पंजाब के किसानों को नए घर की सौगात देंगे कृषि मंत्री, लखपति दीदियों से करेंगे चर्चा

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान 14 अक्टूबर को लुधियाना दौरे पर रहेंगे. किसानों, महिला समूहों और बाढ़ प्रभावित परिवारों से संवाद करेंगे. आधुनिक कृषि उपकरण और योजनाओं से ग्रामीण क्षेत्र में आय और विकास को बढ़ावा मिलेगा.

Kisan India
नोएडा | Updated On: 13 Oct, 2025 | 07:45 PM

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान 14 अक्टूबर को लुधियाना, पंजाब में एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे. इस दौरे का मकसद पंजाब के किसानों, महिला स्वयं सहायता समूहों और ग्रामीण क्षेत्र को आधुनिक कृषि उपकरणों और नवाचारों से जोड़ना है. मंत्री इस अवसर पर न सिर्फ बाढ़ प्रभावितों के घरों का पुनर्निर्माण योजना का मंजूरी पत्र सौंपेंगे, बल्कि किसानों और दीदियों के साथ खुलकर बातचीत करेंगे. उनके इस दौरे से क्षेत्र में कृषि और ग्रामीण विकास के कई पहलुओं को नई गति मिलेगी.

प्रशासनिक भवन का उद्घाटन और महिला समूहों से संवाद

शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) की यात्रा की शुरूआत भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के भारतीय मक्का अनुसंधान संस्थान (आईआईएमआर) से होगी. यहां वे नवनिर्मित प्रशासनिक भवन का उद्घाटन करेंगे. इसी परिसर में मंत्री ग्रामीण विकास योजनाओं के लाभार्थियों और महिला स्वयं सहायता समूहों की दीदियों से संवाद करेंगे. यह बातचीत सीधे तौर पर उन योजनाओं की जानकारी साझा करने के लिए महत्वपूर्ण है, जिनसे महिलाओं और छोटे किसानों की आमदनी बढ़ाई जा सकती है. इससे ग्रामीण समुदाय में सशक्तिकरण और नवाचार को बढ़ावा मिलेगा.

किसानों से चौपाल और कृषि मशीनों का लाइव डेमो

दोपहर में केंद्रीय मंत्री लुधियाना के ग्राम नूरपुर बेट पहुंचेंगे और किसानों से चौपाल पर चर्चा करेंगे. इस दौरान धान की कटाई के लिए एसएसएमएस फिटेड कंबाइन हार्वेस्टर और गेहूं की बुआई के लिए हैप्पी स्मार्ट सीडर मशीन का लाइव डेमो दिखाया जाएगा. किसानों को आधुनिक मशीनरी के लाभ, कार्यप्रणाली और उत्पादन में वृद्धि के तरीके बताए जाएंगे. इससे उन्हें नई तकनीकों के इस्तेमाल का सीधा अनुभव मिलेगा और कृषि उत्पादकता बढ़ाने में मदद मिलेगी.

मधुमक्खी पालन केंद्र का अवलोकन

शिवराज सिंह चौहान डोराहा में समन्यु हनी मधुमक्खी पालन केंद्र का भी अवलोकन करेंगे. यहाँ वे किसानों से संवाद कर मधुमक्खी पालन के नए व्यवसाय मॉडल और नवाचारों के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे. इस पहल से कृषि व्यवसाय में विविधता आएगी और किसान अतिरिक्त आय के स्रोत से जुड़ेंगे. मंत्री की यह पहल छोटे और सीमांत किसानों को भी कृषि क्षेत्र में नई संभावनाओं से जोड़ने का प्रयास है.

बाढ़ प्रभावितों के घरों का पुनर्निर्माण

केंद्रीय मंत्री इस अवसर पर पंजाब के बाढ़  प्रभावित परिवारों के मकानों के पुनर्निर्माण के लिए केंद्र की ओर से मंजूरी पत्र सौंपेंगे. इससे प्रभावित परिवारों को राहत मिलेगी और उन्हें नया आशियाना मिलेगा. इस पहल से ग्रामीण समाज में स्थिरता और सुरक्षा सुनिश्चित होगी, साथ ही किसानों और ग्रामीणों की जीवनशैली में सुधार आएगा.

कृषि और ग्रामीण विकास में नई दिशा

मंत्री शिवराज सिंह चौहान का यह दौरा पंजाब में आधुनिक कृषि उपकरणों , नवाचार और ग्रामीण सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है. इस दौरे से किसानों, महिला समूहों और ग्रामीण समुदाय को कृषि मंत्रालय की योजनाओं और सहायता का सीधा लाभ मिलेगा. मंत्री की बातचीत और लाइव डेमो से यह स्पष्ट होगा कि कैसे तकनीकी नवाचार और सरकारी योजनाओं के जरिए किसान अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं. इस दौरे से स्पष्ट होता है कि केंद्र सरकार और कृषि मंत्रालय पंजाब के किसानों और ग्रामीणों को नई दिशा देने में गंभीर हैं. शिवराज सिंह चौहान का यह दौरा न सिर्फ किसानों के लिए रोजगार और आय के अवसर बढ़ाएगा, बल्कि महिला समूहों और छोटे व्यवसायियों को भी सशक्त बनाएगा. इस पहल से पंजाब में कृषि क्षेत्र और ग्रामीण विकास की तस्वीर बदलने की उम्मीद है.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 13 Oct, 2025 | 07:31 PM

फलों की रानी किसे कहा जाता है?

फलों की रानी किसे कहा जाता है?