देश के कई हिस्से इन दिनों लगातार बारिश से भीग रहे हैं. कहीं फुहारें हैं तो कहीं मूसलाधार बारिश जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर चुकी है. दिल्ली, यूपी, बिहार, एमपी, राजस्थान और उत्तराखंड जैसे राज्यों में नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है और मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए कई जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी कर दिया है. कुछ इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं.
दिल्ली-NCR में राहत भी, मुसीबत भी
राजधानी दिल्ली में लगातार दूसरे दिन बादल छाए हुए हैं. लक्ष्मीनगर, रोहिणी, पीतमपुरा, दक्षिणी दिल्ली और आनंद विहार जैसे इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी है. तापमान में गिरावट से लोगों को उमस से कुछ राहत मिली है, लेकिन ट्रैफिक और जलभराव की समस्या ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. इस महीने दिल्ली में सामान्य से अधिक बारिश रिकॉर्ड हो चुकी है—220 मिमी से ऊपर.
उत्तर प्रदेश में गरज-चमक के साथ बौछारों का कहर
यूपी के झांसी, बांदा, ललितपुर, आगरा, चित्रकूट, बरेली, अलीगढ़, हरदोई और हमीरपुर जैसे जिलों में मूसलाधार बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है. पूर्वी यूपी में सोमवार शाम से शुरू हुई बारिश मंगलवार रात तक जारी रही और कई जगहों पर जलभराव की स्थिति बन गई. प्रशासन ने लोगों को घरों में रहने और खुले में न निकलने की सलाह दी है.
बिहार में नदियां उफान पर, अलर्ट पर प्रशासन
पटना, सुपौल, किशनगंज, गया और नालंदा जैसे जिलों में भारी बारिश का असर दिखने लगा है. नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है और गंडक, कोसी और घाघरा जैसी नदियों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. ग्रामीण इलाकों में खेतों में पानी भर गया है और कई सड़कों पर यातायात ठप हो गया है.
मध्य प्रदेश के15 जिलों में मूसलाधार बारिश का रेड अलर्ट
भिंड, शिवपुरी, मोरेना, विदिशा, रायसेन, सीहोर और बैतूल जैसे जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है. भोपाल में हल्की बूंदाबांदी हो रही है, लेकिन राजधानी से सटे कई ग्रामीण इलाकों में नदियां उफान पर हैं. रायसेन में 24 घंटे की लगातार बारिश के बाद सड़कें तालाब में बदल गई हैं, और 3 फीट तक पानी भर गया है.
राजस्थान, उत्तराखंड और हिमाचल में भी भारी बारिश का असर
जयपुर, कोटा, बारां और सवाई माधोपुर में झमाझम बारिश हो रही है. वहीं उत्तराखंड के नैनीताल, पिथौरागढ़ और चमोली में भूस्खलन और तेज बहाव की आशंका के चलते सतर्कता बरतने के निर्देश जारी हुए हैं. हिमाचल प्रदेश के शिमला, ऊना और मंडी में भी भारी बारिश की चेतावनी है.
गुजरात-महाराष्ट्र और दक्षिणी राज्यों में भी बारिश का सिलसिला
अहमदाबाद और नासिक जैसे शहरों में पिछले तीन दिन से लगातार बारिश हो रही है. महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में घरों में पानी घुस चुका है. वहीं केरल, आंध्र, तेलंगाना और कर्नाटक के तटीय इलाकों में अगले पांच दिनों तक तेज बारिश और 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाएं चलने की चेतावनी है.
जानिए प्रमुख शहरों का तापमान
दिल्ली: अधिकतम 32°C, न्यूनतम 27°C
भोपाल: अधिकतम 25°C, न्यूनतम 22°C
पटना: अधिकतम 32°C, न्यूनतम 27°C
शिमला: अधिकतम 22°C, न्यूनतम 19°C
जयपुर: अधिकतम 27°C, न्यूनतम 25°C
सावधानी ही बचाव है
मौसम विभाग और प्रशासन दोनों की सलाह यही है कि बारिश के दौरान अनावश्यक यात्रा से बचें, नदी-नालों के किनारे न जाएं और बिजली गिरने के समय मोबाइल फोन, धातु के उपकरण या पेड़ों के नीचे खड़े न हों. अगले 48 घंटे बारिश से राहत कम और सतर्कता ज्यादा मांगते हैं.