महिलाओं को उज्ज्वला, लाडली और मातृ वंदन योजना से आर्थिक मजबूती दी, कृषि मंत्री बोले- अब पोषण से सेहत सुधारेंगे

प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान की शुरुआत हुई. शिवराज सिंह चौहान ने महिला स्वास्थ्य और सशक्तिकरण पर जोर देते हुए लोगों से स्वदेशी अपनाने की अपील की. इस मौके पर देशभर में महिला स्वास्थ्य जांच शिविरों और सेवा पखवाड़े की शुरुआत भी की गई.

Kisan India
नोएडा | Updated On: 17 Sep, 2025 | 07:14 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के मौके पर देशभर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इसी कड़ी में आज नई दिल्ली के साकेत स्थित सीएचसी (कम्युनिटी हेल्थ सेंटर) में स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान की शुरुआत की गई. इस कार्यक्रम में केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं कृषि और किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हिस्सा लिया और प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर उन्हें शुभकामनाएं दीं. कृषि मंत्री ने कहा कि पीएम ने महिलाओं को उज्ज्वला, लाडली और मातृ वंदन योजना से आर्थिक मजबूती दी है और अब महिलाओं को पोषण और बेहतर स्वास्थ्य पर फोकस होगा.

प्रधानमंत्री को दी शुभकामनाएं, बताया भारत माता का सपूत

कार्यक्रम की शुरुआत में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने जीवन को देश सेवा के लिए समर्पित कर दिया है. उनका जीवन एक तपस्या है. उन्होंने पूरी दुनिया में भारत की साख बढ़ाई है और हमें गौरव का अनुभव कराया है, मंत्री ने कहा. उन्होंने यह भी कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में भारत आत्मनिर्भर, शक्तिशाली और समृद्ध राष्ट्र बनने की दिशा में लगातार आगे बढ़ रहा है.

स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान की शुरुआत

शिवराज सिंह चौहान ने इस मौके पर स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान की शुरुआत की घोषणा की. उन्होंने कहा कि इस अभियान का मकसद महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है. उन्होंने बताया कि देशभर के स्वास्थ्य केंद्रों में विशेष महिला स्वास्थ्य जांच शिविर लगाए जा रहे हैं, जहां मुफ्त जांच और सलाह दी जा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर महिलाएं स्वस्थ रहेंगी, तो पूरा परिवार और समाज स्वस्थ रहेगा.

दिल्ली की स्वास्थ्य व्यवस्था पर साधा निशाना

केंद्रीय मंत्री ने दिल्ली की पूर्ववर्ती सरकारों की आलोचना करते हुए कहा कि पहले सिर्फ नाम के लिए स्वास्थ्य केंद्र खोले गए थे. लेकिन अब आयुष्मान भारतहेल्थ एंड वेलनेस सेंटर’ के जरिए आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल रही हैं. उन्होंने कहा कि वर्तमान में केंद्र सरकार का ध्यान जमीनी स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने पर है.

मोदी जी का नेतृत्व, देश की शान

चौहान ने प्रधानमंत्री के शासनकाल को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि जब से मोदी जी देश की कमान संभाली है, भारत ने हर क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छुआ है. चाहे विदेश नीति हो, सेना की ताकत, आर्थिक सुधार या फिर महिलाओं की सुरक्षाहर क्षेत्र में मजबूत फैसले लिए गए हैं. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि हमारे प्रधानमंत्री ने आतंकवादियों को भी करारा जवाब दिया है.

सेवा पखवाड़ा की भी हुई शुरुआत

प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के साथ-साथ सेवा पखवाड़ा की शुरुआत भी आज से हो गई है. इस दौरान विभिन्न सामाजिक गतिविधियां चलाई जाएंगी, खासकर महिलाओं और गरीब तबकों के लिए. शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि इस पखवाड़े के तहत स्वास्थ्य शिविर, स्वच्छता अभियान, पौधारोपण और जन-जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे.

महिला सशक्तिकरण पर दिया जोर

कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी महिलाओं की बेहतरी के लिए लगातार काम कर रहे हैं. उन्होंने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, उज्ज्वला योजना और प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना जैसी योजनाओं का उदाहरण दिया. शिवराज सिंह ने कहा, मैंने खुद मध्य प्रदेश में लाडली बहना योजना शुरू की थी. हम चाहते हैं कि महिलाएं आत्मनिर्भर बनें और अपने अधिकारों के लिए जागरूक रहें.

महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की सलाह

चौहान ने कहा कि महिलाएं पूरे परिवार की देखभाल करती हैं, लेकिन अक्सर अपने स्वास्थ्य की अनदेखी कर देती हैं. उन्होंने सभी महिलाओं से अपील की कि वे नियमित रूप से स्वास्थ्य जांच करवाएं, पोषणयुक्त खाना खाएं और योग, प्राणायाम जैसी गतिविधियों को दिनचर्या में शामिल करें. उन्होंने कहा कि महिलाओं की छोटी लापरवाही आगे चलकर बड़ी बीमारी का कारण बन सकती है, इसलिए समय पर जांच और इलाज बहुत जरूरी है.

स्वदेशी अपनाएं, अर्थव्यवस्था को दें मजबूती

कार्यक्रम के अंत में शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री मोदी के स्वदेशी अपनाओ संकल्प को याद दिलाया. उन्होंने लोगों से अपील की कि आने वाले त्योहारों में स्थानीय और स्वदेशी उत्पाद ही खरीदें. मंत्री ने कहा, जब हम स्वदेशी वस्तुएं खरीदते हैं, तो हमारे देश के कारीगरों को रोजगार मिलता है और हमारी अर्थव्यवस्था मजबूत होती है.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 17 Sep, 2025 | 06:07 PM

अमरूद के उत्पादन में सबसे आगे कौन सा प्रदेश है?

Side Banner

अमरूद के उत्पादन में सबसे आगे कौन सा प्रदेश है?