घर की सजावट करनी हो या आस-पास के वातावरण को शुद्ध और मनमोहन बनाना हो या फिर किसी धार्मिक अनुष्ठान या शादी-विवाह जैसे आयोजना में सजावट करनी हो. इन सभी कामों में फूलों का महत्व बहुत ज्यादा है. फूलों की मांग सालभर बाजार में बनी रहती है इसलिए इसकी कीमतें भी ज्यादा होती हैं. बात करें फूलों की खेती की तो आज के समय में किसान भी फूलों की खेती बड़े पैमाने पर करने लगे हैं. वहीं बड़े-बड़े महानगरों में रहने वाले लोग जिन्हें बागवानी का शौक है वे अपने घर में ही इन फूलों को उगाते हैं. ऐसे बहुत से फूल हैं जिन्हें अपने घर के बगीचे यानी होम गार्डन में लगाकर घर की शोभा बढ़ाई जा सकती है. इन्हीं फूलों में से एक है बेलिस सिंगल व्हाइट फूल (Bellis Single White Flower). आमतौर पर इसे डेजी फूल का ही एक हिस्सा माना जाता है. मुख्य रूप से इसका इस्तेमाल होम गार्डन की शोभा बढ़ाने और घर की सजावट के लिए किया जाता है. आप चाहें तो इसके बीज ऑनलाइन मंगवा सकते हैं.
कम देखभाल में भी होती है अच्छी ग्रोथ
बेलिस सिंगल व्हाइट फूल को डेजी परिवार का ही हिस्सा माना जाता है. ये एक लो मेंटिनेंस पौधा है जो कि कम देखभाल में भी अच्छी तरह से बढ़ता है. इसे बढ़ने के लिए मिट्टी और पानी की भी ज्यादा जरूरत नहीं होती है इसलिए इसे वो लोग भी अपने घर में लगा सकते हैं जिनके पास समय की कमी रहती है. इसकी एक खासियत ये भी है कि बहुत ही कम कीटों और रोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है, इसलिए इसके खराब होने का या सड़ने का खतरा भी कम होता है. इसकी पंखुड़ियाँ पूरी तरह सफेद होती हैं और बीच में पीला गोल केंद्र होता है, जो कि इसे बेहद ही आकर्षक बनाता है.

फूलों का सफेद और पीला रंग है आकर्षक (Photo Credit- Canva)
गमले में आसानी से उगाएं
जो लोग अपने होम गार्डन में इस फूला को उगाना चाहते हैं और उनके पास जगह की कमी है तो वो इसे गमले में भी आसानी से उगा सकते हैं. गमले में उगाने के लिए सबसे पहले आपको एक 8 से 10 इंच गहरा मिट्टी, सिरेमिक या प्लास्टिक का गमला लेना होगा. ध्यान रहे गमले में नीचे छेद होना चाहिए ताकि पानी न रुके. इसके बाद अच्छी जन निकासी वाली भुरभुरी मिट्टी लें. गमले में 40 फीसदी मिट्टी, 30 फीसदी गोबर की खाद और 30 फीसदी रेत मिला लें. मिट्टी का pH मान 6 से 7 के बीच होना चाहिए. अब मिट्टी को समतल कर सतह पर बीजों को हल्का दबाकर डालें, इसके बाद स्प्रे बोतल से मिट्टी की हल्की सिंचाई करें और गमले को 7 से 14 दिन के लिए छाया वाली जगह में रखें जबतक अंकुरण न हो जाए. बता दें कि, मिट्टी को हर 15 दिन में जैविक खाद जरूर दें और एक बार अंकुरण हो जाए तो पौधे को 4 से 6 घंटे की धूप जरूर दें.
बीज निगम से ऑनलाइन ऑर्डर करें
- बेलिस सिंगल व्हाइट फूल के बीज को ऑनलाइन ऑर्डर करने के लिए आपको आधिकारिक ई-कॉमर्स वेबसाइट ONDC के तहत mystore.in पर क्लिक करना होगा.
- ऊपर दिए गए लिंक से आप सीधे वेबसाइट के पेज पर चले जाएंगे.
- आपकी स्क्रीन पर बेलिस सिंगल व्हाइट फूल को खरीदने का ऑप्शन आएगा.
- इसके बाद अपनी जरूरत के अनुसार पैकेट की संख्या का चुनाव कर ‘Add to Cart’ पर क्लिक करें.
- अगली स्क्रीन पर आपको चेकआउट ‘Checkout’ का ऑप्शन दिखेगा, उसपर क्लिक करें.
- इसके बाद आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा, जिसके बाद आपके पास एक ओटीपी (OTP) आएगा.
- इस ओटीपी को देने के बाद आपको अपना पता (Address) देना होगा, जिसके बाद आपका ऑर्डर पूरा हो जाएगा.
- बेलिस सिंगल व्हाइट फूल के 5 ग्राम बीज का पैकेट 75 रुपये का है जिसे 20 फीसदी छूट के साथ बीज निगम 60 रुपये में उपलब्ध करा रहा है.

NSC से 20 फीसदी छूट पर खरीदें बीज