खाद कालाबाजारी करने वाले दो विक्रेताओं के लाइसेंस निरस्त, 1.40 लाख मीट्रिक टन स्टॉक मौजूद

राजस्थान, हरियाणा उत्तर प्रदेश समेत कई जगहों पर घटिया और नकली खाद के साथ खाद की कालाबाजारी करने की शिकायतें बीते 2 महीनों से मिल रही हैं. इन शिकायतों पर राज्यों की ओर से कार्रवाई भी की जा रही है.

नोएडा | Updated On: 10 Aug, 2025 | 01:22 PM

खरीफ फसलों के स्टॉक में आई खाद की कालाबाजारी करने वाले दो खाद विक्रेताओं पर कार्रवाई की गई है. उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में किसानों ने शिकायत की थी कि विक्रेता महंगे दाम पर खाद बिक्री करता है, जिसके बाद जांच में कालाबाजारी का मामला खुला. वहीं, राजस्थान में खाद की किल्लत की शिकायतों को खारिज करते हुए उपलब्ध स्टॉक का खुलासा किया है.

राजस्थान, हरियाणा उत्तर प्रदेश समेत कई जगहों पर घटिया और नकली खाद के साथ खाद की कालाबाजारी करने की शिकायतें बीते 2 महीनों से मिल रही हैं. इन शिकायतों पर राज्यों की ओर से कार्रवाई भी की जा रही है. अब फिर से उत्तर प्रदेश में दो विक्रेताओं पर खाद की कालाबाजारी के आरोप में कार्रवाई की गई है.

खाद की कालाबाजारी पर कार्रवाई

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में यूरिया खाद का संकट बना हुआ है. खाद वितरण केंद्रों पर सुबह से ही किसानों की कतारें लग जा रही हैं. उधर यूरिया की कालाबाजारी करने के आरोप में जिला कृषि अधिकारी ने दो थोक विक्रेताओं के खाद बिक्री लाइसेंस निलंबित करते हुए उनसे 7 दिन में स्पष्टीकरण तलब किया है.

खाद की किल्लत की बात राजस्थान सरकार ने नकारी

राजस्थान में किसानों को खाद नहीं मिलने की शिकायतों और स्टॉक घटने के मामलों पर राज्य सरकार ने स्पष्टीकरण जारी किया है. राज्य सरकार ने बताया है कि उसके 1.70 लाख मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध है. राज्य सरकार सभी जिलों में पारदर्शिता के साथ वितरण सुनिश्चित कर रही है. सरकारी बयान में कहा गया है कि राजस्थान सरकार केन्द्र से लगातार समन्वय कर प्रदेश की मांग की अनुसार उर्वरकों की आपूर्ति सुनिश्चित करवा रही है. सभी जिलों में पारदर्शिता के साथ इसका वितरण किया जा रहा है.

श्रीगंगानगर में सबसे ज्यादा खाद का स्टॉक

राजस्थान सरकार के कृषि और उद्यानिकी शासन सचिव राजन विशाल ने बताया कि प्रदेश में वर्तमान में 1.70 लाख मीट्रिक टन यूरिया जिलों में उपलब्ध है. इनमें सबसे ज्यादा 18 हजार 77 मीट्रीक टन यूरिया का भंडार श्रीगंगानगर में उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि कम स्टॉक वाले जिलों में अगले तीन-चार दिनों में यूरिया आपूर्ति के लिए कार्यवाही की जा चुकी है. उन्होंने बताया कि खरीफ में अप्रेल से अगस्त महीने तक केन्द्र की ओर से आवंटित करीब 8.82 लाख मीट्रिक टन में से करीब 7 लाख मीट्रिक टन की आपूर्ति करवाई जा चुकी है.

Published: 10 Aug, 2025 | 01:20 PM