देश में मॉनसून की विदाई शुरू: उत्तर भारत में सूखा मौसम, मध्य और पश्चिमी राज्यों में हल्की बारिश के आसार

लगातार कई दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश अब ज्यादातर राज्यों में थम चुकी है. गंगा के मैदानी इलाकों में नदियों का जलस्तर तेजी से घट रहा है और लोगों को गर्मी का अहसास होने लगा है. हालांकि, मध्य भारत और पश्चिमी हिस्सों के कुछ राज्यों में अगले तीन दिन तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना अभी भी बनी हुई है.

Kisan India
नई दिल्ली | Published: 22 Sep, 2025 | 07:22 AM

Today weather: सितंबर का आखिरी चरण आते-आते देश में मॉनसून धीरे-धीरे विदा लेने लगा है. लगातार कई दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश अब ज्यादातर राज्यों में थम चुकी है. गंगा के मैदानी इलाकों में नदियों का जलस्तर तेजी से घट रहा है और लोगों को गर्मी का अहसास होने लगा है. हालांकि, मध्य भारत और पश्चिमी हिस्सों के कुछ राज्यों में अगले तीन दिन तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना अभी भी बनी हुई है. आइए जानते हैं 22 सितंबर को आपके राज्य का मौसम कैसा रहेगा

दिल्ली: गर्मी की वापसी

राजधानी दिल्ली में सोमवार को मौसम पूरी तरह शुष्क रहेगा. मौसम विभाग ने किसी तरह की चेतावनी जारी नहीं की है. अधिकतम तापमान लगभग 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. दिन में हल्की उमस बनी रहने की संभावना है, जिससे लोगों को चुभती गर्मी का अहसास होगा.

बिहार: उमस बढ़ेगी, बारिश का नामोनिशान नहीं

बिहार में फिलहाल मॉनसून का असर लगभग खत्म हो चुका है. 22 सितंबर को पटना, सिवान, सारण, भोजपुर, बेगूसराय, दरभंगा, समस्तीपुर सहित ज्यादातर जिलों में मौसम शुष्क रहेगा. बादल आंशिक रूप से छाए रह सकते हैं, लेकिन बारिश की कोई संभावना नहीं है. जुलाई-अगस्त में हुई भारी बारिश और बाढ़ के बाद अब लोग धीरे-धीरे राहत महसूस कर रहे हैं, हालांकि उमस गर्मी को बढ़ा सकती है.

उत्तर प्रदेश: तीन दिन तक राहत नहीं, उमस का प्रकोप

उत्तर प्रदेश में बारिश फिलहाल पूरी तरह थम चुकी है. अगले तीन दिनों तक मौसम साफ और शुष्क रहेगा. पश्चिमी और पूर्वी यूपी में 23-24 सितंबर को भी बारिश की कोई संभावना नहीं है. इस दौरान भीषण गर्मी और उमस बढ़ सकती है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, 25 सितंबर से पूर्वांचल में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश लौट सकती है, जबकि 26-27 सितंबर को पश्चिमी और मध्य यूपी तक इसका असर देखने को मिल सकता है.

उत्तराखंड: मॉनसून की विदाई का इंतजार

उत्तराखंड में अगले कुछ दिनों तक धूप खिली रहने की संभावना है. देहरादून में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जो सामान्य से करीब तीन डिग्री अधिक है. हालांकि, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल जैसे पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले हफ्ते तक राज्य से मॉनसून की पूरी तरह विदाई हो सकती है.

हिमाचल प्रदेश: अब बारिश से राहत

हिमाचल में भी मौसम शुष्क रहेगा. 22 सितंबर को पूरे राज्य को ग्रीन अलर्ट में रखा गया है. यानी भारी बारिश या भूस्खलन की कोई आशंका नहीं है. जून से अब तक हुई लगातार बारिश ने राज्य को भारी नुकसान पहुंचाया, जिसमें 400 से ज्यादा लोगों की जान गई. अब मौसम साफ होने से लोगों को राहत मिलेगी.

झारखंड: बिजली गिरने का खतरा, अलर्ट जारी

झारखंड में 22 सितंबर को सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. आकाशीय बिजली और वज्रपात का खतरा बना हुआ है. हालांकि, बारिश की तीव्रता कम रहेगी. 24 सितंबर के बाद एक बार फिर से बारिश की गतिविधियां बढ़ सकती हैं. लोगों को इस दौरान खुले में सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.

मध्य प्रदेश और राजस्थान: कुछ इलाकों में हल्की बारिश

मध्य प्रदेश और राजस्थान में अगले तीन दिनों तक छिटपुट बारिश की संभावना बनी हुई है. भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और कोटा, जयपुर, उदयपुर जैसे कुछ शहरों में शाम या रात के समय हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. मॉनसून की विदाई से पहले यह आखिरी दौर की बरसात मानी जा रही है.

गुजरात और महाराष्ट्र: मॉनसून का आखिरी असर

गुजरात और महाराष्ट्र में भी अगले दो-तीन दिन तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. सौराष्ट्र, दक्षिण गुजरात और विदर्भ क्षेत्र में बादल घिरे रहेंगे. किसानों को सलाह दी गई है कि फसल कटाई से पहले मौसम का पूर्वानुमान जरूर देखें.

वाइन उत्पादन में सबसे आगे देश कौन सा है?

Poll Results

इटली
0%
जर्मनी
0%
फ्रांस
0%
अमेरिका
0%