Dairy Business: पशुपालन के लिए मिलेगा पैसा, बिहार सरकार की इस योजना से उठाएं लाभ

यदि आप डेयरी यूनिट स्थापित करके बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं और पूंजी के लिए परेशानी से जूझ रहे हैं तो इस खबर पर आपको ध्यान देना चाहिए. यहां हम आपको समग्र गव्य विकास योजना की पूरी डिटेल बताने जा रहे हैं, जिसके तहत बिहार सरकार आवेदकों को पैसा दे रही है.

Kisan India
नोएडा | Updated On: 29 Jul, 2025 | 05:21 PM

ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए बिहार सरकार समग्र गव्य विकास योजना के तहत डेयरी लगाने का मौका दे रही है. यह योजना बिहार सरकार की प्रमुख स्कीम्स में भी शामिल है. राज्य सरकार इस योजना के तहत दुधारू पशुओं का दूध बेचने और खरीदने के लिए डेयरी स्थापित करने के लिए लोन के रूप में पैसा दे रही है और मोटी सब्सिडी भी दी जा रही है. हाल ही में सरकार ने इस योजना के लिए आवेदन तिथी की घोषित कर दी है, जो भी किसान इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं वे 25 जून 2025 से 30 जुलाई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं.

समग्र गव्य विकास योजना (Samagara Gavy Vikas Yojana) प्रोजेक्ट रिपोर्ट 2024-2025 में मत्स्य एवं पशु संसाधन मंत्री आफाक आलम ने कहा कि यह योजना बिहार के कृषि तंत्र को मजबूती प्रदान करेगी और साथ ही साथ स्वरोजगार के नए अवसर देगी. उन्होंने सभी वर्गों से अनुरोध किया है कि वे दुधारू पशुओं के पालन और डेयरी यूनिट लगाएं. ऐसे लोगों को राज्य सरकार की ओर से दी जाने वाली सब्सिडी का लाभ मिलेगा.

बिहार के सभी जिलों में लागू हुई योजना

समग्र गव्य विकास योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के सभी वर्गों के कृषकों, पशुपालकों, बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए स्व-रोजगार के नए अवसरों को जन्म देना तथा उन्हें विकास की मुख्य धारा में शामिल करना है, ताकि उनका आर्थिक और सामाजिक रूप से उत्थान हो सके और राज्य के विकास में वह महत्वपूर्ण योगदान दे सकें. आपको बता दें कि इस योजना को बिहार के सभी जिलों में लागू किया जा रहा है.

55 साल उम्र के किसान भी उठा सकते हैं लाभ

इस योजना के अंतर्गत मु्ख्यरुप से ग्रामीण क्षेत्र के किसानों को लाभ दिए जाएंगे. योजना के तहत राज्य के सभी वर्गों के भूमिहीन कृषकों, लघु कृषक, सीमांत कृषक, गरीबी रेखा से नीचे बसर करने वाले कृषक, शिक्षित बेरोजगार युवक- युवतियों को शामिल किया जाएगा. लेकिन इस योजना का लाभ वही लोग उठा सकते हैं जिनकी आयु 55 वर्ष से कम है.

डेयरी यूनिट लगाने पर 75 फीसदी छूट

इस योजना के अंतर्गत उन्नत नस्ल के 02 पशु, 04 दुधारु मवेशियों के साथ डेयरी यूनिट लगा सकते हैं. पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के आवेदकों को यूनिट लगाने के कुल खर्च में 75 फीसदी सब्सिडी दी जाएगी. वहीं, अन्य सभी वर्गों के आवेदकों के लिए 50 फीसदी अनुदान देने की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा 15 और 20 दुधारू मवेशी के साथ डेयरी लगाने पर सभी वर्गों के आवेदकों के लिए 40 फीसदी सब्सिडी देने की व्यवस्था की गई है.

कैसे करना है आवेदन

समग्र गव्य विकास योजना के तहत पशु पालन और डेयरी यूनिट लगाने के इच्छुक किसानों के लिए 25 जून 2025 से आवेदन लिए जा रहे हैं. किसान 30 जुलाई 2025 तक इस ऑफिशियल वेबसाइट https://dairy.bihar.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. लिंक पर क्लिक करते ही आवेदन फॉर्म खुल जाएगा, जिस पर डिटेल्स भरकर उसे सबमिट कर दें.

आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज

इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन के समय कुछ जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी. आवदेन के वक्त नीचे दिए गए दस्तावेजों को रखें अपने पास-

  • 1) आवेदन पत्र के साथ फोटोग्राफ.
  • 2) आधार कार्ड.
  • 3) जमीन का रसीद
  • 4) जाति प्रमाण पत्र
  • 5) ट्रेनिंग प्रमाण पत्र
  • 6) बैंक पासबुक
  • अब तक कितने आवेदन पहुंचे

अब तक समग्र गव्य विकास योजना के तहत पशुपालन और डेयरी यूनिट लगाने के लिए 1849 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं. इनमें दो दुधारु पशु श्रेणी में 1267, चार दुधारु श्रेणी में 447 और 15 दुधारु पशु श्रेणी में 75 तथा 20 दुधारु पशु श्रेणी में 60 से अधिक आवेदन पहुंचे हैं.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 29 Jul, 2025 | 05:12 PM

अमरूद के उत्पादन में सबसे आगे कौन सा प्रदेश है?

Side Banner

अमरूद के उत्पादन में सबसे आगे कौन सा प्रदेश है?