Weather Update: 18 सितंबर तक बिहार सहित इन राज्यों में होगी मूसलाधार बारिश, महाराष्ट्र में अलर्ट जारी

सोमवार सुबह मुंबई के कई इलाकों में तेज बारिश हुई. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 15 सितंबर के लिए और बारिश की संभावना जताई है. कुछ इलाकों जैसे कोंकण, रत्नागिरी के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

Kisan India
नोएडा | Updated On: 15 Sep, 2025 | 07:46 AM

Rain Alert: बिहार, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और झारखंड सहित आज कई राज्यों में जोरदार बारिश हो सकती है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. रिपोर्ट के मुताबिक, 18 सितंबर तक मूसलाधार बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा है कि बिहार के कई जिलों में आंधी-तूफान और बिजली चमकने के साथ तेज बारिश हो सकती है. इसके साथ ही, उत्तर प्रदेश से सटे कई इलाकों में भी भारी बारिश की आशंका जताई गई है. 

वहीं, 15 सितंबर से 18 सितंबर सुबह 8:30 बजे तक झारखंड के कई हिस्सों में गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है. IMD के मुताबिक, उत्तर आंध्र प्रदेश और दक्षिण ओडिशा में एक लो प्रेशर एरिया बना हुआ है, जो दक्षिण ओडिशा, आंध्र प्रदेश होते हुए छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ रहा है. इस सिस्टम की वजह से पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी हवाओं के साथ नमी झारखंड तक पहुंच रही है. सुबह के समय बढ़ता तापमान जब इस नमी से मिलता है, तो बादल बनते हैं, जिससे गरज, बिजली और बारिश होती है.

कहां पर हुई कितनी बारिश

रविवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटों में झारखंड में मॉनसून की गतिविधि कमजोर रही. कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई. राज्य में सबसे ज्यादा बारिश बोकारो के तेनुघाट में 24.6 मिमी दर्ज की गई. जबकि, पदमा में 20 मिमी, लातेहार में 15.5 मिमी, सिमडेगा में 14.8 मिमी,  बरही में 12.2 मिमी, कोडरमा में 11 मिमी, रामगढ़ में 9.6 मिमी और तिलैया में 7.6 मिमी बारिश हुई. सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 34°C चाईबासा में दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 21.2°C लातेहार में रहा.

मुंबई में जोरदार बारिश

वहीं, सोमवार सुबह मुंबई के कई इलाकों में तेज बारिश हुई. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 15 सितंबर के लिए और बारिश की संभावना जताई है. कुछ इलाकों जैसे कोंकण, रत्नागिरी के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. 14 सितंबर सुबह 8:30 बजे से लेकर 15 सितंबर सुबह 5:30 बजे तक मुंबई के अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग मात्रा में बारिश दर्ज की गई. सबसे ज्यादा बारिश कोलाबा में 88.2 मिमी हुई, उसके बाद बांद्रा में 82.0 मिमी, भायखला में 73.0 मिमी और टाटा पावर स्टेशन पर 70.5 मिमी बारिश दर्ज की गई.

मुंबई में ऑरेंज अलर्ट जारी

जुहू में मध्यम बारिश 45.0 मिमी हुई, जबकि सांताक्रूज और महालक्ष्मी स्टेशन पर क्रमश: 36.6 मिमी और 36.5 मिमी बारिश हुई. मौसम विभाग ने सोमवार के लिए मुंबई, ठाणे, रायगढ़, बीड़, अहिल्यानगर, पुणे और लातूर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इन इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है. यहां मध्यम से तेज बारिश के साथ गरज-चमक और 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना है.

 

 

 

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 15 Sep, 2025 | 07:41 AM

भारत में सबसे पहले सेब का उत्पादन किस राज्य में शुरू हुआ.

Side Banner

भारत में सबसे पहले सेब का उत्पादन किस राज्य में शुरू हुआ.