देश में मॉनसून का प्रभाव लगातार बढ़ रहा है. दिल्ली–NCR, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश सहित कई हिस्सों में तेज बारिश और बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है. मौसम विभाग ने कई इलाकों में चेतावनी जारी की है. आपदा प्रबंधन विभाग लगातार लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील कर रहा है.
दिल्ली में बारिश से लोगों की परेशानियां
दिल्ली–NCR में मॉनसून की सक्रियता जारी है. राजधानी के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो रही है. अधिकतम तापमान लगभग 31°C और न्यूनतम 25°C के आसपास रहेगा. दक्षिण-पूर्वी दिल्ली, मध्य दिल्ली, शाहदरा और पूर्वी दिल्ली येलो अलर्ट पर हैं. बारिश और उमस के कारण ट्रैफिक प्रभावित हो सकता है. मौसम विभाग ने लोगों से कहा है कि घर से निकलते समय छाता या रेनकोट साथ रखें.
उत्तर प्रदेश में तूफानी बारिश का खतरा
उत्तर प्रदेश में पूर्वी और पश्चिमी जिलों में आज बारिश और आकाशीय बिजली का खतरा है. बलिया, बहराइच, बदायूं, कानपुर नगर, हरदोई, मेरठ, मिर्जापुर, मुजफ्फरनगर, शाहजहांपुर, उन्नाव, प्रयागराज सहित 17 जिलों में बाढ़ का असर महसूस हो रहा है. तेज बारिश और हवाओं के कारण पेड़ गिरने और बिजली आपूर्ति बाधित होने का खतरा भी है. मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है.
बिहार में बाढ़ जैसी स्थिति
बिहार के पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, भागलपुर, गोपालगंज और गया में भारी बारिश का अनुमान है. आकाशीय बिजली और वज्रपात की संभावना बनी हुई है. नदियों का जलस्तर बढ़ने से कई क्षेत्रों में बाढ़ का खतरा है. प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है.
उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में पहाड़ी इलाकों में खतरा
उत्तराखंड के बागेश्वर, पिथौड़ागढ़, चमोली, रुद्रप्रयाग और उधमसिंह नगर में भारी बारिश की चेतावनी है. पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन और सड़क बंद होने का खतरा है. हिमाचल प्रदेश के चंबा, कांगड़ा और लाहौल-स्पीति जिलों के लिए रेड अलर्ट है, जबकि कुल्लू और मंडी जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने और नदियों-नालों से दूर रहने को कहा गया है.
मध्य प्रदेश और राजस्थान में भारी बारिश
मध्य प्रदेश के धार, खरगोन, बेतुल, खंडवा, बड़वानी, अलीराजपुर, हर्दा, होशंगाबाद, छिंदवाड़ा और बुरहानपुर जिलों में तेज बारिश का अनुमान है. राजस्थान के बांसवाड़ा, उदयपुर, प्रतापगढ़, डुंगरपुर और सिरोही में भी भारी बारिश की संभावना है. प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने और निचले इलाकों से दूर रहने की सलाह दी है.
गुजरात और महाराष्ट्र में अलर्ट जारी
गुजरात और महाराष्ट्र में मॉनसून का असर लगातार जारी है. मौसम विभाग ने अगले 7 दिनों के लिए इन राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. अहमदाबाद और उसके आसपास के गांवों में जलभराव और सड़क बाधाओं की संभावना है, जिससे स्थानीय लोगों की परेशानियां बढ़ सकती हैं.
महाराष्ट्र के विभिन्न जिलों में भी भारी बारिश का अनुमान है. पुणे, नागपुर, नासिक और सूरत जैसे शहरों में कहीं-कहीं तेज हवाओं और आकाशीय बिजली के साथ बारिश हो सकती है. किसानों को खेतों और फसलों की सुरक्षा के लिए विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.