Tur Seed: बेहतरीन है अरहर की ये किस्म, बाजार से कम कीमत पर खरीदें बीज

अरहर की किस्म टी एस- 3 आर के बीज का 5 किग्रा का पैकेट बाजार में 1020 रुपये में उपलब्ध है, वहीं बीज निगम यही पैकेट मात्र 844 रुपये में उलपब्ध करा रहा है.

नोएडा | Updated On: 12 Jun, 2025 | 11:17 PM

अरहर दलहनी फसलों की मुख्य फसल है. भारतीय रसोई का शायद ही कोई ऐस घर होगा जहां अरहर की दाल न बनती हो. अरहर दाल भारतीय रसोई का एक अभिन्न हिस्सा है. अरहर की मांग बाजार में सालभर बनी रहती है इसलिए इसकी खेती भी बड़े पैमाने पर की जाती है. इसलिए किसानों के लिए बेहद जरूरी है कि वे अरहर की उन्नत किस्म का चुनाव करें. अरहर की ऐसी ही एक उन्नत किस्म है टी एस- 3 आर (TS- 3R). खबर में आगे बात करेंगे कि क्या है अरहर की इस किस्म की खासियत और किसान कहां से सस्ते में खरीद सकते हैं इसके बीज.

बीज निगम से सस्ते में खरीदें

किसानों की सहूलियत के लिए सरकार कई तरह की योजनाएं चलाती है. किसानों को हर संभव तरह से मदद मुहैया कराती है. इसी कड़ी में राष्ट्रीय बीज निगम (National Seed Corporation) किसानों को फसलों के बीज बाजार से कम कीमतों में उपलब्ध कराता है. बता दें कि अरहर की किस्म टी एस- 3 आर के बीज का 5 किग्रा का पैकेट बाजार में 1020 रुपये में उपलब्ध है वहीं बीज निगम यही पैकेट मात्र 844 रुपये में उलपब्ध करा रहा है. 16 जून 2025 तक अगर आप इसके 5 किग्रा बीज के 2 पैकेट मंगवाते हैं तो आपको एक जैकेट फ्री मिलेगी.

pulses

Red Gram Seeds Pack

क्या है इस किस्म की खासियत

अरहर टी एस- आर 3 अरहर की उन्नत किस्म है जिसे भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI) द्वारा विकसित किया गया है. इसकी खासियत है कि यह मुख्य रूप से फली छेदक कीटों के प्रति सहनशील होता है. इस किस्म से अलग-अलग जलवायु में भी अच्छी पैदावार मिल सकती है. इसलिए किसानों के लिए इसकी खेती करना फायदे का सौदा साबित होता है. इस किस्म की बीजों को बोने से पहले 2 ग्राम थीरम या 1 ग्राम कार्बेन्डाजिम से उपचार जरूर करना चाहिए.

उत्पादन और कमाई

टी एस-3 आर (T.S.-3R) एक ऐसी उन्नत किस्म है जो अरहर की अन्य किस्मों की तुलना ज्यादा उपज देती है. इसकी प्रति हेक्टेयर फसल से करीब 15 से 18 क्विंटल पैदावार मिल सकती है. अरहर की प्रति हेक्टेयर खेती से किसान लगभग 50 हजार तक का शुद्ध मुनाफा कमा सकते हैं.  बता दें कि अरहर की खेती में किसानों को औसतन 40 हजार रुपये तक की लागत आती है.

Published: 13 Jun, 2025 | 08:00 AM