बिहार सरकार दे रही 50 फीसदी सब्सिडी, अब बकरी और मुर्गी पालन से कमाएं लाखों

बिहार सरकार ने पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए उद्यमिता विकास कार्यक्रम शुरू किया है. इसमें बकरी, मुर्गी, भेड़ पालन व चारा उत्पादन जैसे क्षेत्रों में 50% सब्सिडी, प्रशिक्षण और बीमा की सुविधा दी जा रही है.

Saurabh Sharma
नोएडा | Published: 29 Aug, 2025 | 06:24 PM

अगर आप बिहार के किसान हैं या गांव में रहकर कोई छोटा व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं, तो अब आपके लिए एक सुनहरा मौका है. बिहार सरकार ने राष्ट्रीय पशुधन मिशन (NLM) के तहत उद्यमिता विकास कार्यक्रम (NLM-EDP) की शुरुआत की है. इस योजना का मकसद है ग्रामीण इलाकों में रोजगार बढ़ाना और पशुपालन को एक मजबूत व्यवसाय के रूप में खड़ा करना. सरकार इसमें आर्थिक सहायता और सब्सिडी भी दे रही है, जिससे आम लोगों को फायदा होगा.

क्या है उद्यमिता विकास कार्यक्रम?

उद्यमिता विकास कार्यक्रम (EDP) के अंतर्गत सरकार किसानों, स्वयं सहायता समूहों (SHG), किसान उत्पादक संगठनों (FPO), सहकारी समितियों और निजी उद्यमियों को पशुपालन से जुड़े व्यवसायों में मदद करेगी. इस योजना में मुख्य रूप से इन बातों पर ध्यान दिया जा रहा है:

  • रोजगार का सृजन
  • उत्पादकता में वृद्धि
  • नस्ल सुधार
  • दूध, मांस, अंडा और ऊन का उत्पादन
  • चारे की बेहतर उपलब्धता

छोटे जुगाली करने वाले पशु, मुर्गी पालन, सूअर पालन और चारा उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए यह योजना खासतौर पर बनाई गई है.

कितनी सहायता देगी सरकार?

मीडिा रिपोर्ट के अनुसार, इस योजना के तहत सरकार अधिकतम 50 फीसदी तक की कैपिटल सब्सिडी देगी. यानी अगर आप 2 लाख रुपये का पशुपालन से जुड़ा व्यवसाय शुरू करते हैं, तो सरकार इसमें 1 लाख रुपये तक की सहायता कर सकती है. यह मदद उन लोगों के लिए खास है, जो खुद का कोई छोटा पशुपालन व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं लेकिन पूंजी की कमी के कारण पीछे रह जाते हैं.

किन क्षेत्रों को मिलेगा सबसे ज्यादा फायदा?

इस योजना के तहत सरकार ने कुछ खास प्राथमिकता वाले क्षेत्रों को चिन्हित किया है, जिनमें बकरी पालन, भेड़ पालन, मुर्गी (कुक्कुट) पालन, सूअर पालन और चारा उत्पादन व उसकी प्रोसेसिंग शामिल हैं. इन सभी क्षेत्रों में अनुसंधान को बढ़ावा दिया जाएगा, ताकि आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल कर किसान लागत कम और उत्पादन अधिक कर सकें. साथ ही, किसानों को विशेष प्रशिक्षण भी दिया जाएगा, जिससे वे अपने व्यवसाय को बेहतर ढंग से चला सकें. इसके अतिरिक्त, पशुधन बीमा और जोखिम प्रबंधन की सुविधाएं भी दी जाएंगी, ताकि किसी आपदा या नुकसान की स्थिति में उन्हें सुरक्षा मिल सके.

कैसे पाएं योजना का लाभ?

अगर आप इस योजना का फायदा लेना चाहते हैं, तो http://nlm.udyamimitra.in वेबसाइट पर जाकर पूरी जानकारी ले सकते हैं और आवेदन कर सकते हैं. सरकार की ये योजना ‘आत्मनिर्भर भारत’ के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए चलाई जा रही है, ताकि गांवों में रोजगार बढ़े और युवा पशुपालन को एक पेशेवर व्यवसाय के रूप में अपनाएं.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 29 Aug, 2025 | 06:24 PM

सर्दियों में गुड़ का सेवन क्यों अधिक किया जाता है?

Maharashtra Gadchiroli Government Tasar Silk Cocoon Market Approved 3 88 Crore Farmers Income Rural Employment

कोकून बेचने की टेंशन खत्म! अब बिचौलियों पर निर्भर नहीं रहेंगे आदिवासी किसान, 3.88 करोड़ से बनेगा सरकारी कोकून बाजार

Gps Based Farming India How Satellite Technology Boosts Farm Efficiency And Farmer Income

अब खेतों में खुद चलेंगे ट्रैक्टर, कम मेहनत में होगी ज्यादा पैदावार, किसानों के लिए आई नई कमाल की टेक्नोलॉजी

Tobacco Farmers Meet Finance Minister Tax Cut Appeal Falling Prices India

बजट से पहले तंबाकू किसानों ने की वित्त मंत्री से मुलाकात, ज्यादा टैक्स पर जताई आपत्ति और कही ये बात

Priyanka Gandhi Kerala Dairy Farmers Fodder Subsidy Hike Demand Rising Feed Costs

केरल में दूध उत्पादन क्यों बन गया घाटे का सौदा? प्रियंका गांधी ने सरकार से की ये बड़ी मांग

India Major Reservoir Water Storage Drops To 71 Percent Amid Deficient Rainfall And Rising Water Concerns

जनवरी में ही सूखने लगे जलाशय, आने वाली गर्मी ने बढ़ाई टेंशन… जानिए किस राज्य में बचा कितना पानी

India Weather Alert Heavy Rain Thunderstorm Snowfall Cold Wave Warning North West South States Imd Forecast

Heavy Rain Alert: मौसम विभाग की बड़ी चेतावनी- हो जाएं सावधान! अगले 48 घंटे तेज हवा, भारी बारिश और कोहरे से मचेगा कोहराम