IMD ने यूपी-बिहार सहित इन राज्यों के लिए जारी किया अलर्ट, दिल्ली में आज होगी भारी बारिश

मध्य प्रदेश में इस समय एक मजबूत मौसम सिस्टम सक्रिय है. राजधानी भोपाल समेत 21 जिलों में जोरदार बारिश हुई. IMD का कहना है कि अगले 24 घंटे के दौरान कई जिलों में करीब 4.5 इंच तक बारिश होने की संभावना है.

Kisan India
नोएडा | Updated On: 29 Jun, 2025 | 07:38 AM

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने कहा है कि 29 जून यानी रविवार को देश के 31 राज्यों में बारिश हो सकती है. IMD ने उत्तर प्रदेश और बिहार समेत कई राज्यों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. जबकि उत्तराखंड, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात और केरल के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. IMD के मुताबिक, कई राज्यों में भारी से भारी बारिश हो सकती है. इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है.

IMD ने अगले दो दिनों के लिए दिल्ली- एनसीआर क्षेत्र में येलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश और बिजली गिरने का अनुमान है. IMD बुलेटिन के अनुसार, 29 जून को मौसम अस्थिर रहने की उम्मीद है. दिन और रात दोनों समय गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. इससे तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.

राजस्थान के 29 जिलों में येलो अलर्ट

वहीं, देर रात उत्तराखंड के सोनप्रयाग में भारी बारिश की वजह से भूस्खलन हो गया, जिससे केदारनाथ हाईवे बंद हो गया. मलबा हटाने का काम जारी है और पुलिस ने यात्रियों को भूस्खलन वाली जगह से पहले ही सुरक्षित दूरी पर रोक दिया है. जबकि, राजस्थान के 29 जिलों में भी येलो अलर्ट जारी किया गया है. शुक्रवार को जैसलमेर, जयपुर, सीकर, अलवर समेत 25 से ज्यादा जिलों में तेज बारिश हुई. वहीं, बिजली गिरने से बूंदी में एक युवक और महिला, सिरोही में एक बच्चा और डूंगरपुर में एक युवक की मौत हो गई.

भोपाल समेत 21 जिलों में जोरदार बारिश

मध्य प्रदेश में इस समय एक मजबूत मौसम सिस्टम सक्रिय है. शुक्रवार को राजधानी भोपाल समेत 21 जिलों में जोरदार बारिश हुई. IMD का कहना है कि अगले 24 घंटे के दौरान कई जिलों में करीब 4.5 इंच तक बारिश होने की संभावना है. वहीं, महाराष्ट्र में भी बारिश लगातार जारी है. मुंबई में समुंदर में ऊंची लहरें उठ रही हैं, जिससे तटीय इलाकों की सड़कों को नुकसान हो रहा है. मॉनसून की वजह से चंद्रपुर के ताडोबा अंधारी टाइगर रिजर्व (TATR) का मुख्य हिस्सा 1 जुलाई से अगले तीन महीने के लिए पर्यटकों के लिए बंद रहेगा.

पूर्वोत्तर भारत में बारिश से भूस्खलन

पूर्वोत्तर भारत में त्रिपुरा, मिजोरम, मणिपुर और दक्षिण असम में कई जगहों पर भारी बारिश के कारण रेलवे ट्रैक पर भूस्खलन हुआ है. इसकी वजह से शुक्रवार को लगातार पांचवें दिन भी ट्रेन सेवाएं बाधित रहीं. वहीं, केरल के इडुक्की जिले में मुल्लपेरियार डैम का जलस्तर बढ़कर 135.35 फीट पहुंच गया है, जो खतरे के निशान 136 फीट के करीब है.

 

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 29 Jun, 2025 | 07:29 AM

फलों की रानी किसे कहा जाता है?

फलों की रानी किसे कहा जाता है?