इस शर्त के साथ भारत से 95 रुपये किलो टमाटर खरीदेगा बांग्लादेश, PAK को लेकर खास हिदायत

करीब एक साल बाद कोलार से बांग्लादेश को टमाटर का निर्यात फिर शुरू हो रहा है, लेकिन शर्त है कि ये टमाटर पाकिस्तान न भेजे जाएं. व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि निर्यात केवल बांग्लादेश तक सीमित रहे.

नोएडा | Updated On: 3 May, 2025 | 04:58 PM

करीब एक साल बाद कर्नाटक के कोलार से बांग्लादेश के लिए टमाटर का निर्यात दोबारा शुरू होने जा रहा है. लेकिन व्यापारियों ने बांग्लादेश के सामने एक शर्त रख दी है. व्यापारियों ने कहा है कि टमाटर का निर्यात केवल बांग्लादेश तक ही सीमित होना चाहिए. इसको पाकिस्तान तक नहीं भेजा जाना चाहिए. दरअसल, कोलार APMC मंडी दक्षिण एशिया में टमाटर की दूसरी सबसे बड़ी मंडी है. पहले नंबर पर नासिक (महाराष्ट्र) की पिंपलगांव मंडी है.

टमाटर व्यापारियों और किसानों के संघ के अध्यक्ष एम. नारायणस्वामी ने कहा कि पाकिस्तान को टमाटर का निर्यात करीब तीन साल पहले ही बंद हो गया था. नेपाल और बांग्लादेश को भी पिछले साल से निर्यात रुका हुआ था. अब करीब एक महीने में बांग्लादेश को टमाटर भेजना दोबारा शुरू होगा, लेकिन साफ शर्त है कि पाकिस्तान को किसी भी हाल में टमाटर नहीं भेजे जाएंगे.

पाकिस्तान को निर्यात अभी भी पूरी तरह बंद

केंद्र सरकार के आदेश के मुताबिक पाकिस्तान को निर्यात अभी भी पूरी तरह बंद है. हालांकि किसानों और व्यापारियों को कोई नुकसान नहीं होगा, क्योंकि देश में ही टमाटर की मांग काफी मजबूत बनी हुई है. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश को टमाटर का निर्यात सिर्फ राजनीतिक हालात की वजह से नहीं, बल्कि वहां टमाटर की पैदावार बढ़ने के कारण भी रुका था, जिससे उनकी मांग कम हो गई थी. लेकिन अब मौसम बदलने के साथ मांग फिर से बढ़ने की उम्मीद है.

इन देशों में होती है टमाटर की सप्लाई

नारायणस्वामी ने कहा कि महाराष्ट्र के साथ मिलकर हम मुंबई के रास्ते दुबई, बांग्लादेश, नेपाल, अफगानिस्तान, श्रीलंका, हांगकांग और सिंगापुर को भी टमाटर भेजते हैं. हालांकि, इस साल टमाटर का निर्यात पहले के मुकाबले कम रहा है. उन्होंने कहा कि हर साल जून से अक्टूबर के बीच कोलार APMC से रोजाना करीब 400 से 500 टन टमाटर भेजे जाते हैं. किसान और टमाटर व्यापारी सीएमआर श्रीनाथ ने कहा कि किसान लोगों के हित में देश के अंदर ही टमाटर सस्ते दामों पर बेचने को तैयार हैं.

बांग्लादेश 95 रुपये किलो खरीदेगा टमाटर

एक अन्य व्यापारी ने कहा कि बांग्लादेश कोलार से टमाटर 95 रुपये प्रति किलो की कीमत पर खरीदने को तैयार है और उन्हें ज्यादा कीमत की कोई चिंता नहीं है. लेकिन भारतीय व्यापारियों ने साफ कर दिया है कि ये टमाटर पाकिस्तान को दोबारा न बेचे जाएं, क्योंकि पहले मुनाफा बढ़ाने के लिए ऐसा किया जाता था.

 

Published: 3 May, 2025 | 04:56 PM