Punjab News: पंजाब सरकार ने धान खरीद से पहले बाढ़ प्रभावित मंडियों को फिर से ठीक करने के लिए 5 दिवसीय अभियान आज रविवार से शुरू किया है. इसके तहत मंडियों को दुरुस्त किया जाएगा और उनकी मरम्मत होगी. किसानों के लिए सुविधाएं बेहतर की जाएंगी, क्योंकि 15 सितंबर से धान खरीद शुरू होने जा रही है. वहीं, किसानों की फसलों के नुकसान के लिए विशेष गिरदावरी अभियान भी शुरू किया गया है, ताकि सटीक आकलन लगाया जा सके और किसानों को भरपाई की जा सके. बता दें कि राज्य में किसानों को 20 हजार से 50 हजार रुपये तक प्रति एकड़ मुआवजा देने की मांग की जा रही है. क्योंकि, बाढ़ से करीब 2 लाख हेक्टेयर फसलें पूरी तरह चौपट हो गई हैं और 2 लाख हेक्टेयर में फसलें बाढ़ में डूबकर खराब हुई हैं.
पंजाब सरकार ने हाल ही में आई बाढ़ से क्षतिग्रस्त अनाज मंडियों को बहाल करने के लिए 5 दिवसीय गहन अभियान शुरू किया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि आगामी धान खरीद सत्र के दौरान किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े. आज रविवार को शुरू हुआ यह अभियान बाढ़ प्रभावित जिलों पर केंद्रित है, जहां मंडियां जलमग्न हो गई थीं और गाद से जाम हो गई थीं. राज्य सरकार ने अधिकारियों को 16 सितंबर को धान खरीद शुरू होने से पहले 19 सितंबर तक बहाली का काम पूरा करने का निर्देश दिया है.
किसान को फसल मंडी तक लाने में असुविधा नहीं होने देंगे
पंजाब के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री गुरमीत सिंह खुदियां ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य किसानों को निर्बाध बिक्री अनुभव प्रदान करना है. उन्होंने कहा की सीएम भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार किसानों के हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. यह गहन अभियान यह सुनिश्चित करने के हमारे प्रयास का हिस्सा है कि किसी भी किसान को अपनी फसल मंडियों तक लाने में असुविधा न हो.
मंडियों में जमा गाद, पानी को साफ किया गया
उन्होंने कहा कि पंजाब मंडी बोर्ड के अधिकारियों और सभी जिला मंडी अधिकारियों (डीएमओ) को मंडियों की सफाई और संचालन की तैयारी की व्यक्तिगत रूप से निगरानी करने के निर्देश दिए गए हैं. हमारी राज्य मशीनरी बाढ़ से उत्पन्न चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार है. हम अपने किसानों की आजीविका की रक्षा के लिए हर संभव कदम उठा रहे हैं. कई मंडियों में बुनियादी ढांचे की मरम्मत, रुके हुए पानी को निकालने और जमा गाद की सफाई सहित प्रारंभिक व्यवस्थाएं पहले ही पूरी कर ली गई हैं.
16 सितंबर से शुरू होगी धान की सरकारी खरीद
राज्य सरकार ने किसानों को समय पर खरीद और उनकी उपज का तुरंत भुगतान का आश्वासन भी दिया है. पंजाब की कृषि अर्थव्यवस्था के लिए एक महत्वपूर्ण समय, धान खरीद सीजन 16 सितंबर से शुरू हो रहा है. सरकार ने आश्वासन दिया है कि बाढ़ से हुई रुकावटों के बावजूद, राज्य भर की सभी मंडियां सुचारू रूप से काम करने के लिए तैयार रहेंगी.
सटीक आकलन के लिए विशेष गिरदावरी अभियान शुरू
पंजाब सरकार ने हाल ही में आई बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए शनिवार को राज्य भर में विशेष गिरदावरी शुरू कर दी है. राजस्व, पुनर्वास एवं आपदा प्रबंधन मंत्री हरदीप सिंह मुंडियन ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे यह सुनिश्चित करें कि प्रक्रिया पारदर्शी, समयबद्ध और परिणामोन्मुखी तरीके से पूरी की जाए ताकि कोई भी प्रभावित परिवार उचित मुआवजे से वंचित न रह जाए.