किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने एक बार फिर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर निशाना साधा है. पंढेर ने आरोप लगाया कि भगवंत मान मोदी सरकार से मिले हुए हैं और किसानों के साथ हो रहे अन्याय पर चुप्पी साधे हुए हैं. उन्होंने खनौरी बॉर्डर पर किसानों के साथ की गई बदसलूकी का मुद्दा उठाया, जहां किसानों की ट्रॉलियों समेत उनका सामान जब्त कर लिया गया था. पंढेर का दावा है कि आम आदमी पार्टी के एक नेता के घर से किसानों का जब्त किया गया सामान बरामद हुआ है. देखें पूरा वीडियो.