सबसे ज्यादा उपज देती हैं PAU की 3 PBW गेहूं किस्में.. ICAR के परीक्षण में खुलासा, रबी सीजन में बुवाई के लिए दमदार

गेहूं की बुवाई की तैयारियों में जुटे किसानों के लिए एक अच्छी खबर ये है कि उन्हें सबसे ज्यादा उपज देने वाली गेहूं किस्म के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. पंजाब कृषि विश्वविद्यालय की 3 गेहूं किस्मों को अलग-अलग परिस्थितियों में सबसे ज्यादा उपज देने के लिए चुना गया है.

रिजवान नूर खान
नोएडा | Updated On: 23 Sep, 2025 | 02:15 PM

Best Wheat Varieties : रबी सीजन की शुरूआत के साथ ही फसलों की बुवाई की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. रबी फसलों में गेहूं का सर्वाधिक रकबा रहता है और किसान जमकर गेहूं की खेती करते हैं. गेहूं की बुवाई की तैयारियों में जुटे किसानों के लिए एक अच्छी खबर ये है कि उन्हें सबसे ज्यादा उपज देने वाली गेहूं किस्म के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. दरअसल, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के परीक्षण में पाया गया है कि पीएयू की 3 गेहूं किस्में सर्वाधिक उपज दे रही हैं. ऐसे में किसान इन किस्मों का चुनाव बुवाई के लिए कर सकते हैं.

पंजाब कृषि विश्वविद्यालय (PAU) लुधियाना ने एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है. दावा है कि पीएयू की 3 गेहूं किस्में पीबीडब्ल्यू 826, पीबीडब्ल्यू 872 और पीबीडब्ल्यू 833 सर्वाधिक उपज देने वाली किस्में हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि देशभर में अनाज की उपज में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली किस्मों के रूप में उभरी हैं.

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) नई दिल्ली के तत्वावधान में किए गए परीक्षण में पीएयू की पीबीडब्ल्यू 826 (PBW 826), पीबीडब्ल्यू 872 (PBW 872) और पीबीडब्ल्यू 833 (PBW 833) देश की सर्वाधिक उपज देने वाली गेहूं की किस्में बनकर उभरीं हैं. बीते दिनों ग्वालियर में आयोजित अखिल भारतीय गेहूं अनुसंधान कार्यकर्ता बैठक में इन परिणामों की घोषणा की गई है. बता दें कि आईसीएआर 29 राज्य कृषि विश्वविद्यालय समेत निजी और सरकारी संस्थानों के बीजों का 3 साल तक परीक्षण करता है.

समय पर बुवाई पर सबसे ज्यादा उपज दे रही ये गेहूं किस्म

नतीजों में कहा गया है कि पर्याप्त सिंचाई वाले इलाकों में समय पर बुवाई श्रेणीमें पीबीडब्ल्यू 826 ने उत्तर पश्चिमी मैदानी क्षेत्र और उत्तर पूर्वी मैदानी क्षेत्र दोनों में अनाज की उपज के लिए पहला स्थान हासिल किया है. यह किस्म उत्तर पश्चिमी मैदानी क्षेत्र में औसतन 65.7 क्विंटल प्रति हेक्टेयर उपज देती है और उत्तर पूर्वी मैदानी क्षेत्र में 53.6 क्विंटल प्रति हेक्टेयर उपज दर्ज की गई है.

जल्दी बुवाई में ज्यादा उपज देने वाली गेहूं किस्म

जल्दी बुवाई में अधिक उत्पादन देने में पीबीडब्ल्यू 872 किस्म सबसे आगे है. यह किस्म उत्तर पश्चिमी मैदानी क्षेत्र में 79.6 क्विंटल प्रति हेक्टेयर उत्पादन के साथ सबसे बेहतर रही है.

देरी से बुवाई पर ज्यादा उपज देती है ये गेहूं किस्म

देरी से बुवाई के मामले में पीबीडब्ल्यू 833 गेहूं किस्म को उत्तर पश्चिमी मैदानी क्षेत्र में 45.7 क्विंटल प्रति हेक्टेयर उपज दर्ज की गई है. यह किस्म पंजाब के लिए उपयुक्त नहीं है और आमतौर पर पश्चिम बंगाल, बिहार और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में उगाई जाती है.

ज्यादा उपज देने वाली गेहूं की किस्में

गेहूं का अन्य अधिक उपज देने वाली किस्मों में शामिल डीबीडब्ल्यू 222, एचडी 3386 और एचडी 3086 को भी पीबीडब्ल्यू किस्मों ने उपज के मामले में पीछे छोड़ दिया है. 2022 में जारी की गई पीबीडब्ल्यू 826 किस्म अब पंजाब के लगभग 40 फीसदी रकबे में बोई जाती है.

किसानों के लिए उपलब्ध हैं गेहूं किस्मों के बीज

पीएयू के कुलपति डॉ. सतबीर सिंह गोसल ने बयान में कहा कि पीबीडब्ल्यू 826 उत्पादन और जलवायु अनुकूलन के मामले में लगातार नए मानक स्थापित कर रही है. उन्होंने कहा कि पीबीडब्ल्यू 872 किस्म गहन प्रबंधन के तहत बेस्ट है. हमने यह पक्का किया है कि यह बताए गए सुझावों के तहत भी अच्छा प्रदर्शन करे. हमारा ध्यान टिकाऊ उत्पादन पर बना हुआ है.

उन्होंने कहा कि आगामी किसान मेले में पीबीडब्ल्यू 872 के बीज उपलब्ध होने के साथ पीएयू की हाईएस्ट उपज देने वाली किस्में किसानों के लिए उपलब्ध होंगी.

Published: 23 Sep, 2025 | 02:08 PM

वाइन उत्पादन में सबसे आगे देश कौन सा है?

Poll Results

इटली
0%
जर्मनी
0%
फ्रांस
0%
अमेरिका
0%