महाराष्ट्र के वाशिम जिले के वायरल किसान गौरव पवार को राज्य सरकार की तरफ आर्थिक मदद मिल गई है. गौरव को मानोरा बाजार समिति परिसर में चेक देकर आर्थिक मदद दी गई. दरअसल, गौरव पवार वही किसान हैं, जिनकी मूंगफली की उपज बारिश के पानी में उनकी आंखों के सामने बह गई थी. इस दौरान उन्होंने अपनी उपज को पानी में पहने से बचाने की पूरी कोशिश की. लेकिन पानी की तेज धार के सामने वे उपज को बचाने में सफल नहीं हो पाए. लेकिन किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया.
फिर कुछ ही घंटों यह वीडियो पूरे देश में वायरल हो गया. वायरल वीडियो ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का भी ध्यान खींचा. दिल्ली से ही उन्होंने स्थानीय अधिकारियों से संपर्क कर तुरंत राहत देने के आदेश दिए. इसके बाद APMC (कृषि मंडी समिति) ने पवार को मुआवजा देने का आश्वासन दिया था. अब समिति ने गौरव पवार को चेक के माध्य से आर्थिक मदद की है. चेक को पाकर किसान गौरव को थोड़ी बहुत राहत मिली है.
सोशल मीडिया पर महाराष्ट्र के किसान भाई श्री गौरव पंवार जी का मार्मिक वीडियो देखकर हृदय विचलित हो गया।
असमय बारिश ने मंडी में रखी उनकी मूंगफली की फसल को बर्बाद कर दिया। किसान होने के नाते मैं इस पीड़ा को भली प्रकार समझ सकता हूं। मैंने गौरव जी से फोन पर बात की, उन्हें ढांढस… pic.twitter.com/gGn6a3BuMi
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) May 18, 2025
आंखों के सामने बह गई पूरी उपज
गौरव पवार वाशिम जिले के मनोरा के निवासी हैं. वे बीते दिनों अपनी मूंगफली की फसल बेचने मनोरा कृषि मंडी लेकर आए थे. तभी अचानक तेज बारिश शुरू हो गई और उनकी पूरी फसल पानी में बह गई. वायरल वीडियो में गौरव बेबस होकर अपनी फसल बर्बाद होते देख रहे हैं. इससे किसानों में भारी गुस्सा और निराशा था और वे सरकार से तत्काल राहत की मांग कर रहे थे.
कृषि मंत्री ने दिया मदद का आश्वासन
वहीं, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा है कि सोशल मीडिया पर महाराष्ट्र के किसान गौरव पवार का मार्मिक वीडियो देखकर हृदय विचलित हो गया. असमय बारिश ने मंडी में रखी उनकी मूंगफली की फसल को बर्बाद कर दिया. किसान होने के नाते मैं इस पीड़ा को भली प्रकार समझ सकता हूं. मैंने गौरव से फोन पर बात की, उन्हें ढांढस बंधाया. उन्होंने आगे कहा कि किसान भाई चिंता न करें. शीघ्र नुकसान की भरपाई की जाएगी. महाराष्ट्र सरकार और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस अत्यंत संवेदनशील हैं. केंद्र सरकार और महाराष्ट्र सरकार किसानों के साथ हर परिस्थिति में खड़ी है. किसान कल्याण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.