Andhra Pradesh News: आंध्र प्रदेश में सरकारी खरीद के बाद प्रशासन ने अब प्याज की बिक्री शुरू कर दी है. कुरनूल जिला प्रशासन ने रविवार यानी 21 सितंबर से कुरनूल मार्केट यार्ड में किसानों से खरीदे गए प्याज की बिक्री शुरू कर दी है. प्याज की 45 किलो की थैली 100 रुपये में बेची जा रही है. यह कदम राज्य सरकार और उसकी एजेंसियों के उस फैसले के बाद आया है, जिसके तहत सोमवार यानी 22 सितंबर से किसानों से प्याज की खरीद बंद कर करने को कहा गया था. अब किसान अपनी उपज सीधे मार्केट यार्ड में या अपने खेतों पर ही व्यापारी से बेच सकते हैं. हालांकि, सरकार के इस फैसले से आम जनता को बहुत अधिक फायदा हुआ है. लोगों को सस्ती दरों पर प्याज मिल रहा है. लेकिन प्याज खरीदने के लिए मार्केट यार्ड में लोगों की भीड़ ज्यादा आ रही है. ऐसे में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस की व्यवस्था की गई है.
द हिन्दू की रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल प्याज किसानों के लिए बारिश का मौसम नुकसान दे रहा. अधिक बरसात के चलते फसलों को नुकसान पहुंचा. साथ ही किसानों ने मार्केट में प्याज का उचित रेट नहीं मिल पाया. इसलिए सरकार को हस्तक्षेप करना पड़ा और प्याज का न्यूनतम समर्थन मूल्य 12 रुपये प्रति किलो घोषित किया गया. इसके अलावा किसानों को 50,000 रुपये प्रति हेक्टेयर मुआवजे के रूप में भी दिया जाएगा. इसी के बाद मार्कफेड और सिविल सप्लाइज डिपार्टमेंट ने प्याज की खरीद बंद करने का फैसला लिया है.
मंडी में अभी बचा हुआ है 1,900 टन प्याज
अधिकारियों ने कहा कि सरकार ने किसानों को गिरती कीमतों से राहत देने के लिए पीडीएस और मार्कफेड के जरिए प्याज खरीदा और उसे रथु बाजार, खुले नीलामी, राशन की दुकानों, स्कूलों और हॉस्टलों में बेच गया. कुल 6,000 टन प्याज खरीदा गया था, जिसमें से 1,900 टन अभी मार्केट यार्ड में बचा हुआ है. इसलिए सरकार को ज्यादा नुकसान न हो, इसे 45 किलो की थैली में 100 रुपये में बेचा जा रहा है.
- 500 रुपये क्विंटल होगा गन्ने का MSP? पूर्व मुख्यमंत्री ने सरकार से की बड़ी मांग.. किसानों को होगा फायदा
- Mandi Bhav: गिरकर 800 रुपये क्विंटल हुआ प्याज, किसानों को मिलेगी 1500 रुपये क्विंटल आर्थिक मदद ?
- बाढ़ से 1509 किस्म धान को सबसे ज्यादा नुकसान.. पैदावार में गिरावट, 25 हजार प्रति एकड़ मुआवजा कब मिलेगा?
42,000 एकड़ में होती है प्याज की खेती
जिला कलेक्टर ए सीरी ने कहा कि मार्केट यार्ड में बचे 1,900 टन प्याज की बिक्री के लिए चार काउंटर लगाए गए हैं. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस तैनात की गई है और रविवार शाम तक 130 से ज्यादा थैले बिक चुके हैं. प्रशासन ने कुरनूल शहर में सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से प्याज 100 रुपये में 45 किलो थैले के हिसाब से बिकने की जानकारी बड़े पैमाने पर फैलाई है. अधिकारियों ने कहा कि जिले में अभी तक लगभग 42,000 एकड़ में प्याज की खेती होती रही है. लेकिन इस बार बारिश के कारण फसल को नुकसान हुआ. साथ ही मांग भी कम रही, क्योंकि महाराष्ट्र में प्याज की फसल ज्यादा हुई और बांग्लादेश को प्याज का आयात भी रोक दिया गया, जिससे संकट पैदा हो गया.