रूसी राष्ट्रपति पिछली बार चंपा लगा गए थे… इस बार क्या गुलाब या चमेली का नंबर है? जंगली मुर्गी के अंडे भी पुतिन को पसंद हैं

Putin India Visit : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन गुरुवार को दिल्ली आ रहे हैं. पिछली बार राजघाट में चंपा लगाया था. इस बार चमेली या गुलाब? पुतिन की फिटनेस, लाइफस्टाइल और खास डाइट, जिसमें बटेर के अंडे शामिल हैं, चर्चा में हैं. दिल्ली में उनके दौरे को लेकर उत्सुकता और देश-दोस्ती की यादें जाग रही हैं.

Saurabh Sharma
नोएडा | Updated On: 4 Dec, 2025 | 05:29 PM

Putin India Visit : नई दिल्ली एक बार फिर बड़े मेहमान के स्वागत की तैयारी में है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन गुरुवार को भारत आ रहे हैं. दिल्ली की हवा में पहले से ही उत्सुकता है-क्योंकि पुतिन जब भी भारत आते हैं, कुछ न कुछ दिलचस्प कर जाते हैं. पिछली बार उन्होंने राजघाट में चंपा का पौधा लगाया था, जो बाद में ज्यादा बढ़ नहीं पाया. अब लोगों में चर्चा है-क्या इस बार चमेली लगाएंगे? दिल्ली में रूस के प्रतीकों और मूर्तियां, जो भारत-रूस दोस्ती (India Russia Relations) की कहानी बयां करती हैं. इसी बीच एक और दिलचस्प बात सामने आई है-पुतिन की लाइफस्टाइल और उनकी डाइट, जिसमें उन्हें एक खास चीज सबसे ज्यादा पसंद है.

पुतिन का दिल्ली से खास नाता

दिल्ली में रूस के कई ऐतिहासिक निशान  मौजूद हैं. नेहरू पार्क में लेनिन की विशाल मूर्ति, मंडी हाउस के पास पुश्किन की प्रतिमा, और चाणक्यपुरी में अलेक्जेंडर कदाकिन रोड-ये सब भारत और रूस की दशकों पुरानी दोस्ती का प्रतीक हैं. वरिष्ठ लेखक विवेक शुक्ला बताते हैं कि पुतिन जब दिल्ली आते हैं तो इन जगहों को देखकर खुश होते हैं. यहां तक कि वे राजघाट भी जरूर जाते हैं.

पिछली बार पुतिन ने लगाया था चंपा का पौधा, इस बार कौन सा लगाएंगे

वरिष्ठ लेखक और स्तंभकार विवेक शुक्ला ने एक कॉलम में लिखा है कि पिछली बार पुतिन 2001 में आए थे तब उन्होंने दिल्ली में चंपा का पौधा  लगाया था, लेकिन वह ज्यादा बढ़ नहीं पाया. 2015 में भी वे आए थे, और इस बार आज यानी 4 दिसंबर 2025 को वह फिर से भारत दौरे पर दिल्ली पहुंच रहे हैं. ऐसे में लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि  पुतिन इस बार फिर से चंपा का पौधा लगा सकते हैं या फिर कोई दूसरा पौधा भी वह रोप सकते हैं. इसमें गुलाब, चमेली और गुलमोहर या कोई अन्य पौधा भी हो सकता है.

कृषि मंत्री शिवराज सिंह हर दिन नया पौधा रोपते हैं

वैसे भी देश में एक पेड़ मां के नाम अभियान चलाया जा रहा है और पीएम भी समय समय पर पौधे लगाते आ रहे हैं. वहीं, केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान हर दिन एक नया पौधा रोपते हैं.

73 साल की उम्र, लेकिन फिटनेस ऐसे जैसे जवान, क्या है पुतिन की सेहत का राज

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दिलचस्प बात यह है कि पुतिन को देखकर उनकी उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल है. 73 साल की उम्र में भी वे इतने फिट, फुर्तीले और ऊर्जा से भरे नजर आते हैं कि हर कोई जानना चाहता है-आखिर उनकी डाइट और लाइफस्टाइल  कैसी है? माना जाता है कि फिटनेस पर उनका फोकस बेहद सख्त है. वे रोज वर्कआउट करते हैं, आउटडोर एक्टिविटी पसंद करते हैं और खाने में बहुत चुनिंदा हैं.

रूस के राष्ट्रपति की डाइट क्या है

पुतिन की डाइट के बारे में सबसे भरोसेमंद जानकारी 2014 में न्यूजवीक के पत्रकार बेन जुडाह ने जुटाई थी. उन्होंने पुतिन से जुड़े कई लोगों से 3 साल तक बात की और उनकी दिनचर्या को समझा. उनके मुताबिक पुतिन की सुबह थोड़ी देर से शुरू होती है. दोपहर के आसपास वे नाश्ता करते हैं और उनके नाश्ते में सबसे खास चीज होती है- बटेर (Quail) के अंडे. मुर्गी के अंडे  की जगह बटेर के अंडे होते हैं और बटेर को भारत के कुछ हिस्सों में जंगली मुर्गी भी कहा जाता है.

बटेर के अंडे में क्या होता है-

  • इनमें विटामिन B12 ज्यादा होता है
  • शरीर को ताकत देता है
  • मांसपेशियों को मजबूत बनाता है
  • दिल और दिमाग दोनों के लिए फायदेमंद
  • पचने में आसान

यानी फिटनेस के मामले में पुतिन (Vladimir Putin) कोई समझौता नहीं करते और उनकी डाइट पूरी तरह हेल्दी और हाई-प्रोटीन होती है.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 4 Dec, 2025 | 04:42 PM

कीवी उत्पादन के मामले में देश का सबसे प्रमुख राज्य कौन सा है