मौसम ने बदली करवट…आंधी-बारिश ने दिलाई राहत, सबसे गर्म रहा ये शहर- देखें लिस्ट

दिल्ली एनसीआर समेत कई राज्यों में आंधी और बारिश के चलते गेहूं, चना फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. जबकि, गुजरात का कांडला शहर सबसे गर्म रहा है और वहां पर 45 डिग्री सेल्सियस के पार टेंपरेचर पहुंच गया.

रिजवान नूर खान
नोएडा | Updated On: 10 Apr, 2025 | 08:22 PM

चक्रवाती हवाओं को बहाव के चलते देशभर के मौसम में तेजी से बदलाव देखा जा रहा है. दिल्ली में शाम को आई आंधी के बाद हुई रिमझिम बारिश ने गर्मी से परेशान लोगों को राहत दी है. जबकि, उत्तर प्रदेश के कई शहरों में आज सुबह से बारिश देखी गई. झारखंड और बिहार के कई हिस्सों में आंधी के साथ बारिश हुई है. इसके उलट, राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश में तापमान में बढ़त देखी गई, जिससे लोग गर्मी से बेहाल दिखे. आज गुजरात का कांडला सबसे गर्म रहा है और वहां पर 45 डिग्री सेल्सियस के पार टेंपरेचर पहुंच गया.

दिल्ली एनसीआर में आंधी से छाया अंधेरा

दिल्ली एनसीआर में आंधी के चलते आसमान में धूल का गुबार छा गया है. नोएडा में तो कुछ देर तक तो अंधेरा जैसा छाया रहा है.  राजधानी क्षेत्र के कुछ हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी भी दर्ज की गई है. शाम को आंधी के चलते दिनभर गर्मी से परेशान रहे लोगों को राहत मिली है. दिल्ली के साथ ही गाजियाबाद और नोएडा में पहले आंधी आई और उसके बाद मध्य बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी है.

यूपी में दिनभर रुक-रुककर हुई बारिश

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई है. रात में आंधी चलने के बाद अब बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी है, लेकिन किसानों को भारी नुकसान हुआ है. पीलीभीत जिले में शाम मौसम का मिजाज अचानक बदल गया. तेज हवाओं के साथ बरसात हो रही है.  यहां के कलीनगर तहसील के गांवों में ओलावृष्टि भी जारी है. लखनऊ, कानपुर समेत कई शहरों में बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है.

बारिश से गेहूं की फसल चौपट

झारखंड और यूपी समेत कई राज्यों में बारिश और आंधी से रबी सीजन की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. उत्तर प्रदेश के कई शहरों में बारिश के बाद आंधी आने से खेतों में पकी खड़ी फसल चौपट हो गई है. लखनऊ के इटौंजा निवासी कुमार संजीव गिरी ‘किसान इंडिया’ को बारिश और आंधी का वीडियो भेजा और उन्होंने बताया कि इलाके में गेहूं की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है जबकि आंधी से आम के बागानों में फल झड़ने से भारी नुकसान हुआ है. आंधी के बाद बारिश के चलते गेहूं की तैयार फसल में ज्यादा नुकसान होने की आशंका से किसान परेशान हैं. कई इलाकों में अभी गेहूं की कटाई शुरू हुई है और पूरी फसल खेत में ही है.

फसलों के नुकसान की भरपाई करेगी योगी सरकार

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बारिश, ओलावृष्टि, तूफान और आकाशीय बिजली के मद्देनजर संबंधित जिलों के अधिकारियों को पूरी मुस्तैदी से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं. एएनआई के अनुसार मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर राहत कार्यों पर नजर रखें और प्रभावित लोगों को मदद पहुंचाएं. मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिए हैं कि फसलों को हुए नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट शासन को उपलब्ध कराई जाए ताकि इस संबंध में आगे की कार्रवाई की जा सके.

राजस्थान में आसमान से बरस रही आग, अगले दो दिन तापमान बढ़ने का अलर्ट

राजस्थान के जयपुर IMD निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि नए पश्चिमी विक्षोभ का असर राजस्थान के कुछ हिस्सों में देखने को मिला है. इसके असर से ज्यादातर स्थानों पर 1-2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई है. अधिकतम तापमान बाड़मेर में 44.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज़ हुआ है. अगले 2-3 दिन नए पश्चिमी विक्षोभ का असर रहेगा. इसका असर अधिकांश भागों में 2-3 दिन रहेगा. आज भी उत्तरी और उत्तर-पश्चिमी राजस्थान में आंधी के साथ हल्की बारिश की संभावना है. इस विक्षोभ का सर्वाधिक असर 11-12 अप्रैल को रहेगा.

देश के ये शहर सबसे गर्म रहे

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार गुजरात के कांडला में सर्वाधिक तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है जो सर्वाधक गर्म शहर के रूप में दर्ज किया गया. गुजरात के राजकोट का तापमान 45.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जो देश के सबसे गर्म शहरों में दूसरे स्थान पर रहा है. इसके बाद गुजरात के अमरेली, राजस्थान के बाड़मेर में 44.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.

Hottest City Today List - Kisan India

Hottest City Today List 

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 10 Apr, 2025 | 07:23 PM

किस देश को दूध और शहद की धरती (land of milk and honey) कहा जाता है?

Poll Results

भारत
0%
इजराइल
0%
डेनमार्क
0%
हॉलैंड
0%