क्या मार्केट में बिक रहे हैं नकली बीज और खाद, किसानों ने कृषि मंत्री से की कार्रवाई की मांग

राजस्थान में किसानों ने नकली और घटिया बीजों की बिक्री पर चिंता जताई है. बांसवाड़ा, डूंगरपुर, श्रीगंगानगर जैसे जिलों में किसान हर सीजन में ठगे जा रहे हैं. कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने जल्द कार्रवाई का भरोसा दिया है.

वेंकटेश कुमार
नोएडा | Updated On: 1 Jun, 2025 | 08:04 AM

क्या राजस्थान में नकली बीज, खाद और कीटनाशक बिक रहे हैं. क्योंकि किसानों ने शनिवार को प्रदेश के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा और कृषि विभाग से बाजार में बिक रहे नकली और घटिया बीजों की बिक्री पर तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है. ये मांग तब उठी जब मंत्री मीणा ने पिछले दो दिनों में कई नकली खाद बनाने वाली फैक्ट्रियों पर अचानक छापेमारी की. किसानों का कहना है कि खराब क्वालिटी के बीज बेचने वालों पर कार्रवाई के लिए कोई ठोस व्यवस्था नहीं है.

द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, किसानों के सवालों पर कृषि मंत्री ने कहा कि हां, यह मुद्दा भी मेरे ध्यान में है. जैसे नकली खाद की बिक्री एक बड़ी समस्या है, वैसे ही नकली बीज भी. मैं किसानों को भरोसा दिलाता हूं कि जल्द ही नकली बीजों के खिलाफ एक बड़ा अभियान शुरू करूंगा. उन्होंने कहा कि मैं मानता हूं कि किसानों को नकली बीज देना ऐसा है जैसे उन्हें मार देना. क्योंकि किसान को बीज के नकली होने का पता एक महीने की मेहनत के बाद चलता है. तब उसे लगता है कि उसके साथ धोखा हुआ है. मैं इस दर्द को समझता हूं.

किसान को दिया नकली खीरे के बीज

बांसवाड़ा, डूंगरपुर, सिरोही, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों के किसानों ने शिकायत की है कि हर रबी और खरीफ सीजन में उन्हें खराब क्वालिटी के बीज देकर ठगा जाता है. एक किसान ने कहा कि मैंने खीरे के 10 पैकेट बीज खरीदे, एक पैकेट की कीमत 6,000 रुपये थी. आमतौर पर खीरे की फसल 30 दिनों में तैयार हो जाती है, लेकिन इस बार पौधे तो उगे, पर एक भी खीरा नहीं आया. जब मैं बीज बेचने वाले व्यापारी के पास गया, तो उसने मेरी बात को नजरअंदाज कर दिया. किसानों का कहना है कि इस तरह हर बार उन्हें नुकसान झेलना पड़ता है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती.

मार्केट में बिक रहे कई फसलों के नकली बीज

सिकर के सरगोठ गांव के सुरेश चौधरी ने कहा कि ये बहुत बड़ी समस्या है और मैं चाहता हूं कि कृषि विभाग इस पर गंभीरता से ध्यान दे. इसी तरह, कई किसानों ने शिकायत की कि गेहूं, जौ, बाजरा, सब्जियां और लगभग हर फसल के नकली बीज बाजार में मिल रहे हैं. श्रीगंगानगर के भगसर गांव के हरनेक सिंह ने कहा कि हम खेत जोतते हैं, बीज डालते हैं और मेहनत करते हैं ताकि फसल अच्छी हो, लेकिन कई बार हमें धोखा मिल जाता है. ये बहुत बड़ी समस्या बन गई है और ना तो पुलिस, ना ही कोई और जिम्मेदार विभाग इस पर कार्रवाई करता है.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 1 Jun, 2025 | 08:02 AM

आम धारणा के अनुसार टमाटर की उत्पत्ति कहां हुई?

Side Banner

आम धारणा के अनुसार टमाटर की उत्पत्ति कहां हुई?