मध्यप्रदेश में खुलेगा देश का पहला फार्म टू फैशन टेक्सटाइल पार्क, कपास किसानों से लेकर 3 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार

पार्क में ‘फार्म टू फैशन’ मॉडल के तहत धागा निर्माण, बुनाई, रंगाई, डिजाइनिंग और गारमेंट मैन्युफैक्चरिंग सभी प्रक्रियाएं एक ही स्थान पर संचालित होंगी. इससे उत्पादन की लागत कम होगी, गुणवत्ता बढ़ेगी और पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित होगी.

नई दिल्ली | Published: 13 Sep, 2025 | 09:23 AM

मध्यप्रदेश के धार जिले में कपास किसानों और टेक्सटाइल उद्योग के लिए बड़ी खुशखबरी है. 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन के मौके पर भैसोला गांव, बदनावर तहसील में देश के पहले पीएम मित्रा पार्क (PM MITRA Park) का उद्घाटन करेंगे. यह मेगा टेक्सटाइल पार्क ‘फार्म टू फैशनमॉडल पर आधारित होगा, जिसमें कच्चे कपास से लेकर रेडीमेड वस्त्र तक की पूरी प्रक्रिया एक ही परिसर में संचालित होगी.

किसानों को स्थायी खरीदार और बेहतर दाम

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि धार, झाबुआ, खरगोन, उज्जैन और बड़वानी जिले पहले से ही कपास उत्पादन में आगे हैं, लेकिन किसानों को उचित मूल्य और स्थायी बाजार नहीं मिल पाता था. पीएम मित्रा पार्क इस कमी को दूर करेगा. पार्क में कपास की प्रोसेसिंग से लेकर गारमेंट निर्माण तक सभी इकाइयां स्थापित होंगी. इससे किसानों को स्थानीय स्तर पर खरीदार मिलेंगे और उनके उत्पाद का मूल्य बढ़ेगा.

रोजगार के नए अवसर

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस टेक्सटाइल पार्क से लगभग 3 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा. इनमें से 1 लाख लोग प्रत्यक्ष और 2 लाख अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े होंगे. युवा, महिलाएं और छोटे स्टार्टअप्स भी इस पार्क के माध्यम से रोजगार और व्यवसाय के अवसर प्राप्त कर सकेंगे. टेक्सटाइल सेक्टर पहले से ही देश का एक प्रमुख रोजगारदाता क्षेत्र है, और पीएम मित्रा पार्क मध्यप्रदेश को राष्ट्रीय स्तर पर टेक्सटाइल हब के रूप में स्थापित करने में मदद करेगा.

‘फार्म टू फैशनमॉडल से बढ़ेगी उत्पादकता

पार्क में ‘फार्म टू फैशनमॉडल के तहत धागा निर्माण, बुनाई, रंगाई, डिजाइनिंग और गारमेंट मैन्युफैक्चरिंग सभी प्रक्रियाएं एक ही स्थान पर संचालित होंगी. इससे उत्पादन की लागत कम होगी, गुणवत्ता बढ़ेगी और पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित होगी. इसके अलावा, भारत के टेक्सटाइल सेक्टर की वैश्विक प्रतिस्पर्धा मजबूत होगी और निर्यात व विदेशी मुद्रा अर्जन के नए अवसर खुलेंगे.

निवेशकों और इन्फ्रास्ट्रक्चर की तैयारियां

सरकार ने परियोजना के लिए बुनियादी ढांचे को पूरी तरह तैयार कर लिया है. संपर्क मार्ग, एप्रोच रोड, बिजली, पानी और सुरक्षा व्यवस्थाओं के साथ पार्क का लेआउट अंतिम रूप में है. देश-विदेश के निवेशक टेक्सटाइल और गारमेंट उद्योग में निवेश के लिए उत्साहित हैं. इससे धार और आसपास के पिछड़े क्षेत्रों में औद्योगिक विकास और क्षेत्रीय संतुलन भी बढ़ेगा.

स्थानीय युवाओं और महिलाओं को मिलेगा लाभ

पार्क में स्थानीय युवाओं को स्किल डवलपमेंट प्रोग्राम के तहत प्रशिक्षित किया जाएगा. महिलाओं के लिए विशेष रोजगार योजनाएं प्रस्तावित हैं. इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी और स्थायी आजीविका के अवसर तैयार होंगे. पीएम मित्रा पार्क केवल एक उद्योग नहीं बल्कि कपास किसानों और टेक्सटाइल सेक्टर के लिए समृद्धि का माध्यम बनने जा रहा है.