फसल उत्पाद कंपनी ने कमाया 296 करोड़ रुपये मुनाफा, जानिए कितनी हुई टोटल कमाई

धनुका एग्रिटेक ने FY 2024–25 में 2035.15 करोड़ रुपयये की इनकम और 296.96 करोड़ रुपयये का शुद्ध लाभ दर्ज किया है. कंपनी ने इनोवेशन, टिकाऊ खेती और किसान-केन्द्रित दृष्टिकोण से ग्रोथ हासिल की.

नोएडा | Updated On: 16 May, 2025 | 06:28 PM

किसानों को कृषि इनपुट और सॉल्यूशन उपलब्ध कराने वाली देश की प्रमुख एग्री-इनपुट कंपनी धनुका एग्रिटेक लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2024–25 की चौथी तिमाही और पूरे साल के नतीजे जारी किए हैं. कंपनी ने सभी प्रमुख क्षेत्रों में शानदार ग्रोथ हासिल की है. यह अपने रणनीतिक लक्ष्यों पर मजबूती से आगे बढ़ रही है और एग्री-इनपुट सेक्टर में अपनी लीडरशिप को लगातार मजबूत कर रही है. कंपनी की कुल इनकम 2,035.15 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की 1,758.54 करोड़ रुपये से 15.73 फीसदी ज्यादा है. वहीं, टैक्स देने के बाद कंपनी का कुल लाभ 296.96 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल 239.09 करोड़ रुपये था.

वित्त वर्ष 2024-25 के लिए धनुका एग्रीटेक के नतीजे

  • Revenue from Operations: 2035.15 करोड़ रुपये (पिछले साल 1758.54 करोड़ रुपये) यानी 15.73 फीसदी की बढ़ोतरी
  • Profit Before Tax (PBT) : 392.14 करोड़ रुपये (पिछले साल 318.75 करोड़ रुपये) यानी 23.02 फीसदी की बढ़ोतरी
  • Profit After Tax (PAT) : 296.96 करोड़ रुपये (पिछले साल 239.09 करोड़ रुपये) यानी 24.20 फीसदी की बढ़ोतरी
  • EBITDA: 416.61 करोड़ रुपये (पिछले साल 327.44 करोड़ रुपये) यानी 27.23 फीसदी की बढ़ोतरी

क्या बोले धनुका के चेयरमैन महेन्द्र कुमार

धनुका एग्रिटेक के चेयरमैन महेन्द्र कुमार धनुका ने चौथी तिमाही के प्रदर्शन पर कहा कि Q4 में हमारा प्रदर्शन हमारी बिजनेस रणनीति की मजबूती को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि हमारी टीम की मेहनत और किसानों के भरोसे का नतीजा है. महेन्द्र कुमार धनुका ने कहा कि इस तिमाही में इनोवेशन, बेहतर क्रियान्वयन और ग्राहक-केंद्रित दृष्टिकोण से हमें अच्छी गति मिली है. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य टिकाऊ कृषि को बढ़ावा देना और सभी हितधारकों को लॉन्ग टर्म वैल्यू प्रदान करना है.

फसल क्षेत्र बढ़ने से Q4 में मांग मजबूत रही

उन्होंने आगे कहा कि रबी सीजन अनुकूल रहा और फसल क्षेत्र बढ़ने से Q4 में मांग मजबूत रही. हम इस गति को अगले वित्तीय वर्ष में भी बनाए रखने को तैयार हैं और अपनी उत्पाद श्रृंखला को बढ़ाने और ग्राहकों व साझेदारों को और अधिक मूल्य देने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. उनके मुताबिक, धनुका एग्रिटेक भारत के किसानों को आधुनिक तकनीकों से जोड़ने और टिकाऊ खेती को बढ़ावा देने में अग्रणी बना हुआ है. कंपनी किसानों को प्रशिक्षण देकर रसायनों के सही इस्तेमाल की जानकारी देती है, जिससे खेती की उत्पादकता और गुणवत्ता में सुधार हो रहा है. अपनी इस प्रतिबद्धता के साथ, धनुका भारतीय कृषि को वैश्विक मानकों के करीब लाने में जुटा है.

धनुका ग्रुप के देशभर में 41 गोदाम और 6,500 डिस्ट्रीब्यूटर

धनुका ग्रुप भारत की अग्रणी plant protection कंपनियों में से एक है और यह BSE और NSE पर सूचीबद्ध है. कंपनी के गुजरात, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर में कुल चार मैन्युफैक्चरिंग यूनिट हैं. धनुका का मजबूत वितरण नेटवर्क देशभर में फैला है, जिसमें 41 गोदाम, 6,500 डिस्ट्रीब्यूटर और करीब 80,000 रिटेलर शामिल हैं. अंतरराष्ट्रीय साझेदारियों के जरिए कंपनी अत्याधुनिक कृषि तकनीक भारत में ला रही है. धनुका देशभर के लगभग 1 करोड़ किसानों को सेवाएं दे रही है, जिसे 1,000 से ज्यादा विशेषज्ञ कर्मचारियों और एक मजबूत R&D टीम का सहयोग प्राप्त है.

Published: 16 May, 2025 | 06:25 PM

निम्नलिखित फसलों में से किस फसल की खेती के लिए सबसे कम पानी की आवश्यकता होती है?

Poll Results

गन्ना
0%
धान (चावल)
0%
बाजरा (मिलेट्स)
0%
केला
0%