घर एक मंदिर होता है. इसकी पवित्रता और स्वच्छता बरकरार रखने के लिए हम बहुत सारी कोशिशें करते हैं. साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखते हैं. वहीं कई लोग घर की शोभा को बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रकार के पौधें लगाते हैं. आपको बता दें कि ये पौधें केवल शोभा नहीं बढ़ाते हैं, बल्कि इनका कुछ सांस्कृतिक महत्व भी होता है. कई पौधें ऐसे हैं जिनको सहजा, समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है. ये पौधे केवल प्रतीक नहीं होते हैं. ये काफी आकर्षक और स्टाइलिश होते हैं. इसलिए घर के इंटीरियर को सजाने के लिए भी इनका प्रयोग होता होता है. आपको बता दें कि इन पौधों को देखभाल की भी कम जरुरत पड़ती है और यही कारण है कि पौधे प्रेमियों के बीच ये पौधें खूब लोकप्रिय हैं. ऐसे में आप भी अपने घर की शोभा बढ़ाना चाहते हैं और सहजता व सकारत्मकता आकर्षित करना चाहते हैं तो ये पौधें आपके लिए फायदेमंद साबित होंगे. आज हम आपको इस खबर में इन्हीं पौधों की जानकारी देने जा रहे हैं. इसी कड़ी में हमने पांच ऐसे आकर्षक पौधों की लिस्ट आपके लिए बनाया है.
1. लकी बैम्बू
आपको बता दें कि लकी बैम्बू दुनिया भर में अपने सौभाग्य और सहजता के प्रतीक के रुप में फेमस है. आपको बता दें कि खासकर फेंगशुई पध्दतियों में ये सबसे अधिक लोकप्रिय हैं. इस पौधे को अक्सर कंकड़-पत्थरों से भरे पानी से भरे बर्तनों में उगाया जाता है. इस पौधे को देखभाल करना काफी आसान है और ज्यादातर यह बिना धूप का उगता है. इसके पतले और सीधे तने लचीलेपन और समृद्धि के प्रतीक हैं. कई लोग इसका प्रयोग घर और ऑफिस में सकारात्मक ऊर्जा लाने के लिए करते हैं. इसके लिए कमरे के दाहिने कोने में रखते हैं. माना जाता है कि पौधे की तनों कि संख्या अलग-अलग शुभ फलों को प्रभावित करती है, जैसे दो तने प्रेम के लिए, तीन तने खुशी के लिए, पांच तने धन के लिए, छह तने भाग्य के लिए, सात तने सुख और स्वास्थ्य के लिए, आठ तने प्रेरणा के लिए, नौ तने सौभाग्य के लिए, दस तने पूर्णता के लिए और 21 तने आशीर्वाद और बहुतायत का प्रतीक हैं.
आपको बता दें कि एक निश्चित दिशा में भी इस पौधे को रखना लाभकारी होता है, जैसे अच्छे स्वास्थ्य के लिए इसे पूर्व दिशा में रखते हैं और धन के लिए दक्षिण-पूर्व दिशा में रखते हैं. आपको बता दें कि चीनी संस्कृति में इसका प्रयोग लगभग 4000 साल से हो रहा है. एशियाई संस्कृति में खासकर इसका प्रयोग सौभाग्य के प्रतीक के रुप में किया जाता है.
2. मनी प्लांट
जैसा की आप नाम से हीं जान सकते हैं कि इस पौधे का प्रयोग किस लिए जाता है. डेविल्स आइवी के नाम से जाने जाना वाला यह पौधा प्रमुख रुप से धन और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक है. दिल के आकार के पत्तों वाली इस पौधों की देखभाल करने बेहद ही आसान है. ये उज्जवल और अप्रत्यक्ष प्रकाश में पनपती हैं. मनी प्लांट का प्रयोग आर्थिक समृध्दि के लिए किया जाता है. ऐसा कहा जाता है कि कमरे में दक्षिण-पूर्व कोने में मनी प्लांट लगाने से समृध्दि आती है. इसके जीवंत हरे पत्ते, मार्डन और बोहेमियन थीम वाले इंटीरियर सजावट में काम आते हैं, जिससे इन्हें भाग्यशाली और स्टाइलिश बनाते हैं.
3. जेड प्लांट
जेड प्लांट एक मजबूत रसीला पौधा जिसे कम पानी की जरुरत होती है. जेड प्लांट को पनपने के लिए तेज रौशनी की जरुरत होती है. यह पौधा भी फेंगशुई पध्दतियों में काफी लोकप्रिय है. इस पौधे को घर या ऑफिस के प्रवेश द्वार के पास जेड का पौधा लगाने से आर्थिक सफलता और तरक्की मिलती है. यह डेस्क या टेबलटॉप के लिए एकदम सही है और किसी भी मार्डन सजावट के लिए बेहतर विकल्प है. नियमित तौर पर छंटाई से यह पौधा सुगठित, हरे भरे और संतुलित आकार में बने रहते हैं जो इसे और भी स्टाईलिश और आकर्षित बनाते हैं.
4. स्नेक प्लांट
स्नेक प्लांट, सास की जीभ नाम से भी जाना जाता है. यह एक शक्तिशाली, सौभाग्य लाने वाला और नकारात्मक ऊर्जा से बचाने वाला पौधा है. इसकी सीधी तलवार के आकार की पत्तियां लिविंग या बेडरुम को एक स्टाईलिश लुक प्रदान करती है. इस पौधे को बेहद कम रखरखाव की जरुरत है. यह कम पानी और कम रौशनी में भी पनप जाता है. कई सस्ंकृतियों में इसका प्रयोग प्रवेश द्वार पर सौभाग्य का स्वागत करने और बुरी ऊर्जा को दूर भगाने के लिए किया जाता है. आपको बता दें कि आपके घर में रखे जाने वाला यह सबसे स्टाइलिश और टिकाऊ पौधों में से एक है.
5. पीस लिली
पीस लिली अपने सुंदर सफेद फूल और हरे भरे पत्तों के लिए मशहूर है. यह पौधा शांति, समृ्ध्दि और शुध्दता का प्रतीक है. यह पौधा कम रौशनी और कम पानी में अच्छा पनपता है. आपको बता दें कि इनका सुंदर रुप मार्डन, क्लासिक और बेजोड़ इंटिरियर के लिए बहुत आकर्षक बनाते हैं. ऐसा कहा जाता है कि पीस लिली नकारत्मक ऊर्जा को दूर कर घर में शांति और सद्भाव का भाव बढ़ाता है. अच्छें परिणामों के लिए इन्हें सीधी धूप से दूर रखें.