Mushroom Farming: बिहार सरकार अपने किसानों की आमदनी बढ़ाने, उन्हें रोजगार दिलाने और कृषि क्षेत्र के विस्तार के लिए प्रदेश के कृषि विभाग के साथ मिलकर कई योजनाएं लेकर आती है. इन योजनाओं के तहत सरकार किसानों को बागवानी फसलों के साथ-साथ मशरूम जैसी व्यावसायिक फसलों के उत्पादन के लिए सब्सिडी मुहैया कराती है. इसी कड़ी में बिहार सरकार मशरूम उत्पादन को बढ़ावा देने और किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए मशरूम किट वितरण एवं झोपड़ी में मशरूम उत्पादन योजना लेकर आई है. जिसके तहत प्रदेश के सभी जिलों के किसानों को मशरूम उत्पादन के लिए सब्सिडी मुहैया कराई जाएगी, ताकि मशरूम उत्पादन से किसान कम लागत में अच्छा मुनाफा कमा सकें और स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर बन सकें.

मशरूम उत्पादन से होगा किसानों का विकास (Photo Credit- Canva)
मशरूम किट पर 90 फीसदी सब्सिडी
बिहार सरकार की इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को मशरूम किट (Mushroom Kit) उपलब्ध कराकर मशरूम की खेती को बढ़ावा देते हुए किसानों की आमदनी में बढ़ोतरी करना है. इसके तहत किसानों को मशरूम की किट पर 90 फीसदी सब्सिडी दी जाएगी.
1- पैडी/ओयेस्टर मशरूम किट
पैडी/ओयेस्टर मशरूम किट की इकाई लागत 75 रुपये प्रति किट तय की गई है, जिस पर किसानों को 90 फीसदी यानी 67.50 रुपये की सब्सिडी सरकार की तरफ से मिलेगी. बता दें कि, सभी जिलों के किसानों को कम से कम 25 किट और ज्यादा से ज्यादा 100 किट पर योजना का लाभ दिया जाएगा.
2- बटन मशरूम किट
बटन मशरूम किट की इकाई लागत 90 रुपये प्रति किट तय की गई है, जिस पर किसानों को 90 फीसदी यानी 82 रुपये की सब्सिडी सरकार की तरफ से दी जाएगी. सब्सिडी योजना के तहत सभी जिलों के किसानों को कम से कम 25 किट और ज्यादा से ज्यादा 100 किट पर योजना का लाभ दिया जाएगा.
3- बकेट मशरूम किट
बकेट मशरूम किट की प्रति किट की लागत 300 रुपये तय की गई है, जिसकी खरीद पर किसानों को 90 फीसदी यानी 270 रुपये की सब्सिडी उपलब्ध कराई जाएगी. ध्यान देने वाली बात है कि बकेट मशरूम किट पर सब्सिडी का लाभ कम से कम 2 किट और ज्यादा से ज्यादा 10 किट पर दिया जाएगा.
झोपड़ी में मशरूम उत्पादन पर कितनी सब्सिडी
बिहार कृषि विभाग की ओर से सोशल मीडिया पर दी गई जानकारी के अनुसार, झोपड़ी में मशरूम उत्पादन (Mushroom Hut) के लिए प्रदेश सरकार किसानों को झोपड़ी बनाने के लिए सब्सिडी उपलब्ध कराएगी. झोपड़ी बनाने के लिए इकाई लागत 1 लाख 79 हजार 500 रुपये है, जिसका 50 फीसदी यानी 89 हजार 750 रुपये किसानों को सरकार की तरफ से सब्सिडी के तौर पर दिए जाएंगे. इस योजना का लाभ लेने के इच्छुक किसानों को ज्यादा से ज्यादा 1 झोपड़ी के लिए सब्सिडी राशि दी जाएगी जिसके तकत किसान को 1500 वर्गफीट में झोपड़ी का निर्माण करना होगा. ध्यान देना होगा कि योजना का लाभ उन्हीं किसानों को मिलेगा जो कृषि विभाग के डीबीटी पोर्टल पर पंजीकृत होंगे.
किसान ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
- किसान ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले राज्य सरकार की हॉर्टिकल्चर वेबसाइट horticulture.bihar.gov.in के लिंक पर जाएं.
- आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आने के बाद मशरूम से सम्बंधित योजना का विकल्प चुनें.
- यहां जाने के बाद आप दिए गए ‘मशरूम किट एवं मशरूम हट’ ऑप्शन पर क्लिक करें.
- सभी नियम और शर्तों को पढ़ने के बाद दिए गए ‘आवेदन के लिए आगे बढ़ें’ के ऑप्शन पर क्लिक करें
- यहां क्लिक करने के बाद आपको अपनी डीबीटी पंजीकरण संख्या दर्ज करनी होगी.
- इसके बाद मांगी गई सारी जानकारी को ध्यानपूर्वक और सही-सही भर दें.