उत्तर प्रदेश और बिहार में नदियां उफान पर, तीन दिन तक इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले तीन दिन और भी चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं. उत्तर भारत, पूर्वोत्तर भारत और दक्षिण भारत के कई राज्यों में भारी से अति भारी बारिश की संभावना है.

Kisan India
नई दिल्ली | Updated On: 5 Aug, 2025 | 07:00 AM

देश के कई हिस्सों में बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं. उत्तर भारत से लेकर दक्षिण और पूर्वोत्तर राज्यों तक कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. लगातार हो रही मूसलधार बारिश ने लोगों की दिनचर्या को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है. नदी-नाले उफान पर हैं, सड़कें डूबी हुई हैं और गांवों में पानी भरने की खबरें सामने आ रही हैं.

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले तीन दिन और भी चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं. उत्तर भारत, पूर्वोत्तर भारत और दक्षिण भारत के कई राज्यों में भारी से अति भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा समुद्र में भी हलचल बनी हुई है, जिसके चलते मछुआरों को समुद्र में न जाने की चेतावनी दी गई है. तो चलिए जानते हैं देशभर में कैसा रहेगा मौसम का हाल.

यमुना का जलस्तर फिर खतरे के निशान पर

राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में 4 अगस्त को हल्की बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग का अनुमान है कि 5 से 7 अगस्त के बीच गरज-चमक के साथ मध्यम बारिश हो सकती है. लगातार बारिश के चलते यमुना का जलस्तर एक बार फिर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है, जिससे निचले इलाकों में रहने वाले लोगों की चिंता बढ़ गई है.

उत्तर प्रदेश के अयोध्या-बाराबंकी जैसे जिलों में भारी बारिश का अंदेशा

यूपी में कई जिलों में बारिश का कहर जारी है. खासकर पूर्वी यूपी में रायबरेली, अयोध्या, बाराबंकी, बहराइच, सिद्धार्थ नगर, लखनऊ, गोंडा और कुशीनगर जैसे जिलों में 4 अगस्त को अति भारी बारिश हो सकती है. जबकि 5 अगस्त को पूरे प्रदेश में मूसलधार बारिश की संभावना है. खेतों में पानी भरने से फसलें खराब होने लगी हैं और जनजीवन अस्त-व्यस्त है.

बिहार के कई जिलों में जलभराव की समस्या गहराई

बिहार में भी बारिश ने कहर बरपा रखा है. पूर्णिया, दरभंगा, सीतामढ़ी, पश्चिम चंपारण और समस्तीपुर जैसे जिलों में जलभराव की स्थिति बन चुकी है. अगले दो दिन तक राज्य में भारी बारिश की आशंका है. सड़कों पर पानी भर गया है और कई गांवों का संपर्क टूट गया है.

उत्तराखंड और हिमाचल में पहाड़ों में भूस्खलन का खतरा

पहाड़ी राज्यों में भी बारिश ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं. उत्तराखंड में तराई और पहाड़ी दोनों ही क्षेत्रों में तेज बारिश हो रही है. वहीं हिमाचल प्रदेश के कुल्लू, मंडी, सिरमौर, शिमला और कांडा जैसे जिलों में कल भारी बारिश की संभावना है. भूस्खलन और सड़क धंसने की घटनाएं पहले ही कई बार हो चुकी हैं, ऐसे में लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है.

अरुणाचल में भारी बारिश का रेड अलर्ट

अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट, ईटानगर और तवांग जैसे इलाकों में 4 से 10 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. यहां बादल फटने और भूस्खलन की आशंका जताई जा रही है. असम और मेघालय में भी अगले कुछ दिनों में भारी बारिश हो सकती है.

तमिलनाडु और केरल में तेज बारिश की संभावना

दक्षिण भारत में भी बारिश का दौर तेज हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार 5 और 6 अगस्त को तमिलनाडु और केरल के घाटी क्षेत्रों में अति भारी वर्षा हो सकती है. पांच दिनों तक इन राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

अन्य राज्यों की स्थिति

  • झारखंड में 7-8 अगस्त को भारी बारिश की संभावना है.
  • मध्य प्रदेश के पूर्वी और उत्तर-पश्चिम हिस्सों में 4-5 अगस्त को मूसलधार बारिश हो सकती है.
  • छत्तीसगढ़ में 8 से 10 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी है.

मछुआरों के लिए विशेष चेतावनी

मौसम विभाग ने मछुआरों को 4 से 9 अगस्त तक समुद्र में न जाने की सलाह दी है. अरब सागर, बंगाल की खाड़ी, केरल और कर्नाटक तटों, साथ ही लक्षद्वीप क्षेत्र में तेज हवाओं और ऊंची लहरों की आशंका है. मछली पकड़ने वाले समुदाय को यह चेतावनी गंभीरता से लेने को कहा गया है.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 5 Aug, 2025 | 06:49 AM

भारत में सबसे पहले सेब का उत्पादन किस राज्य में शुरू हुआ.

Side Banner

भारत में सबसे पहले सेब का उत्पादन किस राज्य में शुरू हुआ.