बिहार सरकार दे रही 50 फीसदी सब्सिडी, अब बकरी और मुर्गी पालन से कमाएं लाखों

बिहार सरकार ने पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए उद्यमिता विकास कार्यक्रम शुरू किया है. इसमें बकरी, मुर्गी, भेड़ पालन व चारा उत्पादन जैसे क्षेत्रों में 50% सब्सिडी, प्रशिक्षण और बीमा की सुविधा दी जा रही है.

नोएडा | Published: 29 Aug, 2025 | 06:24 PM

अगर आप बिहार के किसान हैं या गांव में रहकर कोई छोटा व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं, तो अब आपके लिए एक सुनहरा मौका है. बिहार सरकार ने राष्ट्रीय पशुधन मिशन (NLM) के तहत उद्यमिता विकास कार्यक्रम (NLM-EDP) की शुरुआत की है. इस योजना का मकसद है ग्रामीण इलाकों में रोजगार बढ़ाना और पशुपालन को एक मजबूत व्यवसाय के रूप में खड़ा करना. सरकार इसमें आर्थिक सहायता और सब्सिडी भी दे रही है, जिससे आम लोगों को फायदा होगा.

क्या है उद्यमिता विकास कार्यक्रम?

उद्यमिता विकास कार्यक्रम (EDP) के अंतर्गत सरकार किसानों, स्वयं सहायता समूहों (SHG), किसान उत्पादक संगठनों (FPO), सहकारी समितियों और निजी उद्यमियों को पशुपालन से जुड़े व्यवसायों में मदद करेगी. इस योजना में मुख्य रूप से इन बातों पर ध्यान दिया जा रहा है:

  • रोजगार का सृजन
  • उत्पादकता में वृद्धि
  • नस्ल सुधार
  • दूध, मांस, अंडा और ऊन का उत्पादन
  • चारे की बेहतर उपलब्धता

छोटे जुगाली करने वाले पशु, मुर्गी पालन, सूअर पालन और चारा उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए यह योजना खासतौर पर बनाई गई है.

कितनी सहायता देगी सरकार?

मीडिा रिपोर्ट के अनुसार, इस योजना के तहत सरकार अधिकतम 50 फीसदी तक की कैपिटल सब्सिडी देगी. यानी अगर आप 2 लाख रुपये का पशुपालन से जुड़ा व्यवसाय शुरू करते हैं, तो सरकार इसमें 1 लाख रुपये तक की सहायता कर सकती है. यह मदद उन लोगों के लिए खास है, जो खुद का कोई छोटा पशुपालन व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं लेकिन पूंजी की कमी के कारण पीछे रह जाते हैं.

किन क्षेत्रों को मिलेगा सबसे ज्यादा फायदा?

इस योजना के तहत सरकार ने कुछ खास प्राथमिकता वाले क्षेत्रों को चिन्हित किया है, जिनमें बकरी पालन, भेड़ पालन, मुर्गी (कुक्कुट) पालन, सूअर पालन और चारा उत्पादन व उसकी प्रोसेसिंग शामिल हैं. इन सभी क्षेत्रों में अनुसंधान को बढ़ावा दिया जाएगा, ताकि आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल कर किसान लागत कम और उत्पादन अधिक कर सकें. साथ ही, किसानों को विशेष प्रशिक्षण भी दिया जाएगा, जिससे वे अपने व्यवसाय को बेहतर ढंग से चला सकें. इसके अतिरिक्त, पशुधन बीमा और जोखिम प्रबंधन की सुविधाएं भी दी जाएंगी, ताकि किसी आपदा या नुकसान की स्थिति में उन्हें सुरक्षा मिल सके.

कैसे पाएं योजना का लाभ?

अगर आप इस योजना का फायदा लेना चाहते हैं, तो http://nlm.udyamimitra.in वेबसाइट पर जाकर पूरी जानकारी ले सकते हैं और आवेदन कर सकते हैं. सरकार की ये योजना ‘आत्मनिर्भर भारत’ के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए चलाई जा रही है, ताकि गांवों में रोजगार बढ़े और युवा पशुपालन को एक पेशेवर व्यवसाय के रूप में अपनाएं.

Published: 29 Aug, 2025 | 06:24 PM