कृषि सखी योजना से महिलाएं बनीं आत्मनिर्भर, पुरुष किसानों को दे रहीं आधुनिक खेती की ट्रेनिंग

कृषि सखियों की नियुक्ति के लिए महिलाओं के पास भारत की नागरिकता होनी चाहिए. उनकी उम्र कम से कम 18 साल होना चाहिए. साथ ही महिलाओं को ग्रामीण क्षेत्र से होना बेहद जरूरी है.

नोएडा | Published: 5 Aug, 2025 | 04:20 PM

देश की महिलाओं को सशक्त और आर्थिक तौर पर मजबूत बनाने के लिए सरकार लगातार सक्रिय भूमिका निभा रही है. महिलाओं के लिए सरकार कई तरह की योजनाएं भी चला रही हैं. इन्हीं योजना में से एक है कृषि सखी योजना.महिलाओं के सशक्तीकरण के साथ-साथ देश के कृषि क्षेत्र में सुधार और विकास करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने इस योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत महिला किसानों को कृषि विज्ञान केंद्र की ओर से विशेष ट्रेनिंग दी जाती है. जिन महिलाओं को इस योजना के तहत ट्रेनिंग दी जाती है उन्हें ही कृषि सखी के नाम से जाना जाता है. बता दें कि, ये कृषि सखियां किसानों को खेती से जुड़ी जानकारी देकर आधुनिक खेती के लिए प्रेरित करती हैं.

साल 2023 में शुरू हुई योजना

केंद्र सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना की शुरुआत प्रधानमंत्र नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त 2023 को की थी. कृषि सखी योजना की मदद से स्वयं सहायता समूह से जुड़ी करीब 3 करोड़ महिलाओं को स्वरोजगार शुरू करने के लिए 1 से 5 लाख रुपये तक का लोन मुहैया कराया जाता है, जिसके लिए उन्हें किसी भी तरह का ब्याज नहीं देना होता है. इसके साथ ही इन महिलाओं को कृषि क्षेत्र से जुड़ी विशेष ट्रेनिंग दी जाती है. इसी कारण से इन महिलाओं को कृषि सखियां कहा जाता है.

योजना के मुख्य उद्देश्य

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कृषि सखी योजना के तहत महलिाओं को खेती से जुड़े कामों में प्रशिक्षित करना है. इनमें आधुनिक कृषि तकनीक, जैविक खेती के तरीके , बीजों का चुनाव, कीटों का नियंत्रण, सिंचाई और फसल कटाई जैसे काम शामिल हैं. इस योजना का मुख्य उद्देश्य है महिलाओं को आर्थिक तौर पर मजबूत करना. योजना के तहत ट्रेनिंग लेने वाली महिलाएं कृषि सलाहकार, कृषि व्यवसायी और स्वयं सहायता समूह से जुड़कर खुद की आमदनी कमा कर मजबूत हो सकती है.

किसानों को देती हैं ट्रेनिंग

आज के समय में किसानों को लगातार सरकार की तरफ से आधुनिक खेती के लिए बढ़ावा दिया जा रहा है. लेकिन ऐसे में किसानों के सामने सबसे बड़ा चुनौती होती है आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल करना. कृषि सखी योजना के तहत चुनी गईं कृषि सखियां इन किसानों को आधुनिक तकनीकों के बारे में ट्रेनिंग देती हैं. एक तरह से ये भी कहा जा सकता है कि कृषि सखियां किसानों और सरकारी योजनाओं के बीच एक पुल का काम करती हैं. ये सखियां सुनिश्चित करती हैं कि किसानों के लिए सरकार की ओर से चलाई जा रही सारी योजनाओं का लाभ किसानों तक समय से पहुंच सके और किसान उसका सही से लाभ उठा सकें.

ये महिलाएं कर सकती हैं आवेदन

कृषि सखियों की नियुक्ति के लिए महिलाओं के पास भारत की नागरिकता होनी चाहिए. उनकी उम्र कम से कम 18 साल होना चाहिए. साथ ही महिलाओं को ग्रामीण क्षेत्र से होना बेहद जरूरी है. योजना के लिए आवेदन करने के लिए महिलाओं को अपने नजदीकी कृषि विभाग कार्यालय जाना होगा. फिर फॉर्म भर कर जरूरी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड या पहचान पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आधार से लिंक बैंक खाते की पासबुक, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो अटैच कर जमा करना

Published: 5 Aug, 2025 | 04:20 PM