धनतेरस पर 2 लाख किसानों के खाते में आए 118 करोड़ रुपये, CM मोहन यादव ने जारी की फसल नुकसान की राशि

धनतेरस के शुभ अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश के सोयाबीन और बाढ़ प्रभावित किसानों के लिए बड़ा और महत्वपूर्ण फैसला लिया है. दिवाली से पहले ही प्रदेश सरकार ने किसानों को बड़ी राहत देने का इंतजाम किया है.

अनामिका अस्थाना
नोएडा | Updated On: 18 Oct, 2025 | 04:31 PM

Madhya Pradesh: आज यानी 18 अक्टूबर को धनतेरस के शुभ अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव किसानों के साथ सीधे संवाद किया. मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित किसान सम्मेलन में उन्होंने किसानों के बीच जाकर उनसे मिलकर उनकी समस्याओं को सुना और उसके सुझाव दिए. इस आयोजन में प्रदेश के 6 जिलों के 2500 से ज्यादा किसान शामिल हुए. बता दें कि आयोजन में शामिल हुए हजारों किसानों का स्वागत सीएम मोहन यादव ने पुष्प वर्षा से की. बता दें कि भोपाल में सोयाबीन पर भावांतर भुगतान के उपलक्ष्य में किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया, जहां किसानों को एक मंच उपलब्ध कराया गया और किसानों को उनकी परेशानियों को सीएम यादव के साथ साझा करने का मौका दिया गया.

किसानों को भावांतर योजना की जानकारी

मध्य प्रदेश  में मुख्यमंत्री आवास पर भावांतर योजना के उपलक्ष्य में आयोजित हुए किसान सम्मेलन में प्रदेश के 6 जिलों के 2500 से ज्यादा प्रगतिशील किसानों ने हिस्सा लिया. इन 6 जिलों में नर्मदापुरम, भोपाल, सीहोर, राजगढ़, रायसेन और विदिशा शामिल हैं. बता दे कि इस राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन में इन 6 जिलों के सोयाबीन किसानों को भावांतर योजना  से जुड़ी विस्तृत जानकारी दी गई. इसके साथ ही प्रदेश सरकार की इस योजना का लाभ उठाने के लिए ज्यादा से ज्यादा किसानों को प्रेरित किया गया. प्रदेश में 25 अक्टूबर 2025 से एमएसपी पर सोयाबीन की खरीद शुरू हो जाएगी जिसके लिए सोयाबीन किसानों ने भावांतर योजना में पंजीकरण करवाया है.

किसानों के खाते में भेजे गए 277 करोड़ रुपये

मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के ब्यावरा पहुंचकर प्रदेश के सीएम मोहन यादव  ने 193 करोड़ रुपये की लागत वाले 41 विकास कार्यों का लोकार्पण किया. साथ ही सीएम ने 33 करोड़ रुपये की लागत वाली ब्यावरा नगर जल प्रदाय योजना का भूमिपूजन भी किया. इस दौरान उन्होंने किसानों के बीच जाकर प्राकृतिक आपदा से प्रभावित किसानों के बैंक खाते में सीधे 277 करोड़ रुपये की राहत राशि भी भेजी. इसके साथ ही सीएम ने प्रदेश के लाड़ली बहनों को भाई दूज के मौके पर 1500 रुपये की राशि भी दी.  प्रदेश सरकार का यह प्रयास किसानों को आर्थिक सुरक्षा और सहयोग प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. इसके अलावा राजगढ़ में उद्योग मेला का भी सीएम यादव ने उद्घाटन किया.

फसल नुकसान के लिए 118 करोड़ रुपये

प्रदेश के कई जिलों में आयोजित होने वाले किसान सम्मेलन  कार्यक्रम की कड़ी में मुख्यमंत्री धनतेरस के मौके पर मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के बिलकिसगंज झागरिया में भी पहुंचे. यहां पर सीएम डॉ. मोहन यादव जिले के 2 लाख 5 हजार 977 किसानों के खाते में नुकसान की भरपाई करने के लिए 118 करोड़ रुपये से ज्यादा की फसल नुकसान राशि को जारी किया. बता दें कि फसल नुकसान की ये राशि सीधे किसानों के बैंक खातों में भेजी गई. सीएम मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश सरकार का ये महत्वपूर्ण कदम जिले के किसानों के लिए बड़ी राहत है.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 18 Oct, 2025 | 12:27 PM

फलों और सब्जियों के उत्पादन में भारत किस नंबर पर है?

Side Banner

फलों और सब्जियों के उत्पादन में भारत किस नंबर पर है?