Today Weather: देशभर में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है. सुबह और शाम की कड़ाके की ठंड के बीच दोपहर में हल्की गर्माहट लोगों को हैरान कर रही है. कहीं घना कोहरा जनजीवन को प्रभावित कर रहा है तो कहीं शीतलहर ने ठिठुरन बढ़ा दी है. बदलते मौसम के इस मिजाज ने आम लोगों से लेकर यात्रियों तक की चिंता बढ़ा दी है. ऐसे में सवाल यही है कि आने वाले दिनों में मौसम का हाल कैसा रहने वाला है और किन राज्यों में ठंड और कोहरे का असर ज्यादा दिखेगा.
दिल्ली-एनसीआर में कैसा रहेगा मौसम
राजधानी दिल्ली और एनसीआर में मौसम फिलहाल राहत और परेशानी का मिला-जुला रूप दिखा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार यानी 13 दिसंबर को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं. सुबह और शाम के समय हल्की धुंध देखने को मिलेगी, जिससे सड़कों पर दृश्यता थोड़ी कम हो सकती है. दिन के समय धूप निकलने से ठंड कुछ कम महसूस होगी. तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान 23 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. सुबह जल्दी यात्रा करने वालों को खास सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है.
उत्तर प्रदेश में बढ़ेगा कोहरे का असर
उत्तर प्रदेश में ठंड के साथ-साथ अब कोहरे ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज करानी शुरू कर दी है. मौसम विभाग के मुताबिक 13 से 15 दिसंबर के बीच पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में घना कोहरा छा सकता है. खासतौर पर तराई क्षेत्रों में कोहरे का असर ज्यादा देखने को मिलेगा. पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी कुछ स्थानों पर घना और कहीं-कहीं अत्यंत घना कोहरा रहने की संभावना है. फिलहाल ठंड को लेकर कोई बड़ा अलर्ट नहीं है, लेकिन कोहरे को लेकर 16 दिसंबर तक चेतावनी जारी की गई है. अच्छी बात यह है कि 18 दिसंबर तक प्रदेश में बारिश की संभावना नहीं है और मौसम शुष्क बना रह सकता है.
पंजाब और हरियाणा में चलेगी शीतलहर
पंजाब और हरियाणा में ठंड का असर और तेज होने वाला है. मौसम विभाग ने 13 और 14 दिसंबर के दौरान इन दोनों राज्यों में शीतलहर चलने की संभावना जताई है. सुबह और शाम के समय घना कोहरा भी देखने को मिल सकता है. ठंडी हवाओं के कारण तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है.
बिहार में ठंड अपने चरम पर
बिहार इन दिनों ठंड के सबसे कड़े दौर से गुजर रहा है. सुबह से दोपहर तक कोहरा ऐसा छाया रहता है कि मानो पूरे इलाके पर सफेद चादर बिछी हो. पटना समेत कई जिलों में पिछले कुछ दिनों से दृश्यता बेहद कम रही है. राजधानी पटना में शुक्रवार को दृश्यता सिर्फ 300 मीटर तक सिमट गई थी. रात का तापमान 5 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच चुका है. बगहा, गोपालगंज, बेतिया, किशनगंज, बेगूसराय समेत कई जिलों में सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा. ग्रामीण इलाकों में लोग अलाव जलाकर ठंड से बचने की कोशिश कर रहे हैं.
मध्यप्रदेश में शीतलहर का असर
मध्यप्रदेश में भी ठंड का असर लगातार बना हुआ है. तापमान में गिरावट के साथ शीतलहर का दौर जारी है. हालांकि ईरान के आसपास बने एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के कारण हवाओं के रुख में थोड़ा बदलाव संभव है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार यह विक्षोभ कमजोर है, इसलिए मौसम में कोई बड़ा बदलाव होने की उम्मीद नहीं है. शीतलहर से थोड़ी राहत जरूर मिल सकती है, लेकिन कड़ाके की ठंड बनी रहेगी. इंदौर और राजगढ़ में हाल ही में न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. प्रदेश के कई शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे बना हुआ है.
उत्तराखंड में पहाड़ों की ठंड बढ़ाएगी मुश्किल
उत्तराखंड में पहाड़ी इलाकों में ठंड और तेज हो गई है. सुबह-शाम ठंडी हवाएं लोगों को कंपकंपा रही हैं. ऊंचाई वाले इलाकों में तापमान लगातार गिर रहा है, जिससे पर्यटकों को गर्म कपड़ों के साथ अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है. हालांकि फिलहाल बड़े स्तर पर बारिश या बर्फबारी की संभावना नहीं जताई गई है.