भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने देश के कई राज्यों के लिए आने वाले दिनों में मौसम को लेकर चेतावनियां जारी की हैं. कुछ इलाकों में तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है और लू चलने की आशंका है, वहीं दूसरी तरफ कई हिस्सों में भारी बारिश और आंधी-तूफान का खतरा भी मंडरा रहा है. यानी देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम का रंग अलग-अलग दिखाई देगा.
गर्मी ने पकड़ी रफ्तार, कई राज्यों में लू का खतरा
देश के पूर्वी और उत्तरी राज्यों में लू ने दस्तक दे दी है. पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों में 13 से 15 मई तक लू चलने की संभावना है. झारखंड में भी 13 से 15 मई तक गर्म हवाएं चल सकती हैं. उत्तर प्रदेश के दोनों हिस्सों—पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में 14 से 18 मई के बीच तापमान काफी बढ़ेगा और लू चलेगी. राजस्थान के पश्चिमी भागों में भी 15 से 18 मई के बीच लू का असर देखने को मिल सकता है.
ओडिशा, बिहार और झारखंड में गर्मी के साथ उमस भरा मौसम लोगों को परेशान कर सकता है. 13 मई को पूर्वी उत्तर प्रदेश में रात भी गर्म रह सकती है, जिससे नींद में खलल पड़ सकता है. तमिलनाडु और पुडुचेरी में भी 13 मई को गर्म और चिपचिपा मौसम रहने की आशंका है.
बंगाल की खाड़ी और पूर्वोत्तर में भारी बारिश की तैयारी
एक तरफ जहां देश के कुछ हिस्सों में गर्मी जानलेवा होती जा रही है, वहीं पूर्वोत्तर और द्वीप क्षेत्रों में बारिश कहर बरपा सकती है. निकोबार द्वीप समूह में 12 और 13 मई को भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, त्रिपुरा, नागालैंड, मिजोरम और मणिपुर जैसे राज्यों में भी अगले 5 दिनों तक लगातार बारिश का सिलसिला चल सकता है.
13 मई को मेघालय में कहीं-कहीं बेहद भारी बारिश होने की चेतावनी है. ऐसे में इन राज्यों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहना होगा, क्योंकि पानी भरने, भूस्खलन और यातायात में रुकावट जैसे खतरे बन सकते हैं.
दक्षिण भारत में गरज, बिजली और तेज हवाओं की संभावना
दक्षिण भारत के भी कई राज्यों में मौसम उथल-पुथल भरा रहेगा. केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में 13 से 16 मई तक गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में 14 से 16 मई तक भारी बारिश का पूर्वानुमान है. केरल और माहे में 13 और 14 मई को, जबकि रायलसीमा में 13 से 16 मई के बीच अच्छी बारिश हो सकती है.
आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में आंधी की रफ्तार 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है.
पश्चिम और मध्य भारत में तूफानी बारिश और तेज हवाएं
गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में भी मौसम तेजी से बदल रहा है. 13 से 16 मई के बीच इन राज्यों में तेज हवाओं, बिजली और गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. गुजरात में हवाओं की रफ्तार 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है, जबकि महाराष्ट्र के मराठवाड़ा और मध्य क्षेत्रों में ये रफ्तार 70 किलोमीटर प्रति घंटे तक जा सकती है.
उत्तर भारत में हल्की राहत के साथ गरज-चमक का दौर
पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भी मौसम में हलचल रहेगी. 13 से 17 मई के बीच कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है, जिसमें गरज, बिजली और तेज हवाओं की भूमिका रहेगी. जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. हालांकि, गर्मी से राहत की उम्मीद ज्यादा नहीं है.
दिल्ली-एनसीआर में गर्म हवाओं के बीच हल्का बादल
राजधानी दिल्ली में 13 और 14 मई को आसमान साफ रहेगा, लेकिन दोपहर बाद हल्के बादल छा सकते हैं. 13 मई को अधिकतम तापमान 39 से 41 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 25 से 27 डिग्री के आसपास रहेगा. वहीं, 14 मई को तापमान और भी बढ़ सकता है और अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री तक पहुंच सकता है.
दिल्ली में उत्तर-पश्चिम दिशा से 20 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी, जो शाम होते-होते थोड़ी धीमी हो सकती हैं.
तापमान में उतार-चढ़ाव की उम्मीद
उत्तर-पश्चिम भारत में अगले पांच दिनों में तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि हो सकती है. पूर्वी भारत में तापमान में अभी कोई खास बदलाव नहीं होगा, लेकिन उसके बाद थोड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है. महाराष्ट्र और गुजरात जैसे राज्यों में तापमान तेजी से बढ़ेगा और गुजरात में तो 5 डिग्री तक की बढ़ोतरी संभव है.