उत्तर भारत में आज होगी मूसलाधार बारिश, दिल्ली, बिहार, राजस्थान समेत कई राज्यों में अलर्ट जारी

जुलाई की विदाई और अगस्त की दस्तक के साथ ही देश के कई राज्यों में भारी बारिश से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. राजधानी दिल्ली से लेकर बिहार, राजस्थान, झारखंड, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र तक हर तरफ बारिश के कारण बाढ़, जलभराव और यात्रा ठप होने जैसे संकट खड़े हो गए हैं.

नई दिल्ली | Updated On: 31 Jul, 2025 | 06:22 AM

मॉनसून अब धीरे-धीरे रूमानी नहीं, रौद्र होता जा रहा है. जहां एक ओर बारिश की ठंडी बूंदें किसानों को राहत दे रही हैं, वहीं दूसरी ओर शहरों और गांवों में यह बूंदें अब आफत का रूप ले चुकी हैं. जुलाई की विदाई और अगस्त की दस्तक के साथ ही देश के कई राज्यों में भारी बारिश से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. राजधानी दिल्ली से लेकर बिहार, राजस्थान, झारखंड, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र तक हर तरफ बारिश के कारण बाढ़, जलभराव और यात्रा ठप होने जैसे संकट खड़े हो गए हैं.

दिल्ली-एनसीआर फिर भीग रहा है

दिल्ली-एनसीआर में बुधवार शाम शुरू हुई बारिश ने पूरे शहर को तर कर दिया. मौसम विभाग ने 31 जुलाई को भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है, जबकि 1 अगस्त से लगातार कई दिनों तक झमाझम बारिश के आसार हैं. मौसम ठंडा जरूर हो गया है, लेकिन सड़कों पर पानी और ट्रैफिक ने आम लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.

राजस्थान में मूसलधार बारिश का रेड अलर्ट

राजस्थान में भारी बारिश से हालात चिंताजनक होते जा रहे हैं. जयपुर, भरतपुर और अजमेर संभाग में लगातार भारी बारिश के चलते कई इलाकों में जलभराव और बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. बीकानेर और आसपास के जिलों में भी भारी बारिश का दौर एक अगस्त तक जारी रह सकता है. मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है और प्रशासन को सतर्क रहने को कहा गया है.

बिहार में नदियों के उफान से खतरा बढ़ा

बिहार में मॉनसून ने पूरी ताकत से दस्तक दी है. गया, नवादा, भागलपुर, मुंगेर, जमुई और बांका जैसे जिलों में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है. 5 अगस्त तक पूरे राज्य में भारी बारिश की संभावना है. उत्तर बिहार की नदियां उफान पर हैं और बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. हालांकि जो जिले सूखे की कगार पर थे, उनके लिए ये बारिश किसी राहत से कम नहीं है. वहीं बिजली गिरने और जलजमाव की भी चेतावनी जारी की गई है.

झारखंड और बंगाल में भी बिगड़ा मौसम का मिजाज

झारखंड और पश्चिम बंगाल में भी बादल लगातार बरस रहे हैं. कोलकाता, हजारीबाग, बोकारो, दुमका जैसे जिलों में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है. बंगाल की खाड़ी में बन रहे सिस्टम के कारण भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. कुछ हिस्सों में सड़कें तालाब बन चुकी हैं.

महाराष्ट्र में भी सक्रिय मानसून

कोकण से लेकर पश्चिम महाराष्ट्र तक बारिश अपना रंग दिखा रही है. मुंबई, ठाणे, रत्नागिरी, सातारा और कोल्हापुर में मध्यम से भारी बारिश हो रही है. राज्य के कई इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.

अमरनाथ यात्रा पर मौसम की मार

कश्मीर में लगातार बारिश के चलते अमरनाथ यात्रा को एक बार फिर से स्थगित करना पड़ा है. पहलगाम और बालटाल मार्ग पर खराब मौसम के कारण सुरक्षा को देखते हुए यात्रा रोक दी गई है. जम्मू-कश्मीर प्रशासन लोगों से घरों में ही रहने की अपील कर रहा है.

किसानों को मिली राहत, लेकिन साथ में चिंता भी

भारी बारिश ने जहां धान और अन्य खरीफ फसलों के लिए राहत दी है, वहीं ज्यादा पानी के कारण कुछ फसलें गलने का खतरा भी बढ़ गया है. खेतों में पानी भरने से कटाई, निराई जैसे जरूरी काम प्रभावित हो रहे हैं. प्रशासन ने किसानों को सतर्क रहने और फसल सुरक्षा उपाय अपनाने की सलाह दी है.

Published: 31 Jul, 2025 | 06:20 AM