाइथन एक शांत स्वभाव वाला लेकिन बेहद विशालकाय सांप है, जिसकी लंबाई 16 से 20 फीट तक हो सकती है. यह मुख्य रूप से म्यांमार, थाईलैंड और दक्षिण-पूर्व एशिया के जंगलों में पाया जाता है, हालांकि अमेरिका के कुछ हिस्सों में यह एक इनवेसिव प्रजाति बन चुका है. यह सांप दलदलों और घने जंगलों में रहना पसंद करता है. आमतौर पर यह शांत रहता है और इंसानों से दूरी बनाए रखता है, लेकिन अगर खतरा महसूस हो तो बेहद ताकतवर और खतरनाक भी साबित हो सकता है.
5. एमेथिस्टीन पाइथन
अमेथिस्टीन पाइथन, जिसे स्क्रब पाइथन भी कहा जाता है, दुनिया के सबसे लंबे सांपों में गिना जाता है. इसकी लंबाई 18 से 28 फीट तक हो सकती है. यह पापुआ न्यू गिनी, इंडोनेशिया और उत्तरी ऑस्ट्रेलिया के घने इलाकों में पाया जाता है. इसकी त्वचा में बैंगनी जैसे चमकदार रंग की झलक दिखाई देती है, जो इसे बेहद खास बनाती है इसी कारण इसका नाम ‘अमेथिस्टीन’ रखा गया है. यह सांप विषहीन जरूर है, लेकिन इसकी लंबाई और ताकत किसी भी बड़े शिकारी को मात देने के लिए काफी है.
6. अफ्रीकन रॉक पाइथन
अफ्रीकन रॉक पाइथन उप-सहारा अफ्रीका का सबसे बड़ा और ताकतवर सांप माना जाता है. इसकी लंबाई 16 फीट तक हो सकती है. यह सांप अपनी आक्रामक प्रवृत्ति और जबरदस्त ताकत के लिए जाना जाता है. जब यह शिकार पर झपटता है, तो पल भर में उसे जकड़ लेता है और दम घोंटकर निगल जाता है. छोटे हिरन, बंदर और यहां तक कि मगरमच्छ के बच्चों को भी यह आसानी से अपना निवाला बना सकता है. इसकी मौजूदगी से अफ्रीकी जंगलों में डर और दबदबा दोनों बना रहता है.
7. सदर्न अफ्रीकन रॉक पाइथन
सदर्न अफ्रीकन रॉक पाइथन, अफ्रीकन रॉक पाइथन की ही एक उप-प्रजाति है, जो विशेष रूप से दक्षिण अफ्रीका के सूखे जंगलों और चट्टानी इलाकों में पाई जाती है. इसकी लंबाई आमतौर पर 11 से 16 फीट तक होती है. यह सांप कठोर जलवायु और कम नमी वाले स्थानों में भी आसानी से जीवित रह सकता है. ताकतवर होने के साथ-साथ यह बेहद अनुकूलनीय शिकारी है, जो छोटे से मध्यम आकार के जानवरों को चुपचाप दबोच लेता है.
8. येलो एनाकोंडा
येलो एनाकोंडा दक्षिण अमेरिका की नदियों और दलदली इलाकों में पाया जाने वाला एक आकर्षक लेकिन घातक सांप है. इसकी लंबाई 10 से 13 फीट तक होती है, जो ग्रीन एनाकोंडा से कम जरूर है, लेकिन शिकारी क्षमता में यह किसी से कम नहीं. इसका शरीर पीले और काले पैटर्न से सजा होता है, जो इसे खूबसूरत बनाता है. यह सांप पानी में रहना पसंद करता है और बिजली जैसी फुर्ती से शिकार पर झपटता है. छोटे मगरमच्छ, मछलियां और जल में रहने वाले जानवर इसकी आम खुराक हैं.
9. बोआ कंस्ट्रिक्टर
बोआ कंस्ट्रिक्टर सेंट्रल और साउथ अमेरिका के जंगलों में पाया जाने वाला एक विषहीन लेकिन बेहद ताकतवर सांप है. इसकी लंबाई आमतौर पर 10 से 13 फीट तक होती है, हालांकि कुछ दुर्लभ मामलों में यह 18 फीट तक भी पहुंच सकता है. यह सांप फुर्तीला नहीं होता, बल्कि धीरे-धीरे चलता है और शिकार के पास बिना आहट के पहुंचकर उसे अपने मजबूत शरीर से कसकर दम घोंट देता है. इसकी पकड़ इतनी मजबूत होती है कि शिकार के पास भागने का कोई मौका नहीं होता. शांत दिखने वाला यह सांप असल में जंगल का खामोश शिकारी है.
10. इंडियन पाइथन
इंडियन पाइथन, जिसे आम भाषा में ‘अजगर’ कहा जाता है, भारत, नेपाल, श्रीलंका और बांग्लादेश के जंगलों, दलदलों और झीलों के किनारे पाया जाने वाला एक विशालकाय सांप है. इसकी लंबाई 13 से 20 फीट तक हो सकती है. यह सांप आमतौर पर शांत दिखाई देता है और इंसानों से दूर रहता है, लेकिन जब शिकार सामने आता है, तो तेजी से झपटकर उसे दबोच लेता है. विषहीन होने के बावजूद यह अपनी ताकत और जकड़न से बड़े से बड़े जानवर को भी मार सकता है.