फर्टिलाइजर सेक्टर को गति देगी भारत और जॉर्डन की दोस्ती, पीएम जाफर हसन से मिले इफको चेयरमैन

जॉर्डन के प्रधानमंत्री ने भारत-जॉर्डन के मजबूत द्विपक्षीय संबंधों की सराहना करते हुए कहा कि कृषि क्षेत्र में सहयोग दोनों देशों की अर्थव्यवस्थाओं को नई दिशा देगा. वहीं, दिलीप संघाणी ने कहा कि इफको और जिफको के संयुक्त प्रयासों से आने वाले समय में उर्वरक उत्पादन में उल्लेखनीय वृद्धि होगी, जिससे दोनों देशों के किसानों को सीधा लाभ मिलेगा.

रिजवान नूर खान
नोएडा | Updated On: 11 Nov, 2025 | 05:17 PM

फर्टिलाइजर सेक्टर को गति देने के लिए भारत और जॉर्डन साथ आए हैं. इफको (IFFCO) के अध्यक्ष दिलीप संघाणी ने जॉर्डन के प्रधानमंत्री एम जाफर हसन से मुलाकात की. उन्होने कहा कि भारत और जॉर्डन के बीच उर्वरक क्षेत्र में सहयोग को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है. वहीं, जॉर्डन के प्रधानमंत्री जाफर हसन ने कहा कि कृषि ओर उर्वरक क्षेत्र में परस्पर सहयोग से दोनों देशों की अर्थव्यवस्थाओं को नई दिशा मिलेंगी. वहीं, दूसरी ओर किसान नेताओं ने खाद उपलब्धता को लेकर दिलीप संघाणी से मुलाकात की.

भारत और जॉर्डन के बीच उर्वरक क्षेत्र में सहयोग को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के तहत, जॉर्डन के प्रधानमंत्री जाफर हसन के साथ इफको (IFFCO) के अध्यक्ष दिलीप संघाणी ने अम्मान स्थित प्रधानमंत्री निवास पर भेंट की. इस सौहार्दपूर्ण मुलाकात के दौरान दोनों पक्षों ने उर्वरक उद्योग के विकास, नवीन तकनीकों के उपयोग, कृषि उत्पादकता में वृद्धि और सतत कृषि को प्रोत्साहन जैसे विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की. 

दोनों देशों की अर्थव्यवस्थाओं को मजबूती मिलेगी – पीएम जाफर हसन

जॉर्डन के प्रधानमंत्री जाफर हसन ने भारतजॉर्डन के मजबूत द्विपक्षीय संबंधों की सराहना करते हुए कहा कि कृषि क्षेत्र में सहयोग दोनों देशों की अर्थव्यवस्थाओं को नई दिशा देगा. वहीं, दिलीप संघाणी ने जॉर्डन सरकार के सहयोग और समर्थन के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इफको और जिफको के संयुक्त प्रयासों से आने वाले समय में उर्वरक उत्पादन में उल्लेखनीय वृद्धि होगी, जिससे दोनों देशों के किसानों को सीधा लाभ मिलेगा. इस अवसर पर जिफको (JIFCO) के अध्यक्ष प्रो. मोहम्मद के थनीबत, इफको के प्रबंध निदेशक केजे पटेल, उप प्रबंध निदेशक श्री राकेश कपूर आदि उपस्थित रहे. 

IFFCO Chairman Dileep Sanghani meets Jordan PM Jaffer Hassan

इफको चेयरमैन और जॉर्डन पीएम के बीच कई मुद्दों पर चर्चा हुई.

खाद स्टॉक को लेकर इफको चेयरमैन से मिले किसान नेता

दूसरी तरफ, खाद की समस्या को लेकर किसान नेताओं ने IFFCO गेस्टहाउस दिल्ली में IFFC0 चेयरमैन दिलीप संघाणी से भेंट की और समस्या दूर करने की अपील की. भारतीय किसान यूनियन मान हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष और एमएसपी कमेटी के सदस्य ठाकुर गुणीप्रकाश, भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक ने दिली संघाणी से मुलाकात की. किसानों ने कहा कि यूरिया और DAP खाद किसान को नहीं मिल रही है.

Farmer leaders met IFFCO chairman regarding fertilizer supply

इफको चेयरमैन से मिलते किसान नेता.

खाद वितरण के लिए राज्यों को निर्देश

किसानों ने इफको चेयरमैन को बताया कि उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब में खाद की कालाबाजारी हो रही है. किसानों ने मांग करते हुए कहा कि राज्य सरकारों को सख्त आदेश जारी किया जाए ताकि किसानों IFFCO खाद उपलब्ध कराई जाए. किसान नेता ने ठाकुर गुणी प्रकाश ने कहा कि चेयरमैन दिलीप संघाणी ने आश्वासन दिया कि किसानों को खाद की कमी नहीं होने दी जाएगी. कालाजारी के खिलाफ सभी राज्यों को निर्देश जारी किया गया है.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 11 Nov, 2025 | 05:13 PM

आम धारणा के अनुसार टमाटर की उत्पत्ति कहां हुई?

Side Banner

आम धारणा के अनुसार टमाटर की उत्पत्ति कहां हुई?