अगर आप हर महीने बढ़ते बिजली के बिल से परेशान हैं, तो अब आपके लिए एक शानदार मौका है. सरकार की तरफ से चलाई जा रही पीएम सूर्य घर- मुफ्त बिजली योजना में अब पहले से भी ज्यादा सब्सिडी दी जा रही है. पहले जहां सिर्फ केंद्र सरकार से 78,000 रुपये की सब्सिडी मिलती थी, अब राज्य सरकार की तरफ से अतिरिक्त 30,000 रुपये की सहायता दी जा रही है. यानी अब आपको कुल 1,08,000 रुपये की सब्सिडी मिल सकती है.
क्या है पीएम सूर्य घर योजना?
पीएम सूर्य घर- मुफ्त बिजली योजना को केंद्र सरकार के नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (MNRE) ने शुरू किया है. इस योजना के तहत देश के आम नागरिकों को उनके घर की छत पर सोलर रूफटॉप प्लांट लगवाने के लिए सरकार की तरफ से आर्थिक मदद यानी सब्सिडी दी जाती है. इस योजना का मकसद है कि लोग अपनी जरूरत की बिजली खुद पैदा करें, ताकि उनका बिजली बिल कम हो और देश को भी स्वच्छ ऊर्जा की ओर बढ़ाया जा सके.
कितनी सब्सिडी मिलेगी और कितना खर्च आएगा?
सरकार केंद्र और राज्य स्तर पर दोनों ओर से सब्सिडी देती है. नीचे कुछ उदाहरण दिए जा रहे हैं:-
संयंत्र की क्षमता | केंद्र सरकार की सब्सिडी | राज्य सरकार की सब्सिडी | कुल सब्सिडी | उपभोक्ता का खर्च |
---|---|---|---|---|
1 KW | 30,000 रुपये | 15,000 रुपये | 45,000 रुपये | 20,000 रुपये |
2 KW | 60,000 रुपये | 30,000 रुपये | 90,000 रुपये | 40,000 रुपये |
3 KW | 78,000 रुपये | 30,000 रुपये | 1,08,000 रुपये | 72,000 रुपये |
5 KW | 78,000 रुपये | 30,000 रुपये | 1,08,000 रुपये | 1,67,000 रुपये |
10 KW | 78,000 रुपये | 30,000 रुपये | 1,08,000 रुपये | 3,92,000 रुपये |
योजना के अनुसार, एक किलोवॉट की लागत लगभग 60,000 रुपये आती है. इसके बाद मिलने वाली सब्सिडी से उपभोक्ता का खर्च बहुत कम हो जाता है.
हर महीने के बिजली बिल से मिलेगी राहत
अगर आपके घर में हर महीने का बिजली बिल 2000 रुपये या उससे ज्यादा आता है, तो सोलर प्लांट लगवाने के बाद आप उसमें 60 प्रतिशत से 70 फीसदी तक की बचत कर सकते हैं. 3KW का प्लांट आपकी घरेलू जरूरतों को पूरा कर सकता है- जैसे पंखे, लाइट, टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन आदि. इतना ही नहीं, कुछ मामलों में तो लोगों का बिजली बिल शून्य (0 रुपये) तक भी आ रहा है. यानी अब हर महीने का भारी-भरकम बिजली बिल बीते दिनों की बात हो सकती है.
सिर्फ 3-4 साल में निकल जाएगा पूरा खर्च
एक बार आपने सोलर प्लांट लगवा लिया, तो उसका पूरा खर्च 3 से 4 साल में ही निकल आता है. सरकार से मिली सब्सिडी और हर महीने बिजली बिल में हुई बचत मिलाकर, आपका पूरा निवेश बहुत जल्दी वापस मिल जाता है. इसके बाद की बची हुई 20-22 साल की बिजली लगभग मुफ्त होती है. क्योंकि सोलर पैनल की लाइफ औसतन 25 साल होती है, और उसकी गारंटी भी मिलती है.
बैंक से मिलेगा आसान लोन और ईएमआई की सुविधा
अगर आप एक बार में पूरी रकम नहीं दे सकते, तो चिंता न करें. इस योजना में शामिल बैंकों से सिर्फ 7 फीसदी ब्याज दर पर लोन मिल सकता है. उदाहरण के लिए- 3KW के प्लांट के लिए आप सिर्फ 1800 रुपये/महीना की आसान EMI में सोलर पैनल लगवा सकते हैं.
कैसे करें आवेदन?
इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको कहीं भागदौड़ करने की जरूरत नहीं है. बस अपने मोबाइल या कंप्यूटर से https://pmsuryaghar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें.
आवेदन करने के लिए आपको ये दस्तावेज चाहिए होंगे:-
- बिजली का बिल
- पहचान पत्र (आधार कार्ड)
- बैंक अकाउंट की जानकारी
- घर के मालिकाना हक़ का सबूत
- इसके बाद सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त UPNEDA रजिस्टर्ड वेंडर्स से ही सोलर प्लांट लगवाएं.
योजना से जुड़े कुछ ज़रूरी फायदे
- 25 साल तक सोलर पैनल की गारंटी और कार्यक्षमता
- सब्सिडी की रकम DBT के जरिए सीधे आपके बैंक खाते में आएगी
- बिजली बिल में दो तिहाई तक की बचत
- पर्यावरण की सुरक्षा में योगदान
- बिजली कटौती की समस्या से राहत
- भविष्य में बिजली के बढ़ते रेट से सुरक्षित
- सरकार से मिलने वाली सब्सिडी पूरी तरह पारदर्शी और ऑनलाइन