2 हजार गांवों के किसानों को 238 करोड़ रुपये की भरपाई, खातों में पैसे देख चहके 3 लाख अन्नदाता

Paddy Crop Loss Copensation: मुख्यमंत्री ने धान फसल का नुकसान झेलने वाले किसानों को 238 करोड़ रुपये की राहत राशि वितरित कर दी है. इसके अलावा उन्होंने श्योपुर ने बागवानी केंद्र के साथ ही खाद प्रॉसेसिंग सेंटर के लिए भी करीब 1 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की है.

रिजवान नूर खान
नोएडा | Published: 27 Nov, 2025 | 06:00 PM
Madhya Pradesh News: बारिश के बाद पीला मोजेक कीट की वजह से खराब हुई धान की फसल के लिए किसानों को मुआवजा राशि दी गई है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आज श्योपुर जिले में आयोजित कार्यक्रम के जरिए 3 लाख 78 हजार किसानों के खाते में 238 करोड़ रुपये से अधिक राशि जारी कर दी है. खाते में पैसे देख कार्यक्रम में मौजूद किसानों को जब खाते में पैसे पहुंचने का मैसेज आया तो उनके चेहरे खिल गए.

मुख्यमंत्री ने फसल क्षति राहत राशि जारी की

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने श्योपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वह किसानों के नुकसान की भरपाई जरूर करेंगे. उन्होंने कहा कि कल भावांतर योजना के तहत 1.34 लाख किसानों को 249 करोड़ रुपये की राशि जारी की थी. आज मैं श्योपुर से बाढ़ और कीटों के प्रकोप से धान फसल का नुकसान झेलने वाले किसानों को राहत राशि के रूप में 238 करोड़ रुपये जारी कर रहा हूं.

2 हजार गांवों के किसानों को मिला मुआवजा

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को श्योपुर जिले के बड़ौदा में आयोजित कार्यक्रम में श्योपुर सहित 6 जिलों के 3 लाख 5 हजार 410 किसानों को 238 करोड़ 78 लाख रुपये की फसल क्षति राहत राशि ट्रांसफर की. अतिवृष्टि, बाढ़ और पीला मौजेक कीट व्याधि से प्रभावित 23 तहसीलों के 2 हजार 148 ग्रामों के किसानों को यह सहायता मिली.

बागवानी और प्रोसेसिंग सेंटर का शिलान्यास किया

मुख्यमंत्री ने सेसईपुरा में 2 करोड़ 75 लाख रुपये लागत से बने आदिवासी बालक आश्रम, श्योपुर में 14 करोड 80 लाख के नर्सिंग कॉलेज भवन, करीब 15 करोड़ के 50 बिस्तरीय आयुष चिकित्सालय, 96 लाख के बागवानी एवं खाद प्रसंस्करण ज्ञान प्रसार केंद्र, तथा तीन नए विद्युत उपकेन्द्रों के निर्माण कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुये मुख्यमंत्री ने किसानों के समग्र विकास के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता जताई.

बीते साल से तीन गुना ज्यादा राहत राशि का वितरण

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राज्य के 23.81 लाख से अधिक प्रभावित किसानों को अब तक लगभग 1802 करोड़ रुपए की राहत राशि वितरित कर चुके हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले साल 2024-25 में राहत राशि के रूप में किसानों को में बांटी गई 660.57 करोड़ रुपए राहत राशि से करीब तीन गुना अधिक है. उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 में 1590.74 करोड़ रुपए, वित्त वर्ष 2022-23 में 726.15 करोड़ रुपए और वित्त वर्ष 2023-24 में 758.62 करोड़ रुपए राहत राशि सरकार की ओर से किसानों को दी गई है.

पीला मोजैक कीट ने चौपट कर दी धान फसल

अतिवृष्टि, बाढ़ और पीला मोजैक कीट से फसल को भारी नुकसान पहुंचा है. इससे पीड़ित किसानों को इस साल अब तक 23.81 लाख रुपये प्रभावित किसानों को 1623.51 करोड़ रुपए राहत राशि के रूप में दिए जा चुके हैं. राज्य सरकार की ओर से कहा गया है कि बाद में करा गए सर्वे के बाद पीड़ित किसानों को राहत देने के इरादे से आज 27 नवंबर को फिर से राहत राशि का वितरण किया गया है.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

आम धारणा के अनुसार अमरूद की उत्पत्ति कहां हुई?

Side Banner

आम धारणा के अनुसार अमरूद की उत्पत्ति कहां हुई?