घरौंडा मंडी में धान खरीदी में गड़बड़झाला, 100 ट्रैक्टर अनाज नहीं पहुंचा मंडी.. जांच शुरू

उपज में गिरावट, बाढ़ और जलभराव के बावजूद इस बार धान की आवक ज्यादा दिखने के कारण करनाल, घरौंडा, असंध, इंद्री, निसिंग और जुंडला सहित आठ अनाज मंडियां जांच के दायरे में हैं. जिले में इस सीजन धान की कुल आवक  10,23,261 मीट्रिक टन दर्ज की गई, जबकि पिछले साल यह 8,46,201 मीट्रिक टन थी.

Kisan India
नोएडा | Updated On: 23 Jan, 2026 | 01:01 PM

Haryana News: हरियाणा के करनाल जिला स्थित घरौंडा अनाज मंडी में बड़ी गड़बड़ियां सामने आई हैं. सरकारी रिकॉर्ड में धान से लदे वाहनों की एंट्री दिखाई गई, लेकिन सीसीटीवी फुटेज में कई वाहन मंडी पहुंचते हुए नजर नहीं आए. डिप्टी कमिश्नर द्वारा गठित टीम की जांच में गेट पास और वाहनों की वास्तविक एंट्री के बीच बड़ा अंतर पाया गया, जिससे खरीद में गड़बड़ी का शक गहरा गया है. जांच के दौरान करीब 700 गेट पासों को सीसीटीवी फुटेज से मिलाया गया, जिसमें लगभग 100 ट्रैक्टर-ट्रॉलियां मंडी में पहुंची ही नहीं थीं, जबकि उनके गेट पास जारी किए जा चुके थे.

यह जांच चार दिनों में अलग-अलग समय पर कुछ घंटों के लिए की गई. अब टीम हर गेट पास की सीसीटीवी से जांच कर रही है और किसान पंजीकरण, गेट पास जारी होने से लेकर भुगतान तक पूरी प्रक्रिया की कड़ी-दर-कड़ी पड़ताल की जा रही है, ताकि फर्जी खरीद  के पूरे नेटवर्क का पता लगाया जा सके. एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, जांच का मकसद यह पता लगाना है कि किन आढ़तियों की दुकानों का इस्तेमाल फर्जी एंट्री के लिए किया गया, किन सरकारी एजेंसियों ने खरीद प्रक्रिया पूरी की और किन मिलों को वह धान अलॉट किया गया, जो असल में मंडी तक पहुंचा ही नहीं.

धान की कुल आवक 10,23,261 मीट्रिक टन दर्ज की गई

द ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, उपज में गिरावट, बाढ़ और जलभराव के बावजूद इस बार धान की आवक ज्यादा दिखने के कारण करनाल, घरौंडा, असंध, इंद्री, निसिंग और जुंडला सहित आठ अनाज मंडियां जांच के दायरे में हैं. जिले में इस सीजन धान की कुल आवक  10,23,261 मीट्रिक टन दर्ज की गई, जबकि पिछले साल यह 8,46,201 मीट्रिक टन थी. करनाल मंडी में इस बार 1,68,051 मीट्रिक टन धान आया, जो पिछले सीजन के 1,48,599 मीट्रिक टन से ज्यादा है. इसी तरह घरौंडा में 1,35,737 मीट्रिक टन, असंध में 1,48,770 मीट्रिक टन और तरावड़ी में 1,39,317 मीट्रिक टन धान की आवक दर्ज की गई, जो सभी पिछले साल की तुलना में अधिक है.

किस मंडी में कितनी हुई धान की आवक

इसी तरह इंद्री मंडी में इस बार 1,19,086 मीट्रिक टन धान की आवक दर्ज की गई, जबकि पिछले साल यह 91,246 मीट्रिक टन थी. निसिंग में 1,54,335 मीट्रिक टन धान पहुंचा, जो पिछले सीजन के 1,36,406 मीट्रिक टन से ज्यादा है. जुंडला मंडी में 62,368 मीट्रिक टन धान आया, जबकि पिछले साल 55,760 मीट्रिक टन दर्ज किया गया था. निगधू में भी आवक बढ़कर 49,510 मीट्रिक टन हो गई, जो पिछले साल 39,875 मीट्रिक टन थी. कुंजपुरा मंडी में धान की आवक 28,386 मीट्रिक टन से बढ़कर 31,701 मीट्रिक टन दर्ज की गई. वहीं, नीलोखेड़ी में इस बार 14,386 मीट्रिक टन धान पहुंचा, जो पिछले सीजन के 14,509 मीट्रिक टन की तुलना में मामूली कमी दर्शाता है.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 23 Jan, 2026 | 01:00 PM

सर्दियों में गुड़ का सेवन क्यों अधिक किया जाता है?