देशभर में मानसून की धमाकेदार एंट्री, दिल्ली से गुजरात तक झमाझम बारिश का अलर्ट

देश के कई राज्यों में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो गया है. इससे एक तरफ जहां खेती-किसानी को बढ़ावा मिलेगा, वहीं शहरी क्षेत्रों में जलभराव और ट्रैफिक की दिक्कतें भी बढ़ सकती हैं.

Kisan India
नई दिल्ली | Published: 24 Jun, 2025 | 07:24 AM

गर्म हवाओं और उमस से जूझ रहे उत्तर भारत के लोगों के लिए अब अच्छी खबर है. जून के आखिरी हफ्ते में दक्षिण-पश्चिम मानसून ने पूरे देश में तेजी से पांव पसारने शुरू कर दिए हैं. राजधानी दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, हिमाचल और बिहार, लगभग हर राज्य में बारिश की गतिविधियां तेज हो गई हैं और अगले 2-3 दिन बेहद अहम माने जा रहे हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कई राज्यों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी कर लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. आइए जानते हैं, किस राज्य में कैसा रहेगा मौसम.

दिल्ली में दस्तक की तैयारी, येलो अलर्ट जारी

राजधानी दिल्ली में आज ही मानसून पहुंचने की संभावना है, जिससे शहरवासियों को गर्मी और उमस से राहत मिलने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है और कहा है कि आने वाले दिनों में तेज बारिश के साथ ठंडी हवाएं भी चल सकती हैं. साथ ही हरियाणा और पंजाब जैसे पड़ोसी राज्यों में भी मानसून पहुंचने की संभावना है.

पश्चिमी यूपी में भी बरसेगा पानी, किसानों को मिलेगी राहत

अब तक पूर्वी उत्तर प्रदेश में ही बारिश हो रही थी, लेकिन अब पश्चिमी यूपी के भी दिन बदलने वाले हैं. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटों में लखनऊ, आगरा, मेरठ, अलीगढ़, गाजियाबाद, मुरादाबाद जैसे जिलों में झमाझम बारिश हो सकती है. किसानों को उम्मीद है कि इससे खरीफ फसलों की बुवाई में आसानी होगी.

गुजरात में मानसून की जोरदार एंट्री, 159 तालुका भीगे

गुजरात के 159 तालुकों में बीते 24 घंटों में बारिश रिकॉर्ड की गई. सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के 16 जिलों में भारी से अति भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है. कई इलाकों में जलभराव की स्थिति भी बन गई है. बारिश ने जहां खेतों में हरियाली फैलाई, वहीं शहरों में आवागमन भी प्रभावित हो रहा है.

हिमाचल में पहाड़ों पर अलर्ट, भूस्खलन का खतरा

हिमाचल प्रदेश में मानसून ने अधिकतर इलाकों में दस्तक दे दी है. मौसम विभाग ने अगले चार दिनों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है. कई जिलों में बहुत भारी बारिश की आशंका है. पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन और रास्ते बंद होने का खतरा बना हुआ है. स्थानीय प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है.

राजस्थान में भी बदला मौसम

राजस्थान में कोटा, भरतपुर और जयपुर संभाग में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. मानसून की रफ्तार अब प्रदेश में भी महसूस की जा रही है और तापमान में गिरावट आने लगी है. किसानों के लिए यह मौसम उम्मीद लेकर आया है, खासकर जिन इलाकों में अभी तक बुवाई शुरू नहीं हो पाई थी.

बिहार में बिजली, गरज और भारी बारिश का अलर्ट

बिहार के पश्चिमी और दक्षिण-पूर्वी जिलों में अगले कुछ घंटों में तेज हवाएं (30–40 किमी/घंटा), बिजली गिरने और गरज के साथ भारी बारिश की संभावना है. पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी और सुपौल जैसे जिलों में बहुत भारी वर्षा का पूर्वानुमान है. किसानों को advised किया गया है कि वे सावधानी बरतें और खुले खेतों में जाने से बचें.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

कीवी उत्पादन के मामले में देश का सबसे प्रमुख राज्य कौन सा है