पंजाब कैबिनेट का बड़ा फैसला, बाढ़ प्रभावित किसानों को मिलेगा 20 हजार रुपये एकड़ मुआवजा

पंजाब में बाढ़ से भारी तबाही मची है, खासकर किसानों को बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ है. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 20,000 रुपये प्रति एकड़ मुआवजे का ऐलान किया है. राज्य सरकार ने केंद्र से 20,000 करोड़ के राहत पैकेज की मांग की है.

नोएडा | Updated On: 8 Sep, 2025 | 06:25 PM

पिछले कई दिनों से पंजाब में भीषण बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है. खास कर इस बाढ़ ने किसानों की आर्थिक कमर तोड़ दी है. 4 लाख हेक्टेयर से अधिक जमीन पर खड़ी धान, मक्का और कपास सहित कई फसलें पानी में डूबकर बर्बाद हो गई हैं. सैंकड़ों की संख्या में गाय-भैंस सहित कई दुधारू मवेशी पानी में बहकर पाकिस्तान पहुंच गए हैं. इससे किसानों को हजारों करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे से एक दिन पहले मुख्यमंत्री भवंत मान ने किसानों को बड़ी राहत दी है. उनकी सरकार ने किसानों को 20,000 रुपये प्रति एकड़ मुआवजा देने का ऐलान किया है. साथ ही उनकी सरकार ने केंद्र सरकार से विशेष राहत पैकेज के रूप में 20 हजार करोड़ रुपये की मांग है.

जानकारी के मुताबिक, पंजाब कैबिनेट ने बैठक के बाद सोमवार को बाढ़ से नुकसान झेल रहे किसानों को बड़ी राहत देने का ऐलान किया. कैबिनेट ने फैसला किया कि जिन किसानों की फसलें पानी में डूबकर बर्बाद हो गई हैं, उन्हें 20,000 रुपये प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाएगा. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने यह जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की है. हालांकि वे अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं और स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. कहा जा रहा है कि सीएम मान 5 सितंबर को एक बैक्टीरियल इंफेक्शन के कारण अस्पताल में भर्ती हुए थे.

4.30 लाख एकड़ में खड़ी फसलें बर्बाद

बता दें कि पिछले तीन हफ्तों से पंजाब में बाढ़ से भारी तबाही हुई है और करीब 4.30 लाख एकड़ में खड़ी फसलें बर्बाद हो चुकी हैं. हालांकि डिजास्टर मैनेजमेंट के नियमों के तहत फसल नुकसान पर सिर्फ 6,800 रुपये प्रति एकड़ का मुआवजा तय है, लेकिन पिछले कई सालों से राज्य सरकारें इसमें 8,200 रुपये अतिरिक्त देती रही हैं. अब पंजाब सरकार ने इसे बढ़ाकर सीधे 20,000 रुपये प्रति एकड़ करने का फैसला किया है.

पीएम मोदी का 9 सितंबर को पंजाब दौरा

पंजाब के कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की कि वे पंजाब दौरे के दौरान बाढ़ प्रभावित राज्य के लिए कम से कम 20,000 करोड़ रुपये के राहत पैकेज का ऐलान करें. दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी 9 सितंबर को पंजाब आकर बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लेंगे. अरोड़ा ने पत्रकारों से कहा है कि प्रधानमंत्री ने अभी तक बाढ़ से जूझ रहे पंजाब के लिए कुछ भी नहीं कहा है, लेकिन वो हमारे प्रधानमंत्री हैं और मैं उनका दौरे पर स्वागत करता हूं. मुझे उम्मीद है कि वो पंजाब के साथ खड़े दिखाई देंगे और कोई ठोस मदद देंगे.

सुखबीर सिंह बादल ने की विशेष पैकेज की मांग

वहीं, शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने कहा है कि पंजाब में बाढ़ आए 25 दिन हो चुके हैं, लेकिन ना राज्य सरकार ने मदद की और ना ही केंद्र सरकार ने. पंजाब के लोगों ने खुद ही अपने दम पर हालात का सामना किया है. उन्होंने आगे कहा कि ये अच्छी बात है कि कल प्रधानमंत्री पंजाब आ रहे हैं. हमारी मांग है कि पंजाब को कम से कम 20,000 करोड़ रुपये का राहत पैकेज दिया जाए.

Published: 8 Sep, 2025 | 06:19 PM