Bihar News: किसानों को मिलेगी डिजिटल पहचान! 2 फरवरी से फ्री फार्मर ID बनाने का महाअभियान शुरू

Bihar News: बिहार सरकार ने किसानों के लिए फार्मर रजिस्ट्री शुरू की है, जिसके तहत हर किसान को यूनिक फार्मर आईडी मिलेगी. इसका तीसरा चरण 2 से 6 फरवरी 2026 तक चलेगा और रजिस्ट्रेशन पूरी तरह मुफ्त होगा. फार्मर आईडी के बिना पीएम किसान योजना की अगली किस्त नहीं मिलेगी.

Isha Gupta
नोएडा | Published: 31 Jan, 2026 | 06:01 PM

Farmer Registry Bihar: बिहार के किसानों के लिए एक बड़ी और राहत भरी खबर सामने आई है. अब राज्य के किसानों को एक खास डिजिटल पहचान मिलने जा रही है. सरकार ने किसानों को योजनाओं से सीधे जोड़ने और फर्जीवाड़े पर रोक लगाने के लिए फार्मर रजिस्ट्री सिस्टम शुरू किया है. इसके तहत हर किसान की एक यूनिक फार्मर आईडी बनाई जाएगी, जो आगे चलकर सभी सरकारी योजनाओं की चाबी बनेगी.

2 से 6 फरवरी तक चलेगा फार्मर रजिस्ट्री का महाअभियान

बिहार सरकार के मुताबिक, फार्मर रजिस्ट्री का तीसरा चरण 2 फरवरी 2026 से 6 फरवरी 2026 तक चलेगा. इस दौरान मिशन मोड में ज्यादा से ज्यादा किसानों का रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा. सरकार चाहती है कि हर पात्र किसान इस डिजिटल सिस्टम से जुड़े, ताकि आगे चलकर किसी योजना का लाभ लेने में परेशानी न हो.

लक्ष्य पूरा करने वाले जिलों को मिलेगा इनाम

सरकार ने जिलों को प्रोत्साहित करने के लिए इनाम की भी घोषणा की है.

  • जो जिले PM किसान योजना के लाभार्थी किसानों का 50% रजिस्ट्रेशन पूरा करेंगे, उन्हें 1.50 लाख रुपये का इनाम मिलेगा.
  • वहीं जिन जिलों के लिए 35% रजिस्ट्रेशन का लक्ष्य रखा गया है, उन्हें यह लक्ष्य पूरा करने पर 50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.

इससे साफ है कि सरकार इस अभियान को पूरी गंभीरता से लागू करना चाहती है.

फार्मर आईडी बनवाने के लिए कोई फीस नहीं लगेगी

राज्य सरकार ने साफ कर दिया है कि फार्मर रजिस्ट्री पूरी तरह मुफ्त है. पहले CSC या वसुधा केंद्रों पर 15 रुपये की सर्विस फीस ली जाती थी, लेकिन अब वह भी नहीं देनी होगी. यानी किसान बिना एक रुपया खर्च किए अपनी फार्मर आईडी बनवा सकते हैं.

Farmer ID Bihar

बिहार सरकार ने किसानों के लिए फार्मर रजिस्ट्री शुरू की (Photo Credit: Canva)

फार्मर आईडी नहीं तो PM किसान की किस्त नहीं

अगर आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे हैं, तो यह आपके लिए बेहद जरूरी है. सरकार ने साफ कर दिया है कि फार्मर आईडी के बिना पीएम किसान योजना की अगली किस्त नहीं मिलेगी. जिन किसानों ने अब तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, उनके खाते में पैसा अटक सकता है.

फार्मर रजिस्ट्री कैसे कराएं?

किसान अपनी सुविधा के अनुसार कई तरीकों से पंजीकरण करा सकते हैं—

  • अपने पंचायत के कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार या राजस्व कर्मचारी से संपर्क करें.
  • नजदीकी CSC (कॉमन सर्विस सेंटर) या वसुधा केंद्र पर जाएं.
  • CSC ऑपरेटर की मदद से फार्मर रजिस्ट्री कराएं.
  • चाहें तो किसान खुद ऑनलाइन भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी दस्तावेज

फार्मर आईडी बनवाने के लिए ज्यादा कागजी झंझट नहीं है. बस ये दस्तावेज जरूरी हैं,

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • खुद के नाम से जमीन की जमाबंदी

फार्मर रजिस्ट्री के बड़े फायदे

फार्मर रजिस्ट्री से किसानों को कई फायदे मिलेंगे,

  • PM किसान समेत सभी सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ
  • फसल बीमा, केसीसी, अनुदान और फसल नुकसान का सही मुआवजा
  • एक ही डिजिटल पहचान से सभी योजनाओं तक आसान पहुंच

यहां करें आवेदन और लें जानकारी

किसान बिहार फार्मर रजिस्ट्री पोर्टल https://bhfr.agristack.gov.in/farmer-registry-bh/#/ पर जाकर या QR कोड स्कैन करके खुद फार्मर आईडी बना सकते हैं.

हेल्पलाइन नंबर:

कृषि विभाग: 18001801551
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग: 18003456215

सरकार की यह पहल किसानों को सशक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम मानी जा रही है. ऐसे में बेहतर यही है कि किसान समय रहते फार्मर रजिस्ट्री करवा लें और किसी भी योजना का लाभ मिलने से चूकें नहीं.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

सर्दियों में गुड़ का सेवन क्यों अधिक किया जाता है?