दिल्ली-NCR से लेकर यूपी-बिहार तक आज मौसम रहेगा मेहरबान, कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी

पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में भी मॉनसून की एंट्री के साथ मौसम ने करवट ले ली है. देहरादून और नैनीताल में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. बाकी जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.

Kisan India
नई दिल्ली | Published: 23 Jun, 2025 | 07:21 AM

बीते कुछ दिनों से पूरे देश में भीषण गर्मी से बेहाल लोगों को अब मौसम ने राहत देना शुरू कर दिया है. उत्तर से लेकर दक्षिण और पूरब से लेकर पश्चिम तक, हर राज्य में बारिश की हल्की-बड़ी बौछारें गिरने लगी हैं. इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और मौसम सुहावना हो गया है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आज यानी 23 जून को कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, वहीं कुछ जगहों पर तेज हवाओं और बिजली गिरने की संभावना भी जताई गई है.

दिल्ली: आज से बढ़ेगी बारिश, 24 को दस्तक देगा मॉनसून

दिल्ली में मॉनसून की हलचल शुरू हो गई है. आसमान में बादल छा गए हैं और हल्की बूंदाबांदी ने गर्मी से राहत दी है. मौसम विभाग के अनुसार, 24 जून तक राजधानी में मॉनसून की आधिकारिक एंट्री हो सकती है. आज शाम से रुक-रुककर बारिश की संभावना है, जो 25 जून तक जारी रह सकती है.
तापमान: अधिकतम 29.3°C
हवा की रफ्तार: 7.9 किमी प्रति घंटा

उत्तर प्रदेश: लगभग पूरा राज्य कवर, अब पश्चिमी यूपी की बारी

उत्तर प्रदेश में मानसून ने लगभग पूरे राज्य को कवर कर लिया है. पूर्वांचल के कई हिस्सों में जोरदार बारिश हो रही है, वहीं पश्चिमी यूपी जैसे मेरठ, आगरा और सहारनपुर में आज से मौसम बदलने के आसार हैं. कुछ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है. इससे किसानों को बड़ी राहत मिलेगी और तापमान में भी गिरावट आ सकती है.
तापमान: औसतन 30–34°C

उत्तराखंड: देहरादून-नैनीताल में ऑरेंज अलर्ट

पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में भी मॉनसून की एंट्री के साथ मौसम ने करवट ले ली है. देहरादून और नैनीताल में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. बाकी जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. तेज हवाएं और गरज-चमक भी देखी जा रही है, जिससे मौसम एकदम ठंडा और खुशनुमा हो गया है.
तापमान: देहरादून में अधिकतम 26–27°C

बिहार: तेज बारिश के साथ बिजली गिरने का खतरा

बिहार में मॉनसून पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है. खासकर पश्चिमी चंपारण, किशनगंज और अररिया जैसे जिलों में बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, सीतामढ़ी, शिवहर और मधुबनी जैसे जिलों में येलो अलर्ट है.
हवा की रफ्तार: 30-40 किमी/घंटा
तापमान: 28–31°C

राजस्थान: पूर्व में राहत, पश्चिम अब भी सूखा

राजस्थान में मॉनसून ने दस्तक दे दी है, लेकिन राज्य के दो हिस्सों में मौसम का मिजाज अलग-अलग है. पूर्वी राजस्थान में झमाझम बारिश हो रही है, जिससे तापमान गिरा है. वहीं पश्चिमी जिलों जैसे बाड़मेर, जैसलमेर और जोधपुर में गर्मी और सूखे की स्थिति बनी हुई है.
पूर्वी राजस्थान तापमान: 29–32°C
पश्चिमी राजस्थान तापमान: 38–41°C

हरियाणा: 13 जिलों में बारिश का अलर्ट

हरियाणा के मौसम में भी आज बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. मौसम विभाग ने 13 जिलों में गरज-चमक, तेज हवाएं और हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है. इनमें कैथल, अंबाला, यमुनानगर, करनाल और गुरुग्राम जैसे जिले शामिल हैं. रविवार को कैथल में पहले ही तेज बारिश दर्ज की जा चुकी है.
तापमान: 30–33°C

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

भारत में सबसे पहले सेब का उत्पादन किस राज्य में शुरू हुआ.

Side Banner

भारत में सबसे पहले सेब का उत्पादन किस राज्य में शुरू हुआ.