खेती से खेल के मैदान तक.. कृषि मंत्री ने याद किए 1983 विश्वकप जीत के पल, कहा- सिंचाई से लेकर सड़क सुधार जारी

शिवराज सिंह ने कहा कि मुझे वो दिन याद है, जब मैं कॉलेज में पढ़ रहा था. 1983 में हम सोच नहीं सकते थे कि भारत विश्व कप जीत सकता है. उस समय जो चमत्कार होते चले गए, हम भूले नहीं हैं. उन्होंने विदिशा में स्टेडियम, फसलों की सिंचाई के लिए प्रोजेक्ट, सड़क सुधार समेत अन्य विकास कार्यों की जानकारी दी.

रिजवान नूर खान
नोएडा | Published: 30 Oct, 2025 | 11:30 PM

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश के विदिशा में सांसद खेल महोत्सव 2025 का शुभारंभ किया है. उन्होंने कहा कि खेती से खेल के मैदान तक बीते दिनों को याद किया और कहा कि गांवों के विकास के लिए सिंचाई से लेकर सड़क सुधार तक की प्रक्रिया तेज रफ्तार से जारी है. कृषि मंत्री ने 1983 क्रिकेट विश्वकप में भारत की जीत के पलों को याद किया और खेल महोत्सव में पहुंचे पूर्व क्रिकेटर कपिल देव को धन्यवाद कहा. उन्होंने विदिशा में शानदार एथलेटिक सेंटर बनाने का केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने ऐलान किया. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि भव्य स्टेडियम बनाएंगे.

खेलों को गांव-गांव तक पहुंचाने का लक्ष्य

खेल भावना और ग्रामीण प्रतिभा के उत्सव सांसद खेल महोत्सव – 2025 का आज विदिशा जिला खेल परिसर में भव्य शुभारंभ हुआ. केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद शिवराज सिंह चौहान द्वारा आयोजित इस महोत्सव की शुरुआत जनउत्साह और जोश के माहौल में हुई. केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में खेलों को गांव-गांव तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है और विदिशा का सांसद खेल महोत्सव इस दिशा में एक प्रेरक कदम है. उन्होंने कहा कि खेल एक स्पिरिट है, एक अनुशासन है, एक संस्कृति है, एक जीवनशैली है. इसलिए आज का कार्यक्रम और सांसद खेल महोत्सव खेल संस्कृति और सांसद के बीच जुड़ने का एक माध्यम है, इसीलिए हम सब खेलें और खेलते रहे.

मंत्री मांडविया ने कहा कि खेल में एक कंपीटिशन अवश्य है, लेकिन इसमें कभी कोई हारता नहीं है. खेल में कोई जीतता है या सीखता है. हारने पर फिर से जीतने का जज्बा ही खेल है. अपने आप को सक्रिय रखकर निखारते रहे. प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में यह महोत्सव युवाओं की प्रतिभा को निखारने का एक प्रमुख माध्यम है. उन्होंने शिवराज सिंह की पहल पर मध्य प्रदेश में खेलों को आगे बढ़ाने के लिए विदिशा में एक शानदार एथलेटिक सेंटर बनाने का ऐलान किया. साथ ही, मध्य प्रदेश का हर साल केंद्र सरकार द्वारा “खेलों इंडिया” के तहत परम्परागत खेलों के आयोजन के लिए चयन किए जाने की घोषणा भी की.

देश तेजी से खेलों की तरफ जा रहा- कपिल देव

पूर्व क्रिकेटर कपिल देव ने युवाओं को खेलों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि मैं सोचता था जब छोटा था की क्या खेलों के लिए भी इतनी इज्जत मिल सकती है लेकिन आज प्रूव होता है कि हमारा देश अब तेजी से खेलों की तरफ जा रहा है. जीतने भी खिलाड़ियों को अवॉर्ड मिले हैं, उनको बधाई. इतने छोटे शहर से इतने खिलाड़ी निकलेंगे तो मुझे लगता है आने वाले समय में यकीनन बहुत से बच्चे आएंगे, जो देश के लिए खेलेंगे. उन्होंने कहा कि सभी देश के लिए बात करो, क्योंकि देश के लिए खेलने से बड़ा और कुछ नहीं है. कपिल देव ने कहा कि ये उत्सव नहीं, ये ऐसा उत्सव है जो आने वाली पीढ़ी के लिए गोल्डन थिंग है. आपके पास मैदान है, नौजवान हैं, मैं चाहता हूँ की आने वाले समय में यहाँ से खिलाड़ी निकलें और उनको मैं देखूं.

कपिल देव ने विदिशा की प्रगति की तारीफ करते हुए कहा कि यहां बड़े-बड़े अस्पताल, होटल हैं, मुझे अच्छा लगा. बड़े शहर नहीं, इस तरह के शहर हैं, जो भारत को आगे ले जा सकते हैं. आज खेल मंत्री खराब मौसम के कारण आ नहीं पाये. इतना ज्यादा पैशन और जोश है खेलों के बारे में, मुझे लगता है कि भारत बहुत अच्छी जगह जा रहा है. मैं चाहूंगा कि तमाम बच्चे मेहनत करो, पढ़ना भी पड़ेगा. इस तरह का उत्सव अगर सभी छोटे शहरों में होगा तो आने वाले समय में हम बहुत सारे गोल्ड मैडल जीतेंगे. बच्चों के माता-पिता को कहना चाहता हूँ कि अपने बच्चों को खेलने दीजिए. मैं कभी आपके साथ दिन में आकर खेलूँगा. आज मुझे और ज्यादा नॉलेज मिल गई कि बच्चों में कितना ज्यादा जोश है.

विदिशा में सिंचाई प्रोजेक्ट और विकास कार्य हो रहे

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि सलामतपुर का रास्ता शानदार फोरलेन बनना चाहिए. इसके साथ ही, विदिशा क्षेत्र की सड़कें सुधारने, नई बनाने, हाइवे निर्माण सहित अन्य मांगें भी क्षेत्र की ओर से प्रस्तुत की, जिनमें विदिशा को नगर निगम बनाने, यहां सिंचाई परियोजनाओं की मंजूरी के लिए भी शिवराज सिंह ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया. उन्होंने कहा कि खेल न केवल युवाओं में ऊर्जा और अनुशासन जाग्रत करते हैं, बल्कि समाज को भी एकजुट करते हैं. उन्होंने बताया कि इसी उद्देश्य के साथ खेल भावना को और विकसित करने के लिए इस सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत पंचायत, विधानसभा और संसदीय स्तर पर प्रतियोगिताएँ आयोजित की जा रही हैं, जिनमें 37 हजार से अधिक खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया है.

शिवराज सिंह ने अपने कॉलेज के दिनों को याद किया

शिवराज सिंह ने कहा कि मुझे वो दिन याद है, जब मैं कॉलेज में पढ़ रहा था. 1983 में हम सोच नहीं सकते थे कि भारत विश्व कप जीत सकता है. उस समय जो चमत्कार होते चले गए, हम भूले नहीं हैं. कपिल देव जी का नेतृत्व हम सबको याद है. कपिल जी लो प्रोफ़ाइल में चलने वाले हमारे महान खिलाड़ी हैं. मैंने निवेदन किया और वो मान गए विदिशा के खिलाड़ियों को मार्गदर्शन देने के लिए. मैं उन्हें धन्यवाद देता हूँ.

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने फिट इंडिया मूवमेंट चलाया. शरीर स्वस्थ रहेगा, तभी हम सब धर्मों का पालन करेंगे. शरीर स्वस्थ रखने का सबसे अच्छा माध्यम खेल है. हम इससे आनंद से भरे रहते हैं. जिंदगी भी एक खेल है, काश राजनीति भी एक खेल होती. प्रधानमंत्री जी ने आह्वान किया कि हर संसदीय क्षेत्र में एक खेल महोत्सव होना चाहिए, इसलिए यहाँ खेलों का शुभारंभ हो रहा है. खेल व्यक्तित्व के विकास के लिए जरूरी है. शिवराज सिंह ने कहा कि अब दो महीने विदिशा संसदीय क्षेत्र खेलेगा. क्रिकेट और कबड्डी संसदीय क्षेत्र के स्तर पर होगी, मण्डल स्तर पर खेलकर टीमें संसदीय स्तर पर आएंगी. नींबू दौड़ और रस्साकशी भी होगी. फुटबॉल, कुश्ती और खो-खो भी है. खूब खेलो, स्वस्थ हो और अपना शरीर बनाओ. उन्होंने कहा कि ये खेल महाकुंभ गलियों से प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को निकालकर बड़े स्तर पर ले जाएगा.

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शिवराज सिंह द्वारा क्षेत्र के विकास के लिए किए गए सभी आग्रह को मंच पर ही मंजूरी दे दी, साथ ही कहा कि एथलेटिक सेंटर को भव्य स्टेडियम के रूप में बनाया जाएगा. उन्होंने विदिशा को महत्वपूर्ण प्राचीन नगरी बताने के साथ ही यहां शिवराज सिंह की पहल पर नगर निगम बनाने की बात भी कही. साथ ही, नई सड़कें बनाने और सुधारने, सिंचाई परियोजनाओं के विकास सहित विभिन्न कार्यों के लिए तत्काल मंच पर ही सभी मंजूरी प्रदान की.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 30 Oct, 2025 | 11:30 PM

अमरूद के उत्पादन में सबसे आगे कौन सा प्रदेश है?

Side Banner

अमरूद के उत्पादन में सबसे आगे कौन सा प्रदेश है?