Weather Update: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने रविवार को देश के कई राज्यों जैसे महाराष्ट्र, गुजरात और तमिलनाडु में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. यह अलर्ट 7 अक्टूबर तक ‘चक्रवात शक्ति’ के कारण लागू रहेगा. मौसम विभाग की डेली रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर बिहार में भारी से बहुत भारी बारिश और पूर्वी उत्तर प्रदेश, सब-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग ने कहा है कि एक स्पष्ट कम दबाव वाला क्षेत्र (वेल-मार्क्ड लो प्रेशर एरिया) के कारण सब-हिमालयी पश्चिम बंगाल में सोमवार सुबह तक भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. इसके साथ ही दार्जिलिंग, कालिम्पोंग, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों के एक-दो इलाकों में रविवार सुबह तक बेहद भारी बारिश की संभावना है और अलीपुरद्वार में यह बारिश सोमवार सुबह तक जारी रह सकती है.
सोमवार सुबह तक हल्की से मध्यम बारिश
आईएमडी के बुलेटिन के अनुसार, इन जिलों में सोमवार सुबह तक हल्की से मध्यम बारिश अधिकतर जगहों पर होने की संभावना है. मौसम विभाग ने यह भी बताया कि पश्चिम झारखंड और आसपास के दक्षिण बिहार, दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश और उत्तर छत्तीसगढ़ के इलाकों में बना कम दबाव वाला क्षेत्र धीरे-धीरे उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर बिहार की तरफ बढ़ेगा और शनिवार शाम तक कमजोर होकर सामान्य लो प्रेशर एरिया में बदल जाएगा.
तमिलनाडु के कई जिलों के लिए भी अलर्ट
दक्षिण बंगाल के ज्यादातर इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है, जबकि मुर्शिदाबाद, बीरभूम और नदिया जिलों में सोमवार सुबह तक भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने तमिलनाडु के कई जिलों के लिए भी अलर्ट जारी किया है. चक्रवाती हवाओं के कारण मध्यम से भारी बारिश होने की उम्मीद है. भारी बारिश की चेतावनी जिन तमिलनाडु जिलों में दी गई है, उनमें चेन्नई, तिरुवल्लूर, चेंगलपट्टू, कांचीपुरम, रणिपेट, वेल्लोर, तिरुपत्तूर, कृष्णागिरी, धर्मपुरी, अरियालूर, कुड्डालोर, विल्लुपुरम, पेरम्बलूर, तंजावुर, नागपट्टिनम, तिरुवारूर, पुदुकोट्टई, कल्लाकुरिची, सलेम और तिरुवन्नामलाई शामिल हैं.
महाराष्ट्र के कुछ जिलों के लिए भी चेतावनी जारी
चेन्नई मौसम केंद्र ने एक्स (X) पर बताया कि धर्मपुरी, डिंडीगुल, इरोड, करूर, कृष्णागिरी, मदुरै, नमक्कल, पेरम्बलूर, पुदुकोट्टई, सलेम, शिवगंगा, तिरुचिरापल्ली, तिरुपत्तूर, तिरुवन्नामलाई और वेल्लोर में अतिरिक्त जिलों में भी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने 3 से 7 अक्टूबर के बीच महाराष्ट्र के कुछ जिलों के लिए भी चेतावनी जारी की है. इन जिलों में मुंबई, ठाणे, पालघर, रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग शामिल हैं. उत्तर महाराष्ट्र के तटवर्ती इलाकों में 3 से 5 अक्टूबर तक 45-55 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं.
उत्तराखंड में हो सकती है बर्फबारी
मौसम विभाग ने 5 से 7 अक्टूबर के बीच उत्तर-पश्चिम भारत में कुछ जगहों पर अत्यधिक भारी बारिश की संभावना जताई है. 5 और 6 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और राजस्थान में भी कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. 6 और 7 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश, पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली में बहुत भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा, उत्तराखंड में 6 और 7 अक्टूबर को कुछ इलाकों में भारी बारिश या बर्फबारी हो सकती है.