Bihar Mushroom Subsidy : आज के दौर में हर कोई चाहता है कि कम पैसे लगाकर कोई ऐसा काम शुरू किया जाए जिसमें मुनाफा मोटा हो. अगर आप भी किसी ऐसी ही तलाश में हैं, तो बिहार सरकार का उद्यान विभाग आपके लिए एक शानदार ऑफर लेकर आया है. सोचिए, क्या कभी ऐसा हो सकता है कि आप 9 रुपये लगाएं और बदले में आपको 400 रुपये से ज्यादा की कमाई हो? सुनने में यह किसी सपने जैसा लगता है, लेकिन मशरूम की खेती (Mushroom Farming) में यह हकीकत है.
बिहार में किसान अब इस सफेद सोने की खेती से अपनी तकदीर बदल रहे हैं. सबसे खास बात यह है कि इसके लिए आपको किसी बड़े खेत की जरूरत नहीं है, आप अपने घर के एक खाली कमरे से भी इसकी शुरुआत कर सकते हैं.
9 रुपये का जादुई बैग
उद्यान विभाग की इस योजना का गणित बेहद दिलचस्प है. विभाग आपको बटन मशरूम का एक तैयार बैग मात्र 9 रुपये में दे रहा है. इस 10 किलो के बैग में खाद और स्पॉन्स (मशरूम का बीज) पहले से ही मिले होते हैं. आपको बस इसे घर लाकर इसकी सही देखभाल करनी है और पानी छिड़कना है. करीब 40 दिनों के भीतर इसमें से मशरूम निकलने शुरू हो जाते हैं. एक बैग से डेढ़ महीने में लगभग 3 किलो मशरूम निकलता है, जो बाजार में 150 रुपये प्रति किलो के हिसाब से 450 रुपये तक में बिकता है. यानी 9 रुपये की छोटी सी लागत और 400 रुपये से ज्यादा की कमाई!
घर में जगह नहीं? झोपड़ी बनाने के लिए सरकार देगी लाखों
अक्सर लोग यह सोचकर पीछे हट जाते हैं कि मशरूम रखने के लिए उनके पास जगह नहीं है. बिहार सरकार ने इसका भी समाधान निकाल लिया है. अगर आपके पास कमरे का अभाव है, तो आप 15 फीट लंबे और 30 फीट चौड़े मशरूम हट का निर्माण कर सकते हैं. इस हट को बनाने की लागत सरकार ने 1 लाख 80 हजार रुपये तय की है, जिस पर आपको 50 फीसदी की भारी सब्सिडी (छूट) मिलेगी. यानी 90,000 रुपये की मदद सीधे सरकार की तरफ से. यह हट उन लोगों के लिए बेहतरीन है जो इस काम को बड़े स्तर पर करना चाहते हैं.
900 का निवेश और बिजनेस शुरू
मशरूम की खेती की सबसे अच्छी बात इसे करने के लिए आपको दिनभर धूप में पसीना बहाने की जरूरत नहीं है. घर की महिलाएं, बुजुर्ग या बेरोजगार युवा इसे आसानी से संभाल सकते हैं. नियम के मुताबिक, आप विभाग से एक बार में 100 बैग्स ले सकते हैं. इस हिसाब से आपका शुरुआती निवेश सिर्फ 900 रुपये होगा. इन 100 बैग्स को संभालना बहुत आसान है और इनसे होने वाली आमदनी आपके घर की छोटी-मोटी जरूरतों को पूरा करने के बजाय, आपके लिए एक पक्का बिजनेस खड़ा कर देगी.
कैसे करें आवेदन? यहां है पूरी जानकारी
अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाकर मशरूम किंग बनना चाहते हैं, तो प्रक्रिया बहुत सरल है. इच्छुक उम्मीदवार बिहार उद्यान विभाग की आधिकारिक वेबसाइट (Horticulture Bihar) पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा, आप अपने जिले या प्रखंड (ब्लॉक) के उद्यान विभाग कार्यालय में जाकर वहां के अधिकारियों से मिल सकते हैं. वहां आपको ट्रेनिंग से लेकर बैग लेने तक की सारी जानकारी मिल जाएगी. देर न करें, क्योंकि 900 रुपये में अपना बिजनेस शुरू करने का ऐसा मौका बार-बार नहीं मिलता.