सितंबर का महीना खत्म होने को है और देश के कई हिस्सों में मौसम एक बार फिर बदलता नजर आ रहा है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी की प्रक्रिया शुरू हो गई है. मानसून की वापसी का मतलब सिर्फ बारिश का रुकना नहीं है, बल्कि यह मौसम में बड़े बदलाव की ओर इशारा करता है. अक्टूबर के मध्य तक मानसून पूरी तरह देश से विदा हो जाएगा और ठंडी उत्तर-पूर्वी हवाएं चलने लगेंगी. इसके साथ ही धीरे-धीरे दिन में गर्मी और रात में हल्की ठंडक महसूस होने लगेगी.
उत्तर भारत: बारिश और ठंडी हवाओं का असर
उत्तर भारत के कई राज्यों में अभी भी बादल बरस रहे हैं. उत्तराखंड में देहरादून, टिहरी, हरिद्वार, नैनीताल और बागेश्वर जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. देहरादून में सुरक्षा को देखते हुए स्कूलों को बंद कर दिया गया है. चमोली जिले में बादल फटने की घटनाएं सामने आई हैं. हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में भी लगातार बारिश से भूस्खलन और सड़कें बंद होने की खबरें आ रही हैं.
दिल्ली-एनसीआर में फिलहाल हल्की बारिश के साथ उमस भरा मौसम बना हुआ है. आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है और सुबह-शाम की ठंडी हवाएं लोगों को बदलते मौसम का अहसास करा रही हैं.
उत्तर प्रदेश और बिहार: बारिश से मिली राहत
उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों की झमाझम बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया है. हालांकि अगले हफ्ते से बारिश कम होने लगेगी और हल्की गर्मी लौट सकती है. पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है.
बिहार में लगातार हो रही बारिश से कई जिलों में पानी भर गया है. मौसम विभाग ने 20 सितंबर तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. किसानों के लिए यह बारिश खरीफ की फसलों जैसे धान और मक्का के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है, लेकिन जिन इलाकों में जलभराव है, वहां नुकसान का खतरा भी है.
पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत: लगातार तेज वर्षा
असम, मेघालय, सिक्किम और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में अभी भी भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना बनी हुई है. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भी अगले दो दिनों तक तेज बारिश का पूर्वानुमान है. लगातार हो रही बारिश से निचले इलाकों में पानी भरने और भूस्खलन का खतरा बढ़ रहा है.
दक्षिण भारत में भी बरस रहे बादल
दक्षिण भारत के कई हिस्सों में भी बारिश का सिलसिला जारी है. तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु, कोंकण-गोवा और मध्य महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में भारी से बहुत भारी बारिश दर्ज की गई. इस बारिश से जहां खरीफ फसल को फायदा मिल रहा है, वहीं कुछ इलाकों में बाढ़ का खतरा बना हुआ है.
आने वाले दिनों में क्या रहेगा मौसम
IMD के मुताबिक, 20 से 25 सितंबर तक उत्तर भारत और मध्य भारत में बारिश धीरे-धीरे कम होगी. इसके बाद देश के ज्यादातर हिस्सों में शरद ऋतु जैसा मौसम महसूस होगा. रातें ठंडी होने लगेंगी और दिन में हल्की गर्म धूप निकलने लगेगी. मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि इस बार अक्टूबर की शुरुआत से ही ठंडी हवाएं महसूस होने लगेंगी, जिससे दिवाली से पहले ही सर्दी की दस्तक मिल सकती है.